ETV Bharat / state

क्या आज आजादी के दिन कर्मचारियों को मिलेगा डीए का तोहफा ? सुख की सरकार पर टिकी सबकी नजरें - Himachal Employees DA Arrears

Himachal Employees Dearness Allowance Arrear: इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश भर के कर्मचारियों की निगाहें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर टिकीं है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर सुक्खू सरकार कर्मचारियों को डीए का भुगतान कर सकती है. पढ़िए पूरी खबर...

क्या आजादी के दिन कर्मचारियों को मिलेगा डीए का तोहफा
क्या आजादी के दिन कर्मचारियों को मिलेगा डीए का तोहफा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 8:35 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 6:31 AM IST

शिमला: हिमाचल में 15 अगस्त को आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर के निर्वाचन क्षेत्र देहरा में आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह की अध्यक्षता सीएम सुक्खू करेंगे.

देश को आजाद हुए 77 साल हो गए हैं. ऐसे में 15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह देहरा में आयोजित किया गया है. इसके अलावा जिला स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समारोह आयोजित किए गए हैं. जिसके लिए पहले ही मंत्रियों की समारोह की अध्यक्षता करने की ड्यूटी लगाई गई है. इसको लेकर प्रदेश भर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

इस साल स्वतंत्रता दिवस के लिए "विकसित भारत" की थीम रखी गई है. इस थीम का लक्ष्य आजादी के 100 साल पूरे होने पर भारत को विकसित देश बनाना है. प्रदेश में विधानसभा क्षेत्र देहरा में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय स्वतंत्रता समारोह पर लाखों कर्मचारियों की नजरें डीए के तोहफे टिकी हैं.

कर्मचारियों को डीए का इंतजार: हिमाचल में कर्मचारियों की 1 जनवरी 2023 से डीए की तीन किस्तें यानी 12 फीसदी देय है. जिसके लिए प्रदेश के लाखों कर्मचारी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी कर्मचारियों को डीए की किस्त जारी नहीं हुई है. ऐसे कर्मचारियों को 15 अगस्त के दिन सरकार से कम से कम डीए की एक किस्त जारी किए जाने की उम्मीद है. वहीं, सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने नए महीने के पहले ही दिन एक हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया है.

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 15 अगस्त के दिन लाखों कर्मचारियों के लिए डीए की एक किस्त के भुगतान का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन दिक्कत ये भी है कि कर्ज के सहारे चल रही हिमाचल सरकार यदि डीए की चार फीसदी किस्त का ऐलान करती है तो उसके सरकार के खजाने पर 580 करोड़ रुपए सालाना का बोझ आएगा.

हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ के प्रधान संजीव शर्मा ने कहा, "वर्तमान में कर्मचारियों का 12 फीसदी डीए देय हैं. इसको लेकर कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से कम से कम डीए की एक किस्त देने की मांग भी की है. उम्मीद है की आजादी के पर्व पर मुख्यमंत्री डीए की घोषणा कर सकते हैं".

ये भी पढ़ें: 77वां या 78वां ? इस साल कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाएगा भारत, आइये दूर करें आपकी कन्फ्यूजन

शिमला: हिमाचल में 15 अगस्त को आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर के निर्वाचन क्षेत्र देहरा में आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह की अध्यक्षता सीएम सुक्खू करेंगे.

देश को आजाद हुए 77 साल हो गए हैं. ऐसे में 15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह देहरा में आयोजित किया गया है. इसके अलावा जिला स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समारोह आयोजित किए गए हैं. जिसके लिए पहले ही मंत्रियों की समारोह की अध्यक्षता करने की ड्यूटी लगाई गई है. इसको लेकर प्रदेश भर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

इस साल स्वतंत्रता दिवस के लिए "विकसित भारत" की थीम रखी गई है. इस थीम का लक्ष्य आजादी के 100 साल पूरे होने पर भारत को विकसित देश बनाना है. प्रदेश में विधानसभा क्षेत्र देहरा में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय स्वतंत्रता समारोह पर लाखों कर्मचारियों की नजरें डीए के तोहफे टिकी हैं.

कर्मचारियों को डीए का इंतजार: हिमाचल में कर्मचारियों की 1 जनवरी 2023 से डीए की तीन किस्तें यानी 12 फीसदी देय है. जिसके लिए प्रदेश के लाखों कर्मचारी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी कर्मचारियों को डीए की किस्त जारी नहीं हुई है. ऐसे कर्मचारियों को 15 अगस्त के दिन सरकार से कम से कम डीए की एक किस्त जारी किए जाने की उम्मीद है. वहीं, सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने नए महीने के पहले ही दिन एक हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया है.

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 15 अगस्त के दिन लाखों कर्मचारियों के लिए डीए की एक किस्त के भुगतान का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन दिक्कत ये भी है कि कर्ज के सहारे चल रही हिमाचल सरकार यदि डीए की चार फीसदी किस्त का ऐलान करती है तो उसके सरकार के खजाने पर 580 करोड़ रुपए सालाना का बोझ आएगा.

हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ के प्रधान संजीव शर्मा ने कहा, "वर्तमान में कर्मचारियों का 12 फीसदी डीए देय हैं. इसको लेकर कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से कम से कम डीए की एक किस्त देने की मांग भी की है. उम्मीद है की आजादी के पर्व पर मुख्यमंत्री डीए की घोषणा कर सकते हैं".

ये भी पढ़ें: 77वां या 78वां ? इस साल कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाएगा भारत, आइये दूर करें आपकी कन्फ्यूजन

Last Updated : Aug 15, 2024, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.