ETV Bharat / state

साथ जीना नहीं हुआ नसीब, तो कानपुर में प्रेमी युगल ने किया सुसाइड - Love Couple Commits Suicide - LOVE COUPLE COMMITS SUICIDE

कानपुर में प्रेमी युगल ने आत्महत्या (Love Couple Commits Suicide) कर ली. पुलिस के अनुसार वैवाहिक समारोह में शामिल होने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए थे. सुबह उनकी मौत की सूचना मिली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 5:57 PM IST

कानपुर में प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की

कानपुर : यूपी के कानपुर में मंगलवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां रेउना थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमी और प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए. इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के अनुसार शहर के आउटर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक (21) का गांव के ही रहने वाली युवती के साथ पीछे कुछ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अक्सर दोनों एक दूसरे से मिला भी करते थे. बताया जा रहा है कि सोमवार को गांव के ही एक निजी कार्यक्रम में दोनों एक साथ मिले. वहां पर दोनों के बीच बातचीत भी हुई और खाना खाया.

इसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए. वहां पर देर रात दोनों की ही मौत हो गई. मंगलवार सुबह परिजनों को उनके शव मिले. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि रेउना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले युवक और युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची थी.

फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : IIT कानपुर में पीएचडी छात्रा ने किया सुसाइड, दो महीने में तीन छात्र दे चुके हैं जान

यह भी पढ़ें : परेशान मां ने पहले बेटी को लगाई फांसी, फिर खुद फंदे से झूल गई

कानपुर में प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की

कानपुर : यूपी के कानपुर में मंगलवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां रेउना थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमी और प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए. इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के अनुसार शहर के आउटर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक (21) का गांव के ही रहने वाली युवती के साथ पीछे कुछ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अक्सर दोनों एक दूसरे से मिला भी करते थे. बताया जा रहा है कि सोमवार को गांव के ही एक निजी कार्यक्रम में दोनों एक साथ मिले. वहां पर दोनों के बीच बातचीत भी हुई और खाना खाया.

इसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए. वहां पर देर रात दोनों की ही मौत हो गई. मंगलवार सुबह परिजनों को उनके शव मिले. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि रेउना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले युवक और युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची थी.

फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : IIT कानपुर में पीएचडी छात्रा ने किया सुसाइड, दो महीने में तीन छात्र दे चुके हैं जान

यह भी पढ़ें : परेशान मां ने पहले बेटी को लगाई फांसी, फिर खुद फंदे से झूल गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.