संभल: जिले के असमोली थाना इलाके में रविवार रात शुगर मिल के नजदीक गन्ना किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. गन्ना किसान की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पूरा मामला रविवार शाम तकरीबन 4 बजे के आसपास का है. जहां असमोली थाना इलाके में शुगर मिल के निकट सड़क किनारे बनी झोपड़ी में पुलिस को खून से लथपथ एक किसान का शव मिलने की सूचना मिली. इसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. गन्ना किसान की हत्या की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
इसे भी पढ़े-युवक को साथ ले गए फिर जमकर पी शराब, विवाद होने पर गला दबाकर मार डाला, नदी में फेंका शव
एसपी कुलदीप सिंह गुनावत और एएसपी श्रीश चंद्र मौके पर पहुंच गए. एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मृतक की पहचान थाना असमोली के गांव बिलालपत निवासी 23 वर्षीय मेहंदी हसन के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि मृतक की हत्या गोली मारकर की गई है. संभवत मृतक को दो गोली मारी गई है. फिलहाल, मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उधर मृतक के भाई जमील ने बताया कि उसका भाई बीती रात शुगर मिल में गन्ना डालने आया था. लेकिन, शाम तक घर नहीं पहुंचा. इस बीच किसी ने जानकारी दी कि उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गन्ना किसान की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है तो, वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं, कि आखिर मेहंदी हसन की हत्या किसने और क्यों की है. वहीं, पुलिस भी पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
यह भी पढ़े-मां बेटे के लिए प्रॉपर्टी में मांग रही थी हिस्सा, इसलिए प्रेमी ने दो नाबालिगों से करवा दी हत्या