ETV Bharat / state

शाह पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी ने खुद को बताया बेकसूर, सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में हुए पेश - Rahul Gandhi in Sultanpur

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 11:00 AM IST

Updated : Jul 26, 2024, 8:38 PM IST

रायबरेली से सांसद राहुल गांधी शुक्रवार (26 जुलाई) को सुल्तानपुर में (Rahul Gandhi in Sultanpur) एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए. कर्नाटक चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी के मामले में आज सुनवाई हुई.

एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए सांसद राहुल गांधी
एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए सांसद राहुल गांधी (Photo credit: ETV Bharat)
कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी. (Video Credit; ETV Bharat)

सुल्तानपुर : गृहमंत्री अमित शाह पर राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान अभद्र टिप्पणी की थी. इस मामले में आज एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें सांसद राहुल गांधी पेश हुए. राहुल गांधी दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे. वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते सुल्तानपुर पहुंचे. इसके बाद कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया. कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 अगस्त निर्धारित की है.

बीती 2 जुलाई को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई थी, जहां राहुल गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने ये कहते हुए अंतिम मौका मांगा था कि लोकसभा में कार्रवाई के कारण राहुल गांधी आ नहीं सके हैं. एक अंतिम मौका दिया जाए. उन्होंने बजट सत्र का हवाला देते हुए 26 जुलाई की तिथि की मांग की थी. वहीं याचिकाकर्ता भाजपा नेता विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने कोर्ट से कहा था कि राहुल गांधी कई पेशी से कोर्ट पर नहीं आ रहे हैं, ऐसे में उनके विरुद्ध वारंट की कार्रवाई की जाए.

राहुल गांधी ने 20 फरवरी 2024 को अपनी न्याय यात्रा के दौरान सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचकर सरेंडर किया था. कोर्ट ने उन्हें 25-25 हजार के दो बॉन्ड पर जमानत दी थी. इसके बाद पहली तारीख 2 मार्च को लगी थी. इसके बाद 13 मार्च, 22 मार्च, 2 अप्रैल, 12 अप्रैल, 22 अप्रैल, 2 मई, 14 मई, 27 मई, 7 जून, 18 जून और 26 जून और 2 जुलाई की तारीख पड़ी, लेकिन राहुल गांधी नहीं पहुंचे. उनकी ओर से उनके वकील काशी शुक्ला हाजिरी माफी की अर्जी दे रहे हैं. कोर्ट में राहुल गांधी के बयान दर्ज होने हैं.

बता दें कि 8 मई को कर्नाटक के बेंगलुरु में एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. राहुल के बयान से आहत होकर जिले के कोतवाली देहात थाना अंतर्गत हनुमानगंज निवासी भाजपा नेता विजय मिश्रा ने अगस्त 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ एमपी/एमएलए कोर्ट में परिवाद दायर किया था. लंबी प्रक्रिया चलने व पेशी पर नहीं पहुंचने को लेकर विशेष जज ने दिसंबर 2023 को राहुल गांधी के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया था. राहुल गांधी ने 20 फरवरी 2024 को कोर्ट में समर्पण किया, जहां तत्कालीन जज योगेश यादव ने उन्हें 25-25 हजार के दो मुचलके पर जमानत देते हुए 2 मार्च को बयान मुल्ज़िम दर्ज कराने के आदेश दिए थे. बीती 26 जून को कोर्ट ने राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से तलब किया था.

यह भी पढ़ें : अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को समन, 11 जून को रांची एमपीएमएलए कोर्ट में होना होगा पेश - Summons to Rahul Gandhi

यह भी पढ़ें : अमित शाह मानहानि मामले में राहुल गांधी को पेश होने के आदेश, अगली सुनवाई 2 जुलाई को - Amit Shah Defamation Case

केंद्र सरकार पर जमकर बरसे रामगोपाल यादव (video credits ETV Bharat)

राहुल गांधी के बहाने रामगोपाल यादव का केंद्र सरकार पर निशाना

फिरोजाबाद: राहुल गांधी पर चल रहे मानहानि के मुकदमे पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि, सरकार तानाशाह की तरह काम कर रही है. लोगों के मौलिक अधिकार खत्म किए जा रहे हैं. अगर कोई सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत करता है तो उसके खिलाफ मुकदमें दर्ज किए जाते हैं. फिरोजाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान रामगोपाल यादव ने ये बातें कही. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के सुल्तानपुर की कोर्ट में पेश होने के मामले में भी गृहमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि, कानून में जो बदलाव किया गया है. उसका भी उद्देश्य यही है कि, जो सरकार के खिलाफ बोलेगा उसके खिलाफ इन कानून का इस्तेमाल होगा.

यह भी पढ़ें : अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला; सुलतानपुर कोर्ट में कल पेश होंगे राहुल गांधी - Rahul Gandhi

यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी मामले में सपा के पूर्व विधायक इंदल रावत गिरफ्तार, राहुल गांधी को रायबरेली से जिताने में निभाई थी अहम भूमिका - Indal Rawat arrested in fraud case

कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी. (Video Credit; ETV Bharat)

सुल्तानपुर : गृहमंत्री अमित शाह पर राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान अभद्र टिप्पणी की थी. इस मामले में आज एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें सांसद राहुल गांधी पेश हुए. राहुल गांधी दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे. वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते सुल्तानपुर पहुंचे. इसके बाद कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया. कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 अगस्त निर्धारित की है.

बीती 2 जुलाई को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई थी, जहां राहुल गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने ये कहते हुए अंतिम मौका मांगा था कि लोकसभा में कार्रवाई के कारण राहुल गांधी आ नहीं सके हैं. एक अंतिम मौका दिया जाए. उन्होंने बजट सत्र का हवाला देते हुए 26 जुलाई की तिथि की मांग की थी. वहीं याचिकाकर्ता भाजपा नेता विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने कोर्ट से कहा था कि राहुल गांधी कई पेशी से कोर्ट पर नहीं आ रहे हैं, ऐसे में उनके विरुद्ध वारंट की कार्रवाई की जाए.

राहुल गांधी ने 20 फरवरी 2024 को अपनी न्याय यात्रा के दौरान सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचकर सरेंडर किया था. कोर्ट ने उन्हें 25-25 हजार के दो बॉन्ड पर जमानत दी थी. इसके बाद पहली तारीख 2 मार्च को लगी थी. इसके बाद 13 मार्च, 22 मार्च, 2 अप्रैल, 12 अप्रैल, 22 अप्रैल, 2 मई, 14 मई, 27 मई, 7 जून, 18 जून और 26 जून और 2 जुलाई की तारीख पड़ी, लेकिन राहुल गांधी नहीं पहुंचे. उनकी ओर से उनके वकील काशी शुक्ला हाजिरी माफी की अर्जी दे रहे हैं. कोर्ट में राहुल गांधी के बयान दर्ज होने हैं.

बता दें कि 8 मई को कर्नाटक के बेंगलुरु में एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. राहुल के बयान से आहत होकर जिले के कोतवाली देहात थाना अंतर्गत हनुमानगंज निवासी भाजपा नेता विजय मिश्रा ने अगस्त 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ एमपी/एमएलए कोर्ट में परिवाद दायर किया था. लंबी प्रक्रिया चलने व पेशी पर नहीं पहुंचने को लेकर विशेष जज ने दिसंबर 2023 को राहुल गांधी के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया था. राहुल गांधी ने 20 फरवरी 2024 को कोर्ट में समर्पण किया, जहां तत्कालीन जज योगेश यादव ने उन्हें 25-25 हजार के दो मुचलके पर जमानत देते हुए 2 मार्च को बयान मुल्ज़िम दर्ज कराने के आदेश दिए थे. बीती 26 जून को कोर्ट ने राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से तलब किया था.

यह भी पढ़ें : अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को समन, 11 जून को रांची एमपीएमएलए कोर्ट में होना होगा पेश - Summons to Rahul Gandhi

यह भी पढ़ें : अमित शाह मानहानि मामले में राहुल गांधी को पेश होने के आदेश, अगली सुनवाई 2 जुलाई को - Amit Shah Defamation Case

केंद्र सरकार पर जमकर बरसे रामगोपाल यादव (video credits ETV Bharat)

राहुल गांधी के बहाने रामगोपाल यादव का केंद्र सरकार पर निशाना

फिरोजाबाद: राहुल गांधी पर चल रहे मानहानि के मुकदमे पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि, सरकार तानाशाह की तरह काम कर रही है. लोगों के मौलिक अधिकार खत्म किए जा रहे हैं. अगर कोई सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत करता है तो उसके खिलाफ मुकदमें दर्ज किए जाते हैं. फिरोजाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान रामगोपाल यादव ने ये बातें कही. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के सुल्तानपुर की कोर्ट में पेश होने के मामले में भी गृहमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि, कानून में जो बदलाव किया गया है. उसका भी उद्देश्य यही है कि, जो सरकार के खिलाफ बोलेगा उसके खिलाफ इन कानून का इस्तेमाल होगा.

यह भी पढ़ें : अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला; सुलतानपुर कोर्ट में कल पेश होंगे राहुल गांधी - Rahul Gandhi

यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी मामले में सपा के पूर्व विधायक इंदल रावत गिरफ्तार, राहुल गांधी को रायबरेली से जिताने में निभाई थी अहम भूमिका - Indal Rawat arrested in fraud case

Last Updated : Jul 26, 2024, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.