जालौन/कौशांबी/फतेहपुरः माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिसमें जालौन की तीन छात्राओं ने हाईस्कूल में टॉप फाइव में जगह बनाई है. उरई के बघौरा स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज की दीपांशी सिंह सेंगर तीसरा, इशिका सिंह चौथा और चाहत पटेल ने पांचवां स्थान हासिल किया है. किसान की बृजेंद्र सिंह की बेटी दीपांशी सेंगर को में मैथ्स में 100 अंक मिले हैं. दीपांशी बड़े होकर इंजीनियर बनना चाहती है. छात्रा दीपांशी सिंह सेंगर ने 600 में 588 अंक हासिल कर 98% अंकों के साथ पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है
महिला किसान की बेटी ने लहराया परचमः वहीं, कौशाम्बी में एक बेटी के सिर से दस साल पहले पिता का साया उठ गया तो मां ने बेटी को बढ़ाया. बेटी ने मां का मान रखते हुए मेहनत और लगन से खूब पढ़ाई की और प्रदेश की मेरिट सूची में 9वां स्थान हासिल किया है. मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवार गांव के रहने वाले गौकरन सिंह की मौत 2014 में हो गई थी. पति की मौत के बाद रेखा सिंह को अपनी चार बेटियों की चिंता सताने लगी. इसके बाद रेखा सिंह ने खेती किसानी कर बेटियों को पढ़ना शुरू किया. रेखा सिंह की दूसरे नंबर की बेटी सलोनी सिंह रियाज इंटर मीडिएट कालेज उखैया खास से में पढ़ाई कर हाई स्कूल में 96.20% लाकर प्रदेश लिस्ट में 9वां स्थान हासिल किया है. सलोनी सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापकों और अपनी मां को दिया है.
फतेहपुर में सैनिक और मजदूर की बेटी ने टॉप 5 में बनाई जगहः इसी तरह फतेहपुर की दो बेटियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप फाइव में जगह बनाई है. मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित सुखनन्दन सुखरानी इंटर कॉलेज में पढ़ रही सैनिक की बेटी दीपिका सोनकर ने 10वीं में प्रदेश में 590 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. दीपिका भी सैनिक पिता की तरह देश सेवा का जज्बा रखती है. बेटी की सफलता पर बीएसएफ के जवान पिता सूर्य कुमार सोनकर और मां गोमती देवी की खुशी का ठिकाना नहीं है. पिता ने बताया कि ग्रामीण परिवेश से आने के बाद बेटी ने जी तोड़ मेहनत करके ग्रामीण इलाकों की बेटियों को प्रोत्साहित किया है. वहीं, इसी स्कूल में पढ़ने वाली मजदूर की बेटी आंक्षा विश्वकर्मा ने 12वीं में प्रदेश में 487 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. आंक्षा आईआईटी के जरिए कंम्पयूटर साइंस में अपना करियर बनाना चाहती है. बेटी की सफलता पर मजदूर पिता बसंत विश्वकर्मा और मां गुड़िया देवी की खुशी का ठिकाना नहीं है.
सिद्धार्थनगर की बेटी ने भी दूसरा स्थान हासिल कर बढ़ाया मानः सिद्धार्थनगर की बेटी ने भी यूपी बोर्ड परीक्षा के बारहवीं में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. बांसी कस्बे में स्थित सरदार पटेल राष्ट्रीय इंटर कालेज की छात्रा चार्ली गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. चार्ली गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय टीचर और परिवार को दिया है. प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने के बाद स्कूल में चार्ली गुप्ता का स्वागत और सम्मान किया गया.
इसे भी पढ़ें-सबसे कम समय में यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित करने का बना रिकॉर्ड, 12 दिन में परीक्षा और 12 दिन में परिणाम