ETV Bharat / state

सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से पत्र लिखकर अरविंद केजरीवाल को दी राजनीतिक चुनौती

Sukesh Chandrashekhar letter: महाठग सुकेश चंद्रशेखर के जेल से पत्र लिखने का सिलसिला जारी है. इस बार सामने आए पत्र में उसने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कह दी है. इतना ही नहीं, इस पत्र में उसने कई आरोप भी लगाए हैं.

Sukesh Chandrashekhar
Sukesh Chandrashekhar
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 29, 2024, 12:24 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में तिहाड़ के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर, अक्सर जेल से लिखे गए पत्रों को लेकर सुर्खियों में रहता है. गुरुवार को उसका एक और पत्र सामने आया है, जिसमें उसने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही है. इसमें सुकेश ने एक फोन नंबर का जिक्र कर सीएम केजरीवाल से पूछा है कि यह नंबर किसका है जवाब दें. उसने लिखा कि पिछले तीन दिनों से इस नंबर से मेरी फैमिली को कॉल किया जा रहा है. पिछले दो महीने से सब कुछ शांत था तो मैं भी हैरान था कि आपकी तरफ से ऑफर या धमकी क्यों नहीं मिल रही है.

सुकेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसे आम आदमी पार्टी की तरफ से कर्नाटक या तमिलनाडु लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया जा रहा है. क्या आप सचमुच यह समझते हैं कि आप यह सब लालच देकर मुझे खरीद लेंगे. मुझे जिस तरह का लॉलीपॉप दे रहे हैं, ऐसा करना छोड़ दें. आप जल्द ही गिरफ्तार होकर तिहाड़ क्लब में शामिल होंगे. आप अपना काउंट डाउन शुरू कर दीजिए, क्योंकि पूरा देश आपके भ्रष्टाचार के बारे में जान चुका है. उसने आगे लिखा है कि मैं पब्लिकली दो बातें आपको बताना चाहता हूं. मैं आपकी धमकी से नहीं डरता और एक बार आप अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरा मुकाबला करें. आपको पता चल जाएगा कि दिल्ली की जनता आपको कितना प्यार करती है. वहीं आपके तिहाड़ जेल पहुंच जाने के बाद आप देखेंगे कि आपकी पूरी टीम कैसे कुत्ते-बिल्ली की तरह आपस में लड़ती है.

यह भी पढ़ें-सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से भेजा जैकलीन फर्नांडीज को वेलेंटाइन डे लेटर, बोला- मैं आपको बहुत...

पत्र में उसने सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के बार-बार समन भेजे जाने का भी जिक्र किया है. उसने लिखा है कि, आप खुद को इतना ही सत्यवादी मानते हैं तो ईडी की जांच में सहयोग क्यों नहीं करते. मैं आपको एक्सपोज करता रहूंगा और और सत्येंद्र जैन सहित आपके अन्य सहयोगियों के खिलाफ सीबीआई को सारे सूबूत दूंगा. पत्र को जय श्री राम लिखकर समाप्त किया गया है.

यह भी पढ़ें-जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ कोर्ट में दायर शिकायत वापस ली

नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में तिहाड़ के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर, अक्सर जेल से लिखे गए पत्रों को लेकर सुर्खियों में रहता है. गुरुवार को उसका एक और पत्र सामने आया है, जिसमें उसने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही है. इसमें सुकेश ने एक फोन नंबर का जिक्र कर सीएम केजरीवाल से पूछा है कि यह नंबर किसका है जवाब दें. उसने लिखा कि पिछले तीन दिनों से इस नंबर से मेरी फैमिली को कॉल किया जा रहा है. पिछले दो महीने से सब कुछ शांत था तो मैं भी हैरान था कि आपकी तरफ से ऑफर या धमकी क्यों नहीं मिल रही है.

सुकेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसे आम आदमी पार्टी की तरफ से कर्नाटक या तमिलनाडु लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया जा रहा है. क्या आप सचमुच यह समझते हैं कि आप यह सब लालच देकर मुझे खरीद लेंगे. मुझे जिस तरह का लॉलीपॉप दे रहे हैं, ऐसा करना छोड़ दें. आप जल्द ही गिरफ्तार होकर तिहाड़ क्लब में शामिल होंगे. आप अपना काउंट डाउन शुरू कर दीजिए, क्योंकि पूरा देश आपके भ्रष्टाचार के बारे में जान चुका है. उसने आगे लिखा है कि मैं पब्लिकली दो बातें आपको बताना चाहता हूं. मैं आपकी धमकी से नहीं डरता और एक बार आप अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरा मुकाबला करें. आपको पता चल जाएगा कि दिल्ली की जनता आपको कितना प्यार करती है. वहीं आपके तिहाड़ जेल पहुंच जाने के बाद आप देखेंगे कि आपकी पूरी टीम कैसे कुत्ते-बिल्ली की तरह आपस में लड़ती है.

यह भी पढ़ें-सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से भेजा जैकलीन फर्नांडीज को वेलेंटाइन डे लेटर, बोला- मैं आपको बहुत...

पत्र में उसने सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के बार-बार समन भेजे जाने का भी जिक्र किया है. उसने लिखा है कि, आप खुद को इतना ही सत्यवादी मानते हैं तो ईडी की जांच में सहयोग क्यों नहीं करते. मैं आपको एक्सपोज करता रहूंगा और और सत्येंद्र जैन सहित आपके अन्य सहयोगियों के खिलाफ सीबीआई को सारे सूबूत दूंगा. पत्र को जय श्री राम लिखकर समाप्त किया गया है.

यह भी पढ़ें-जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ कोर्ट में दायर शिकायत वापस ली

Last Updated : Feb 29, 2024, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.