ETV Bharat / state

संभल में योगी के बुलडोजर का दिखने लगा असर; मस्जिद कमेटी ने नाले से खुद हटवाया अतिक्रमण - SAMBHAL NEWS

संभल में बीते दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हुई थी कार्रवाई.

नाले से हटवाया अतिक्रमण
नाले से हटवाया अतिक्रमण (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 10:04 PM IST

संभल : जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत विगत करीब दो महीने से बुलडोजर कार्रवाई जारी है. अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी भी करवा रहा है, जिसके बाद लोगों ने खुद अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया है.

मस्जिद कमेटी के सदस्य मोहम्मद अनवर ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

वर्ष 1972 में दिया मुआवजा : चंदौसी कोतवाली इलाके में संभल गेट पर स्थित सुनहरी मस्जिद का अगला हिस्सा नाले पर बना हुआ है. करीब तीन फुट नाले की जमीन पर बने हिस्से को अब सुनहरी मस्जिद कमेटी के लोग खुद ही हटाने का काम कर रहे हैं. मस्जिद कमेटी से जुड़े मोहम्मद अनवर ने बताया कि उन्हें किसी विभाग से कोई नोटिस नहीं मिला है. हम अपनी तरफ से नाले के ऊपर बने 3 फिट के निर्माण के हिस्से को हटा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 1972 में हमने इसका मुआवजा दे रखा है. 400 फीट रुपये के हिसाब से अभी बिलारी तहसील जनपद मुरादाबाद में दर्ज है. सफाई नहीं होती थी, जो नाले के ऊपर निर्माण है, उसे हम हटा रहे हैं. हमारे ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है, हम अपनी स्वेच्छा से इसे हटा रहे हैं.

बता दें कि बीते दिनों चंदौसी इलाके में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ था. अतिक्रमण की जद में आए तमाम घरों और दुकानों को बुलडोजर के माध्यम से तोड़ा गया था, हालांकि इससे पूर्व प्रशासन ने लाउडस्पीकर से मुनादी करवाई थी, लेकिन तमाम ऐसे लोग थे, जिन्होंने अतिक्रमण को नहीं हटाया. इसके बाद प्रशासन को खुद अतिक्रमण हटाने के लिए आगे आना पड़ा.


यह भी पढ़ें : संभल में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अधिकारियों ने फोर्स के साथ सांसद बर्क के क्षेत्र में किया गश्त - SAMBHAL VIOLENCE

संभल : जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत विगत करीब दो महीने से बुलडोजर कार्रवाई जारी है. अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी भी करवा रहा है, जिसके बाद लोगों ने खुद अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया है.

मस्जिद कमेटी के सदस्य मोहम्मद अनवर ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

वर्ष 1972 में दिया मुआवजा : चंदौसी कोतवाली इलाके में संभल गेट पर स्थित सुनहरी मस्जिद का अगला हिस्सा नाले पर बना हुआ है. करीब तीन फुट नाले की जमीन पर बने हिस्से को अब सुनहरी मस्जिद कमेटी के लोग खुद ही हटाने का काम कर रहे हैं. मस्जिद कमेटी से जुड़े मोहम्मद अनवर ने बताया कि उन्हें किसी विभाग से कोई नोटिस नहीं मिला है. हम अपनी तरफ से नाले के ऊपर बने 3 फिट के निर्माण के हिस्से को हटा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 1972 में हमने इसका मुआवजा दे रखा है. 400 फीट रुपये के हिसाब से अभी बिलारी तहसील जनपद मुरादाबाद में दर्ज है. सफाई नहीं होती थी, जो नाले के ऊपर निर्माण है, उसे हम हटा रहे हैं. हमारे ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है, हम अपनी स्वेच्छा से इसे हटा रहे हैं.

बता दें कि बीते दिनों चंदौसी इलाके में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ था. अतिक्रमण की जद में आए तमाम घरों और दुकानों को बुलडोजर के माध्यम से तोड़ा गया था, हालांकि इससे पूर्व प्रशासन ने लाउडस्पीकर से मुनादी करवाई थी, लेकिन तमाम ऐसे लोग थे, जिन्होंने अतिक्रमण को नहीं हटाया. इसके बाद प्रशासन को खुद अतिक्रमण हटाने के लिए आगे आना पड़ा.


यह भी पढ़ें : संभल में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अधिकारियों ने फोर्स के साथ सांसद बर्क के क्षेत्र में किया गश्त - SAMBHAL VIOLENCE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.