ETV Bharat / state

अब खाता धारक घर बैठे भी खुलवा सकेंगे अपनी सुकन्याओं के खाते - SSY Scheme

Sukanya Samridhi Yojana, अब खाता धारक घर बैठे भी अपनी सुकन्याओं के खाते खुलवा सकेंगे. भारतीय डाक विभाग जयपुर नगर मंडल की ओर से अच्छी पहल की जा रही है. आप भी जानें...

Sukanya Samridhi Yojana
घर बैठे भी खुलवा सकेंगे अपनी सुकन्याओं के खाते (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 6:10 PM IST

जयपुर. सुकन्या समृद्धि खाता योजना के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवधि को 'सुकन्या समृद्धि महोत्सव वर्ष' के रूप में मनाया जा रहा है. जयपुर नगर मण्डल के प्रवर अधीक्षक मोहन सिंह मीणा ने बताया कि बालिकाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से हमने जयपुर शहर के सभी डाकघरों में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का विशेष अभियान चला रखा है.

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जयपुर शहर में अब तक 90 हजार से ज्यादा खाते हमने खोले हैं. उन्होंने बताया कि हमने 10 वर्ष तक की प्रत्येक बालिका का सुकन्या खाता खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें विभागीय कर्मचारियों, पोस्टमैन साथियों द्वारा प्रत्येक घर, विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में संपर्क किया जा रहा है. साथ ही अभिभावकों को इस योजना में खाते खुलवाने हेतु जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ें : हर महीने चाहिए मोटा पैसा तो पोस्ट ऑफिस की इस धांसू स्कीम में करें निवेश, इनकम की गारंटी - Post Office Monthly Income Scheme

डाक मेले का आयोजन : मीणा ने बताया कि इसके लिए विभाग विभिन्न प्रचार माध्यम जैसे पम्प्लेट, ऑडियो/वीडियो क्लिप, सोशल मीडिया, नुक्कड-नाटक, बैनर आदि के माध्यम से आम जन को जागरूक करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, ताकि एक भी कन्या जयपुर में सुकन्या खाता खुलवाने से छूटने भी न पाए. साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए हम विभिन्न स्थानों पर डाक मेले का भी आयोजन कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त ग्राहक अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क कर भी खाता खुलवा सकते हैं.

जयपुर. सुकन्या समृद्धि खाता योजना के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवधि को 'सुकन्या समृद्धि महोत्सव वर्ष' के रूप में मनाया जा रहा है. जयपुर नगर मण्डल के प्रवर अधीक्षक मोहन सिंह मीणा ने बताया कि बालिकाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से हमने जयपुर शहर के सभी डाकघरों में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का विशेष अभियान चला रखा है.

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जयपुर शहर में अब तक 90 हजार से ज्यादा खाते हमने खोले हैं. उन्होंने बताया कि हमने 10 वर्ष तक की प्रत्येक बालिका का सुकन्या खाता खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें विभागीय कर्मचारियों, पोस्टमैन साथियों द्वारा प्रत्येक घर, विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में संपर्क किया जा रहा है. साथ ही अभिभावकों को इस योजना में खाते खुलवाने हेतु जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ें : हर महीने चाहिए मोटा पैसा तो पोस्ट ऑफिस की इस धांसू स्कीम में करें निवेश, इनकम की गारंटी - Post Office Monthly Income Scheme

डाक मेले का आयोजन : मीणा ने बताया कि इसके लिए विभाग विभिन्न प्रचार माध्यम जैसे पम्प्लेट, ऑडियो/वीडियो क्लिप, सोशल मीडिया, नुक्कड-नाटक, बैनर आदि के माध्यम से आम जन को जागरूक करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, ताकि एक भी कन्या जयपुर में सुकन्या खाता खुलवाने से छूटने भी न पाए. साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए हम विभिन्न स्थानों पर डाक मेले का भी आयोजन कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त ग्राहक अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क कर भी खाता खुलवा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.