ETV Bharat / state

बेतहाशा गर्मी से 28 फीसदी बढ़ी बिजली की खपत, अपग्रेड किये जा रहे उपकेंद्र, हेल्पलाइन नंबर जारी - electricity consumption Increased - ELECTRICITY CONSUMPTION INCREASED

बेतहाशा गर्मी बढ़ने के बाद बिजली की खपत 28 फीसदी बढ़ गई है. जिसके कारण विद्युत विभाग अपने सभी उपकेंद्रों को अपग्रेड कर रहा है. इसके साथ ही बिजली घरों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

Etv Bharat
बेतहाशा गर्मी से 28 फीसदी बढ़ी बिजली की खपत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 16, 2024, 6:11 PM IST

हल्द्वानी: एक तरफ चिलचिलाती गर्मी और दूसरी और बढ़ती बिजली की मांग को लेकर आखिरकार ऊर्जा निगम ने शहर के तीन उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि कर उन्हें अपग्रेड कर दिया है. उसके बावजूद भी शहर में बिजली के लगातार कटौती हो रही है. बिजली की कटौती लोगों के लिए मुसीबत बन रही है. ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया बिजली की खपत को देखते हुए विद्युत विभाग अपने सभी उपकेंद्रों को अपग्रेड कर रहा है.

नगर और ग्रामीण खंड के तीन उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि करने का काम पूरा कर लिया गया है. 132 केवी उपकेंद्र काठगोदाम में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता 10 एमवीए से बढ़ाकर 12.5 एमवीए कर दिया गया है. जिससे विद्युत आपूर्ति पहले से बेहतर होगी. वहीं कमलुवागांजा में एक अतिरिक्त 12.5 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है, जबकि केडी चौराहा, फूलचौड़ और टीपी नगर में स्थापित 12.5 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर को भी अपग्रेड कर दिया गया है. उन्होंने बताया लगातार बिजली की खपत बढ़ा रही है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 28 प्रतिशत बिजली की मांग बढ़ी है.

नैनीताल जिले के अलग-अलग 14 बिजली घरों के लिए नए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जिससे लाइनों में फॉल्ट आने पर जनता तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करा सके. इसके अलावा लोगों को भी आवश्यक बिजली खर्च नहीं करने की सलाह दी जा रही है. बिजली की अधिक खपत और गर्मी के चलते विद्युत अप केंद्रों मे लगे विद्युत ट्रांसफार्मर अधिक गर्म होने के चलते ट्रिप कर जा रहे हैं, जिसको ठंडा करने के लिए कूलर और पंखे की व्यवस्था की गई है. जिसके माध्यम से ट्रांसफार्मर को ठंडा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले की कई और विद्युत उपकेंद्र हैं जिनको अपग्रेड करने की कार्रवाई चल रही है. विद्युत उपकेंद्र अपग्रेड होने होने के बाद बिजली कटौती में कमी आएगी.

हल्द्वानी: एक तरफ चिलचिलाती गर्मी और दूसरी और बढ़ती बिजली की मांग को लेकर आखिरकार ऊर्जा निगम ने शहर के तीन उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि कर उन्हें अपग्रेड कर दिया है. उसके बावजूद भी शहर में बिजली के लगातार कटौती हो रही है. बिजली की कटौती लोगों के लिए मुसीबत बन रही है. ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा ने बताया बिजली की खपत को देखते हुए विद्युत विभाग अपने सभी उपकेंद्रों को अपग्रेड कर रहा है.

नगर और ग्रामीण खंड के तीन उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि करने का काम पूरा कर लिया गया है. 132 केवी उपकेंद्र काठगोदाम में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता 10 एमवीए से बढ़ाकर 12.5 एमवीए कर दिया गया है. जिससे विद्युत आपूर्ति पहले से बेहतर होगी. वहीं कमलुवागांजा में एक अतिरिक्त 12.5 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है, जबकि केडी चौराहा, फूलचौड़ और टीपी नगर में स्थापित 12.5 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर को भी अपग्रेड कर दिया गया है. उन्होंने बताया लगातार बिजली की खपत बढ़ा रही है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 28 प्रतिशत बिजली की मांग बढ़ी है.

नैनीताल जिले के अलग-अलग 14 बिजली घरों के लिए नए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जिससे लाइनों में फॉल्ट आने पर जनता तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करा सके. इसके अलावा लोगों को भी आवश्यक बिजली खर्च नहीं करने की सलाह दी जा रही है. बिजली की अधिक खपत और गर्मी के चलते विद्युत अप केंद्रों मे लगे विद्युत ट्रांसफार्मर अधिक गर्म होने के चलते ट्रिप कर जा रहे हैं, जिसको ठंडा करने के लिए कूलर और पंखे की व्यवस्था की गई है. जिसके माध्यम से ट्रांसफार्मर को ठंडा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले की कई और विद्युत उपकेंद्र हैं जिनको अपग्रेड करने की कार्रवाई चल रही है. विद्युत उपकेंद्र अपग्रेड होने होने के बाद बिजली कटौती में कमी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.