संभल : जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत विगत करीब दो महीने से बुलडोजर कार्रवाई जारी है. अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी भी करवा रहा है, जिसके बाद लोगों ने खुद अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया है.
वर्ष 1972 में दिया मुआवजा : चंदौसी कोतवाली इलाके में संभल गेट पर स्थित सुनहरी मस्जिद का अगला हिस्सा नाले पर बना हुआ है. करीब तीन फुट नाले की जमीन पर बने हिस्से को अब सुनहरी मस्जिद कमेटी के लोग खुद ही हटाने का काम कर रहे हैं. मस्जिद कमेटी से जुड़े मोहम्मद अनवर ने बताया कि उन्हें किसी विभाग से कोई नोटिस नहीं मिला है. हम अपनी तरफ से नाले के ऊपर बने 3 फिट के निर्माण के हिस्से को हटा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 1972 में हमने इसका मुआवजा दे रखा है. 400 फीट रुपये के हिसाब से अभी बिलारी तहसील जनपद मुरादाबाद में दर्ज है. सफाई नहीं होती थी, जो नाले के ऊपर निर्माण है, उसे हम हटा रहे हैं. हमारे ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है, हम अपनी स्वेच्छा से इसे हटा रहे हैं.
बता दें कि बीते दिनों चंदौसी इलाके में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ था. अतिक्रमण की जद में आए तमाम घरों और दुकानों को बुलडोजर के माध्यम से तोड़ा गया था, हालांकि इससे पूर्व प्रशासन ने लाउडस्पीकर से मुनादी करवाई थी, लेकिन तमाम ऐसे लोग थे, जिन्होंने अतिक्रमण को नहीं हटाया. इसके बाद प्रशासन को खुद अतिक्रमण हटाने के लिए आगे आना पड़ा.