पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक हिंदू युवक ने मुस्लिम युवती से शादी कर इस्लाम धर्म अपना लिया था. बुधवार को पत्नी से विवाद के बाद उसने आत्महत्या कर ली. ससुराल वाले उसे दफनाने ले जा रहे थे, तभी युवक के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में युवक के परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से उसका अंतिम संस्कार किया गया.
क्या है मामला: मृतक की पहचान के. हाट थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय आजाद कुमार झा के रूप में हुई है. साल 2008 में एक मुस्लिम लड़की से शादी करने के बाद आजाद झा ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम मो. आजाद आलम कर लिया. उसके तीन बच्चे भी हुए. बुधवार देर शाम आजाद अपने कमरे में फंदे से झूलता पाया गया. पत्नी ने शव देखा. उसके चीखने की आवाज सुनकर बच्चे पहुंचे. आजाद को नीचे उतारा गया. फंदा खोला गया, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
युवक के घरवाले थे नाराजः मृतक की पत्नी ने बताया कि साल 2008 में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. बाद में दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली. शादी के बाद मुझे अपने घर ले गया, मगर उनके घर वालों ने ये रिश्ता कबूल करने से इनकार कर दिया. उसके बाद आजाद ने अपना धर्म परिवर्तन करा लिया. और वो ससुराल में ही रहने लगा. कुछ सालों तक सबकुछ ठीक रहा. इसके बाद उसे शराब पीने की बुरी लत लग गई. वो अपने घरवालों से मदद चाहता था. मगर वे इसे लेकर तैयार नहीं थे.
दफनाने की जतायी थी इच्छाः आजाद की पत्नी ने बताया कि, ''कुछ साल पहले उसने मां से बातचीत के बाद जहर खा लिया था. उस समय किसी तरह बचा लिया गया था. कल वो शराब पीकर घर लौटा, इस पर उससे कहासुनी हुई थी. जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.'' पत्नी ने बताया कि आजाद ने अपने बेटे मो आफताब से बातों ही बातों में इच्छा जताई थी कि मुस्लिम रीति रिवाज से ही उसका अंतिम संस्कार किया जाए. इसलिए जनाजा सजाकर कब्रगाह ले जा रहे थे.
क्या कहते हैं युवक के परिजनः मामले की जानकारी देते हुए मृतक की मां ने बताया कि, ''कल देर दोपहर ही आजाद से बात हुई थी. उसने मिलने की इच्छा जताई थी. वो बेटे का इंतजार कर रही थी कि देर शाम घर वालों को बेटे के सुसाइड करने की बात मालूम चली. ना तो लड़की और न ही उसके घरवालों ने उन्हें इस बात की भनक तक लगने दी. जब उनलोगों का मालूम हुआ कि शव का मुस्लिम रीति रिवाज से दफनाने ले जाया जा रहा है तो के. हाट थाना को इसकी सूचना दी.''
इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में अधेड़ ने की आत्महत्या, लंबे समय से बीमार पत्नी की कर रहा था देखभाल - Suicide in Purnea