ETV Bharat / state

सक्सेस स्टोरी: डीएसपी की पत्नी की कहानी, हाउस वाइफ से रैंप तक का सफर, अब बनीं मिसेज इंडिया क्लासिक - Mrs India Classic 2024 award - MRS INDIA CLASSIC 2024 AWARD

छत्तीसगढ़ के डीएसपी की पत्नी गीत सोन ने मिसेज इंडिया क्लासिक 2024 का खिताब जीता है. गीत ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार को दिया है.

Geet won Mrs India Classic 2024 award
गीत ने जीता मिसेज इंडिया क्लासिक का खिताब
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 24, 2024, 8:49 PM IST

गीत का शानदार सफर

दुर्ग: छत्तीसगढ़ की गीत सोन मिसेज इंडिया बनीं हैं. जयपुर में आयोजित मिसेज इंडिया क्लासिक 2024 में सभी महिलाओं को पछाड़ते हुए उन्होंने जीत हासिल की. इस दौरान जूरी ने उन्हें मिसेज इंडिया क्लासिक के खिताब से नवाजा. इस जीत के बाद गीत ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी और परिवारवालों का शुक्रिया अदा किया.

हजारों महिलाओं ने लिया था हिस्सा: बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से हजारों महिलाओं ने हिस्सा लिया था. इसमें फाइनल राउंड में 20 महिलाएं पहुंची थी. इनमें गीत सोन विजेता बनीं. प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागियों ने 2 माह की ऑनलाइन ट्रेनिंग की. इसके बाद जयपुर में भी उन्होंने प्रैक्टिस किया. गीत ने अपनी जीत का श्रेय ग्लैमानंद की पूरी टीम को और अपनी कड़ी मेहनत को दिया. गीत ने साबित कर दिया कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं. गीत ने बताया कि वो आगे चलकर महिलाओं के उत्थान के लिए काम करना चाहती हैं. गीत के पति विशाल सोन छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में डीएसपी हैं. वर्तमान में विशाल नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में अपनी सेवा दे रहे हैं.

जूरी को पसंद आया गीत का जवाब: ग्रैंड फिनाले में नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में गीत ने एक स्त्री के सक्षम रूप को प्रदर्शित किया था. इसके बाद इवनिंग गाउन वॉक और प्रश्न उत्तर राउंड में गीत से पूछा गया था कि आप जब फेल होते हैं, तब आपके मन में क्या विचार आता है? इसके जवाब में गीत ने कहा कि, वो आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगी और अपने सपनों को साकार करेंगी. उनका जवाब जूरी सहित ऑडियंस को बेहद पसंद आया. अब गीत जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

Nagpanchami In Bilaspur: बिलासपुर में नागपंचमी पर दंगल, महिलाओं ने भी लिया हिस्सा
ऑल इंडिया अंडर 16 वुमेन हॉकी चैंपियनशिप, छत्तीसगढ़ ने ओडिशा को हराकर जीता खिताब, राजनांदगांव में जश्न
Miss Earth India 2023 : राजस्थान की प्रियन सेन ने जीता मिस अर्थ इंडिया का खिताब, मां ने कही ये बात

गीत का शानदार सफर

दुर्ग: छत्तीसगढ़ की गीत सोन मिसेज इंडिया बनीं हैं. जयपुर में आयोजित मिसेज इंडिया क्लासिक 2024 में सभी महिलाओं को पछाड़ते हुए उन्होंने जीत हासिल की. इस दौरान जूरी ने उन्हें मिसेज इंडिया क्लासिक के खिताब से नवाजा. इस जीत के बाद गीत ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी और परिवारवालों का शुक्रिया अदा किया.

हजारों महिलाओं ने लिया था हिस्सा: बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से हजारों महिलाओं ने हिस्सा लिया था. इसमें फाइनल राउंड में 20 महिलाएं पहुंची थी. इनमें गीत सोन विजेता बनीं. प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागियों ने 2 माह की ऑनलाइन ट्रेनिंग की. इसके बाद जयपुर में भी उन्होंने प्रैक्टिस किया. गीत ने अपनी जीत का श्रेय ग्लैमानंद की पूरी टीम को और अपनी कड़ी मेहनत को दिया. गीत ने साबित कर दिया कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं. गीत ने बताया कि वो आगे चलकर महिलाओं के उत्थान के लिए काम करना चाहती हैं. गीत के पति विशाल सोन छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में डीएसपी हैं. वर्तमान में विशाल नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में अपनी सेवा दे रहे हैं.

जूरी को पसंद आया गीत का जवाब: ग्रैंड फिनाले में नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में गीत ने एक स्त्री के सक्षम रूप को प्रदर्शित किया था. इसके बाद इवनिंग गाउन वॉक और प्रश्न उत्तर राउंड में गीत से पूछा गया था कि आप जब फेल होते हैं, तब आपके मन में क्या विचार आता है? इसके जवाब में गीत ने कहा कि, वो आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगी और अपने सपनों को साकार करेंगी. उनका जवाब जूरी सहित ऑडियंस को बेहद पसंद आया. अब गीत जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

Nagpanchami In Bilaspur: बिलासपुर में नागपंचमी पर दंगल, महिलाओं ने भी लिया हिस्सा
ऑल इंडिया अंडर 16 वुमेन हॉकी चैंपियनशिप, छत्तीसगढ़ ने ओडिशा को हराकर जीता खिताब, राजनांदगांव में जश्न
Miss Earth India 2023 : राजस्थान की प्रियन सेन ने जीता मिस अर्थ इंडिया का खिताब, मां ने कही ये बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.