ETV Bharat / state

सुख सम्मान निधि योजना होल्ड पर, अभी महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500 रुपए, जानें क्या है वजह? - 1500 Rs to Women Yojana

Sukh Samman Nidhi Yojana Form Submission Process Ban: हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत जारी फॉर्म जमा करने की प्रकिया को अभी होल्ड किया गया है. इस बारे में सोमवार देर रात को ही जिला कल्याण अधिकारियों को आदेश जारी हुए हैं.

Sukh Samman Nidhi Yojana Form Submission Process Ban
सुख सम्मान निधि योजना फॉर्म प्रक्रिया पर लगी रोक
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 1:16 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लाखों महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पेंशन के फॉर्म जमा करने के लिए अभी इंतजार करना होगा. प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत जारी फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया को अभी होल्ड किया गया है. इस बारे में सोमवार देर रात को ही जिला कल्याण अधिकारियों को आदेश जारी हुए हैं. जिसके तहत महिलाओं से 1500 रुपए की पेंशन के लिए भरवाए जा रहे फॉर्म की प्रक्रिया पर रोक लगाने को कहा गया है.

1 दिन पहले फॉर्म से हटाए थे CM-इंदिरा गांधी के फोटो

हालांकि एक दिन पहले ही इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के फॉर्म पर लगी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की फोटो को हटाया गया था. देश में 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही हिमाचल में विपक्षी दल भाजपा सुख सम्मान निधि योजना के लिए भरे जा रहे फॉर्म और इसमें लगी सीएम और इंदिरा गांधी की फोटो को लेकर सवाल उठा रही थी.

Sukh Samman Nidhi Yojana Form
सुख सम्मान निधि योजना के फॉर्म

BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत

हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 18 से 59 साल की महिलाओं को 1500 रुपये देने की घोषणा की थी. जिसकी अधिसूचना पिछले सप्ताह जारी की गई थी. उसके बाद से ही इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना सुर्खियों में है. कांग्रेस इस योजना को लागू करने पर अपनी पीठ थपथपा रही है. वहीं, भाजपा इस योजना को महिलाओं के साथ धोखा करार देकर चुनावी स्टंट बता रही है. ऐसे में योजना के तहत महिलाओं से भरवाए जा रहे फॉर्म के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग पहुंच गई है. पार्टी के लीगल सेल ने लिखित शिकायत देकर इस पर रोक लगाने की मांग उठाई है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों की तरह इस बार के लोकसभा चुनावों में प्रदेश की मातृशक्ति को ठगने की कोशिश कर रही है.

जिला कल्याण अधिकारी मंडी समीर मधुकर ने बताया कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत भरे जा रहे फॉर्म की प्रक्रिया को होल्ड करने के आदेश प्राप्त हुए हैं. ये आदेश सोमवार देर रात प्राप्त हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में उपचुनाव बिगाड़ेंगे सियासी समीकरण! लोकसभा चुनाव में सिटिंग MLA पर दांव खेलने से बच रही BJP-कांग्रेस

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लाखों महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पेंशन के फॉर्म जमा करने के लिए अभी इंतजार करना होगा. प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत जारी फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया को अभी होल्ड किया गया है. इस बारे में सोमवार देर रात को ही जिला कल्याण अधिकारियों को आदेश जारी हुए हैं. जिसके तहत महिलाओं से 1500 रुपए की पेंशन के लिए भरवाए जा रहे फॉर्म की प्रक्रिया पर रोक लगाने को कहा गया है.

1 दिन पहले फॉर्म से हटाए थे CM-इंदिरा गांधी के फोटो

हालांकि एक दिन पहले ही इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के फॉर्म पर लगी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की फोटो को हटाया गया था. देश में 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही हिमाचल में विपक्षी दल भाजपा सुख सम्मान निधि योजना के लिए भरे जा रहे फॉर्म और इसमें लगी सीएम और इंदिरा गांधी की फोटो को लेकर सवाल उठा रही थी.

Sukh Samman Nidhi Yojana Form
सुख सम्मान निधि योजना के फॉर्म

BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत

हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 18 से 59 साल की महिलाओं को 1500 रुपये देने की घोषणा की थी. जिसकी अधिसूचना पिछले सप्ताह जारी की गई थी. उसके बाद से ही इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना सुर्खियों में है. कांग्रेस इस योजना को लागू करने पर अपनी पीठ थपथपा रही है. वहीं, भाजपा इस योजना को महिलाओं के साथ धोखा करार देकर चुनावी स्टंट बता रही है. ऐसे में योजना के तहत महिलाओं से भरवाए जा रहे फॉर्म के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग पहुंच गई है. पार्टी के लीगल सेल ने लिखित शिकायत देकर इस पर रोक लगाने की मांग उठाई है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनावों की तरह इस बार के लोकसभा चुनावों में प्रदेश की मातृशक्ति को ठगने की कोशिश कर रही है.

जिला कल्याण अधिकारी मंडी समीर मधुकर ने बताया कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत भरे जा रहे फॉर्म की प्रक्रिया को होल्ड करने के आदेश प्राप्त हुए हैं. ये आदेश सोमवार देर रात प्राप्त हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में उपचुनाव बिगाड़ेंगे सियासी समीकरण! लोकसभा चुनाव में सिटिंग MLA पर दांव खेलने से बच रही BJP-कांग्रेस

Last Updated : Mar 19, 2024, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.