ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा को मिली गिरफ्तार करने की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला - sudhir sharma arrest threat

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 6:42 PM IST

फोन कॉल पर धर्मशाला से बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा को अनजान शख्स ने गिरफ्तार करने की धमकी दे डाली. अनजान शख्स ने खुद को मुंबई पुलिस का एएसआई बताते हुए उन्हें कई बार फोन पर धमकाया. विधायक ने इस मामले में एसपी कांगड़ा को शिकायत सौंपी है.

सुधीर शर्मा की ओर से सौंपी गई शिकायत
सुधीर शर्मा की ओर से सौंपी गई शिकायत (ETV BHARAT)

धर्मशाला:भाजपा नेता व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा को फोन पर एक अनजान शख्स ने उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दे डाली. सुधीर शर्मा को फोन करने वाले शख्स ने खुद को मुंबई पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताकर धमकाने और डराने का प्रयास किया. इस पर धर्मशाला से विधयक सुधीर शर्मा ने एसपी कांगड़ा को उक्त व्यक्ति की डिटेल सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है. शिकायत पत्र में सुधीर शर्मा ने कहा है कि फोन करने वाला व्यक्ति अपना नाम हेमराज कोली और मुंबई पुलिस का सब इंस्पेक्टर बता रहा है.

उक्त व्यक्ति ने सुधीर शर्मा को यह कहकर धमकाया कि आपके खिलाफ 17 एफआईआर हुई हैं. शातिर यहीं नहीं रुका, उसने सुधीर शर्मा से यह भी कहा कि वह हर घंटे बाद बताएं कि वह क्या कर रहे हैं. फोन करने वाले कथित एसआई ने सुधीर शर्मा से उनकी लोकेशन तक मांग ली और यह कहकर भी धमकाया कि अगर उसकी बात न मानी, तो मुंबई पुलिस उनके सारे नंबर बंद कर देगी और उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.

सुधीर शर्मा ने एसपी को सौंपी शिकायत

विधायक सुधीर शर्मा ने शिकायत पत्र सौंपने के बाद बयान में कहा कि, 'जिस नंबर से फोन आ रहे हैं, वह ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानते हैं यह नंबर उनकी लिस्ट में भी नहीं है. सुधीर शर्मा ने कहा कि यह उनकी छवि को खराब करने का प्रयास है. पिछले चार-पांच माह में यह ऐसा तीसरा घटनाक्रम है. इससे पहले रक्कड़ में उनके मकान की ड्रोन से निगरानी की गई, उसके बाद चुनावों के समय धमकियां दी गई. अब मुंबई से इस तरह के मैसेज और फोन आने से उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है.'

इस व्यक्ति पर सुधीर शर्मा को धमकाने के आरोप
इस व्यक्ति पर सुधीर शर्मा को धमकाने के आरोप (ETV BHARAT)

सुधीर शर्मा ने कहा कि, 'बड़े दुख की बात है कि अभी तक एक भी मामले में पड़ताल सही से नहीं हो पाई है. वह ऐसी किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं पहले भी उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. ऐसी ताकतें कभी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगी. वह जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं और अपना काम करते रहेंगे.'

ये भी पढ़ें: "हिमाचल सचिवालय में बंद कर देंगे सारी सेवाएं, मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों को नहीं मिलेगा कोई पानी पिलाने वाला"

धर्मशाला:भाजपा नेता व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा को फोन पर एक अनजान शख्स ने उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दे डाली. सुधीर शर्मा को फोन करने वाले शख्स ने खुद को मुंबई पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताकर धमकाने और डराने का प्रयास किया. इस पर धर्मशाला से विधयक सुधीर शर्मा ने एसपी कांगड़ा को उक्त व्यक्ति की डिटेल सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है. शिकायत पत्र में सुधीर शर्मा ने कहा है कि फोन करने वाला व्यक्ति अपना नाम हेमराज कोली और मुंबई पुलिस का सब इंस्पेक्टर बता रहा है.

उक्त व्यक्ति ने सुधीर शर्मा को यह कहकर धमकाया कि आपके खिलाफ 17 एफआईआर हुई हैं. शातिर यहीं नहीं रुका, उसने सुधीर शर्मा से यह भी कहा कि वह हर घंटे बाद बताएं कि वह क्या कर रहे हैं. फोन करने वाले कथित एसआई ने सुधीर शर्मा से उनकी लोकेशन तक मांग ली और यह कहकर भी धमकाया कि अगर उसकी बात न मानी, तो मुंबई पुलिस उनके सारे नंबर बंद कर देगी और उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.

सुधीर शर्मा ने एसपी को सौंपी शिकायत

विधायक सुधीर शर्मा ने शिकायत पत्र सौंपने के बाद बयान में कहा कि, 'जिस नंबर से फोन आ रहे हैं, वह ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानते हैं यह नंबर उनकी लिस्ट में भी नहीं है. सुधीर शर्मा ने कहा कि यह उनकी छवि को खराब करने का प्रयास है. पिछले चार-पांच माह में यह ऐसा तीसरा घटनाक्रम है. इससे पहले रक्कड़ में उनके मकान की ड्रोन से निगरानी की गई, उसके बाद चुनावों के समय धमकियां दी गई. अब मुंबई से इस तरह के मैसेज और फोन आने से उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है.'

इस व्यक्ति पर सुधीर शर्मा को धमकाने के आरोप
इस व्यक्ति पर सुधीर शर्मा को धमकाने के आरोप (ETV BHARAT)

सुधीर शर्मा ने कहा कि, 'बड़े दुख की बात है कि अभी तक एक भी मामले में पड़ताल सही से नहीं हो पाई है. वह ऐसी किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं पहले भी उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. ऐसी ताकतें कभी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगी. वह जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं और अपना काम करते रहेंगे.'

ये भी पढ़ें: "हिमाचल सचिवालय में बंद कर देंगे सारी सेवाएं, मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों को नहीं मिलेगा कोई पानी पिलाने वाला"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.