पलामू: आजसू पार्टी सुप्रीमों सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने रविवार को हुसैनाबाद के टाउन हॉल में आयोजित पार्टी के चूल्हा प्रमुखों को संबोधित किया. जहां आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को हुसैनाबाद पहुंचने पर पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने उन्हें मुकुट और माला पहनाकर स्वागत किया. सुदेश महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश में ठोस विचार की राजनीति को लाना है. इसके लिए आजसू पार्टी यहां की जल, जंगल व जमीन की रक्षा करती आ रही है और आगे भी करने के लिए तैयार है. सभी को एकता के साथ राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है.
राजनीतिक पार्टियां सिर्फ वोट लेना जानती: सुदेश महतो
टॉउन हाल में आयोजित हुसैनाबाद विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद के समुचित विकास के लिए बदलाव जरूरी है. इसके लिए हम सभी को गांव-गांव में आजसू की नीति सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है. पार्टी कार्यकर्ता लोगों की समस्याओं को सुने और उसे अपने पास रखें. इन सभी समस्याओं का समाधान समय पर किया जाएगा. साथ ही उन्होंने प्रदेश की हेमंत सरकार पर जमकर हमला भी बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है. युवा रोजगार की तलाश में पलायन करने पर मजबूर हैं. यहां की राजनीतिक पार्टियां सिर्फ वोट लेना जानती है. प्रदेश के इस निक्कमी व भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अब इस सरकार की विदाई का वक्त आ गया है.
चूल्हा सम्मेलन में लोगों को दिलाई गई शपथ
वहीं, पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि झारखंड की सरकार सिर्फ बेचने का काम कर रही है. जल, जंगल, जमीन सभी को बेच रहा है. दिन में झूठ और रात को लूट सरकार की उपलब्धि है, जिसे आजसू पार्टी उखाड़ फेंकने का काम करेगी. हुसैनाबाद में परिवर्तन की लहर बहना शुरू हो गई है. यहां की जनता बदलाव चाहती है. पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि आप सभी के सहयोग से हुसैनाबाद भ्रष्टाचार मुक्त होगा. वह चुनाव जीत कर फ्री बालू और भ्रष्टाचार मुक्त हुसैनाबाद बनाने का काम करेंगे.
राज्य में आगामी सरकार में आजसू मुख्य भूमिका में होगा. समस्याओं का युद्ध स्तर पर समाधान किया जाएगा. बता दें कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी और संचालन दीपक कुमार ने किया. वहीं, मौके पर सुदेश महतो ने सभी को शपथ दिलाई. रोहित महतो, शंकर विश्वकर्मा, संजय रंजन सिंह, गुप्तेश्वर ठाकुर, मशीर खान, पवन सिंह, बबलू गुप्ता, अक्षय मेहता, मुकेश मेहता, दिनेश मेहता, विकेश शुक्ला, इम्तेयाज नजमी, विंदु मौर्या समेत हजारों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: लोगों की भावनाओं के साथ खेलती रही सरकार, पांच वर्षों में एहसास तक नहीं- सुदेश महतो
ये भी पढ़ें: लातेहार में मछली लदे वाहन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत