ETV Bharat / state

सुधीर शर्मा का कांग्रेस पर तीखा व्यंग, कहा- विकास किया होता तो समय पर मिलता धर्मशाला से प्रत्याशी - Sudhir Sharma Targets Congress - SUDHIR SHARMA TARGETS CONGRESS

Himachal By Election 2024: धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता झूठी बयानबाजी करके जनता को गुमराह कर रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन अब तक कांग्रेस को धर्मशाला उपचुनाव में उतारने के लिए कोई प्रत्याशी नहीं मिला है.

Sudhir Sharma Targets Congress
सुधीर शर्मा का प्रदेश सरकार पर तंज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 10:02 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. कांग्रेस से बागी हुए 6 नेताओं को भाजपा ने उपचुनाव के लिए टिकट दिया है. जिसके बाद से बागी नेताओं पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार जमकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है. इसी कड़ी में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोला है. सुधीर शर्मा ने कहा कि चुनावों में हमेशा हार जीत की चाबी जनता के हाथ में होती है, लेकिन कांग्रेस के नेता सत्ता के नशे में मदहोश होकर लोगों को बहका रहे हैं.

धर्मशाला में प्रत्याशी न घोषित करने पर साधा निशाना

सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता धर्मशाला के विकास का विजन जनता के सामने रखने में नाकाम हो रहे हैं, लेकिन हाईकमान को खुश करने के लिए झूठी बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. सुधीर शर्मा ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस को धर्मशाला से चुनावों में उतारने के लिए कोई नेता नहीं मिल रहा है. लोकसभा के लिए तो संसदीय क्षेत्र से बाहर से एक नेता को लाकर मैदान में उतार दिया है, लेकिन धर्मशाला में अभी कांग्रेस की तलाश जारी है.

कांग्रेस पर सुधीर शर्मा का तंज

भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि नामांकन के आखिरी दिन तक कांग्रेस कोई न कोई प्रत्याशी तय कर देगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में धर्मशाला के विकास को रोकने के सिवाय कोई काम नहीं किया. अगर विकास किया होता तो आज चुनावी मैदान में उतारने के लिए नेताओं की तलाश न करनी पड़ती. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने बावजूद प्रत्याशी न मिलना बड़ी हैरानी की बात है. इससे साफ हो गया है कि जिस पार्टी के पास चुनाव में उतारने के लिए कोई लीडर ही नहीं है वो धर्मशाला के विकास को कैसे गति दे पाएंगे. विधानसभा हलके की जनता भी अब इस बात को भली भांति समझ चुकी है. इसीलिए लोग भाजपा को भरपूर समर्थन दे रहे हैं.

'बयानबाजी से नहीं विकास करवाने से बढ़ता है जनाधार'

आए दिन सोशल मीडिया पर बयानबाजी करने वाले कांग्रेस नेताओं को सुधीर शर्मा ने नसीहत दी है कि जनाधार झूठी बयानबाजी से नहीं बल्कि क्षेत्र का विकास करवाने से बढ़ता है. इसलिए कांग्रेस नेताओं को जनता को यह बताना चाहिए कि धर्मशाला में सीयू कैंपस का निर्माण क्यों शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान धर्मशाला की जनता कांग्रेस से यह जानने को आतुर है.

ये भी पढे़ं: पैसे के बल BJP हथियाना चाहती है सत्ता की कुर्सी, ये लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है: CM सुक्खू

ये भी पढे़ं: प्रदेश की संपदा को नहीं देंगे लूटने, हिस्सादारी नहीं बढ़ाई तो सुन्नी और लूहरी जल विद्युत परियोजनाओं को किया जाएगा टेकओवर: सीएम सुक्खू

ये भी पढे़ं: "विधानसभा चुनाव में हिमाचल में गलती हो गई, अब कांग्रेसी वोट मांगने आएं तो घुसने मत दो"

ये भी पढ़ें: "जनता को सोचना होगा उन्हें स्थायी नेतृत्व चाहिए या कुछ महीने रहने वाली अभिनेत्री", कंगना पर विक्रमादित्य का निशाना

ये भी पढे़ं: मैसेंजर ग्रुप में देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने का मामला, पुलिस ने तीन आरोपी को हिरासत में लिया

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. कांग्रेस से बागी हुए 6 नेताओं को भाजपा ने उपचुनाव के लिए टिकट दिया है. जिसके बाद से बागी नेताओं पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार जमकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है. इसी कड़ी में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोला है. सुधीर शर्मा ने कहा कि चुनावों में हमेशा हार जीत की चाबी जनता के हाथ में होती है, लेकिन कांग्रेस के नेता सत्ता के नशे में मदहोश होकर लोगों को बहका रहे हैं.

धर्मशाला में प्रत्याशी न घोषित करने पर साधा निशाना

सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता धर्मशाला के विकास का विजन जनता के सामने रखने में नाकाम हो रहे हैं, लेकिन हाईकमान को खुश करने के लिए झूठी बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. सुधीर शर्मा ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस को धर्मशाला से चुनावों में उतारने के लिए कोई नेता नहीं मिल रहा है. लोकसभा के लिए तो संसदीय क्षेत्र से बाहर से एक नेता को लाकर मैदान में उतार दिया है, लेकिन धर्मशाला में अभी कांग्रेस की तलाश जारी है.

कांग्रेस पर सुधीर शर्मा का तंज

भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि नामांकन के आखिरी दिन तक कांग्रेस कोई न कोई प्रत्याशी तय कर देगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में धर्मशाला के विकास को रोकने के सिवाय कोई काम नहीं किया. अगर विकास किया होता तो आज चुनावी मैदान में उतारने के लिए नेताओं की तलाश न करनी पड़ती. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने बावजूद प्रत्याशी न मिलना बड़ी हैरानी की बात है. इससे साफ हो गया है कि जिस पार्टी के पास चुनाव में उतारने के लिए कोई लीडर ही नहीं है वो धर्मशाला के विकास को कैसे गति दे पाएंगे. विधानसभा हलके की जनता भी अब इस बात को भली भांति समझ चुकी है. इसीलिए लोग भाजपा को भरपूर समर्थन दे रहे हैं.

'बयानबाजी से नहीं विकास करवाने से बढ़ता है जनाधार'

आए दिन सोशल मीडिया पर बयानबाजी करने वाले कांग्रेस नेताओं को सुधीर शर्मा ने नसीहत दी है कि जनाधार झूठी बयानबाजी से नहीं बल्कि क्षेत्र का विकास करवाने से बढ़ता है. इसलिए कांग्रेस नेताओं को जनता को यह बताना चाहिए कि धर्मशाला में सीयू कैंपस का निर्माण क्यों शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान धर्मशाला की जनता कांग्रेस से यह जानने को आतुर है.

ये भी पढे़ं: पैसे के बल BJP हथियाना चाहती है सत्ता की कुर्सी, ये लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है: CM सुक्खू

ये भी पढे़ं: प्रदेश की संपदा को नहीं देंगे लूटने, हिस्सादारी नहीं बढ़ाई तो सुन्नी और लूहरी जल विद्युत परियोजनाओं को किया जाएगा टेकओवर: सीएम सुक्खू

ये भी पढे़ं: "विधानसभा चुनाव में हिमाचल में गलती हो गई, अब कांग्रेसी वोट मांगने आएं तो घुसने मत दो"

ये भी पढ़ें: "जनता को सोचना होगा उन्हें स्थायी नेतृत्व चाहिए या कुछ महीने रहने वाली अभिनेत्री", कंगना पर विक्रमादित्य का निशाना

ये भी पढे़ं: मैसेंजर ग्रुप में देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने का मामला, पुलिस ने तीन आरोपी को हिरासत में लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.