सुल्तानपुरः गाड़ी चोरी के मामले में सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और उनके रिश्तेदार को शनिवार को दीवानी में अधिवक्ताओं व स्थानीय लोगों ने जमकर धुन दिया. नगर कोतवाली पुलिस सुभासपा नेता व उसके रिश्तेदार को कोतवाली लेकर आई थी. वहीं, नेता जी के रिश्तेदार पुलिस की सख्ती के आगे टूट गए और शहर के कुछ स्थानों से चोरी की बाइके बरामद करवाई. फिलहाल इस मामले में पुलिस को बड़े रैकेट तक पहुंचने की उम्मीद है.
सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने बताया कि 'वह एक मुकदमे की पैरवी में शनिवार को दीवानी कोर्ट गए थे. इस दौरान एक रिश्तेदार ने फोन किया कि मैं एक बड़ी मुसीबत में पड़ गया हूं, जिनकी उम्र 75 साल है, वो सांस के मरीज हैं. मैं समझा वो बीमार हो गए होंगे. मैं वहां पहुंचा तो हमारे मित्र के लड़के मानवेन्द्र शुक्ला ने बताया कि चाचा इन्होंने मेरी बाइक चोरी की है. इस पर उन्होंने कहा ऐसा तो नहीं कर सकते. अगर की है तो आप जानिए और ये जाने. मैं गलत आदमी की पैरवी करता नहीं हूं. मैं वहां से चला आया. कुछ देर बाद कुछ लोग धुव्र को जो पकड़े गए थे, चोरी के मामले में उनको लेकर दीवानी के अंदर चले गए.
अपर पुलिस अधीक्षक और सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat) फिर किसी वकील ने आकर हमसे कहा आपको मानवेन्द्र शुक्ला और बार अध्यक्ष दीवानी के अंदर बुला रहे हैं. मैं जब अंदर गया तो वहां नए लड़कों की गैंग चिल्लाने लगे कि ये चोरों के पैरोकार हैं, चोरों के पैरोकार हैं. मैं बाहर आने लगा तो अज्ञात लोगों ने मुझे मारपीट दिया. मैं यहां कोतवाली आ गया और अपना मेडिकल कराया. मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.'सुभासपा नेता का साढ़ू धुव्र शर्मा गोसाईंगंज के हयातनगर का निवासी है. उसने कोतवाली नगर के घरहां स्थित घेराऊ मार्केट चौराहा पर गाड़ी मरम्मत की दुकान 6 माह पूर्व खोली थी. जहां से आज उसकी निशानदेही पर चार बाइके बरामद हुई हैं. सूत्रों की मानें तो पकड़े गए नेता जी समेत 5 लोगों के विरुद्ध हयातनगर निवासी जगदम्बा प्रसाद की जीप चोरी के मामले में गोसाईंगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें अखिलेश शर्मा, धुव्र, लालजी, चंद्रभुवन और श्यामजी जेल गए थे. श्यामजी की अब मौत हो गई है. इन सभी ने गाड़ी चुराकर कानपुर में बेचा था. अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह के अनुसार धुर्व कुमार चोरी करते हुए पकड़ा गया है नेताजी पैरवी करने गए लेकिन जब उनको पता चला कि मामला चोरी से जुड़ा है तो वो वहां से उनके हाल पर छोड़कर चले गए, बहरहाल पुलिस नेताजी को लेकर बचाव की मुद्रा में है.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर में 12वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, अकेली पीड़िता को पाकर पड़ोस के 2 युवकों ने की घिनौनी करतूत