ETV Bharat / state

सुभाष बराला ने महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में किया बीजेपी की जीत का दावा, कांग्रेस पर साधा निशाना - SUBHASH BARALA ON CONGRESS

हरियाणा बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने महाराष्ट्र और झारखंड में हुए चुनाव को लेकर बीजेपी की जीत का दावा किया.

subhash barala on congress
subhash barala on congress (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2024, 5:05 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 7:44 PM IST

फतेहाबाद: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में भी सियासत तेज हो गई है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी अपनी जीत का दावा कर रही है. राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने भी दोनों राज्यों में बीजेपी की जीत का दावा किया है. बराला ने कहा कि दोनों राज्यों में प्रचार पर गए नेताओं और वहां के लोगों से बातचीत हुई है. इसी के चलते उन्हें पूरा विश्वास है कि झारखंड में बीजेपी और महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने वाली है. वहीं, एग्जिट पोल की बात करें तो महाराष्ट्र में बीजेपी को बहुमत मिल रही है. जबकि झारखंड में कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है.

कांग्रेस पर बराला का निशाना: वहीं, कांग्रेस द्वारा ईवीएम हैक के आरोपों पर भी बराला ने तंज कसा है. बराला ने कहा कि जनता ने बीजेपी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों पर मोहर लगाई है. बिना पर्ची-खर्ची के प्रदेश में नौकरी दी गई है. वहीं, कांग्रेस की आपसी गुटबाजी भी हो रही है. जो कि कांग्रेस के हार का कारण बन रही है. सुभाष बराला ने कहा कि विधानसभा का पूरा सत्र बीत गया. लेकिन कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष का ऐलान नहीं कर पाई है. बीजेपी द्वारा इस विधानसभा सत्र में कई जनहित निर्णय लिए गए हैं. लेकिन अगर विपक्ष का नेता होता तो और भी कई निर्णयों पर बातचीत हो सकती थी. फतेहाबाद बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के लिए सुभाष बराला पहुंचे थे.

subhash barala on congress (Etv Bharat)

'बीजेपी ने जनहित में किए कार्य': वहीं, कांग्रेस के द्वारा ईवीएम हैक के आरोपों पर सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा किए गए जनहित के निर्णयों के कारण बीजेपी की सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है. बिना पर्ची खर्ची के हरियाणा में लोगों को नौकरियां मिली है और लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ रही है. लेकिन कांग्रेस की आपसी गुटबाजी भी कांग्रेस की हार का मुख्य कारण रहा है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र और झारखंड चुनावी नतीजों को लेकर अनिल विज का कांग्रेस पर तंज, दोनों राज्यों में बीजेपी की जीत का किया दावा

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी ने सिरसा मेडिकल कॉलेज का किया भूमि पूजन, बोले- हरियाणा में जल्द खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज

फतेहाबाद: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में भी सियासत तेज हो गई है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी अपनी जीत का दावा कर रही है. राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने भी दोनों राज्यों में बीजेपी की जीत का दावा किया है. बराला ने कहा कि दोनों राज्यों में प्रचार पर गए नेताओं और वहां के लोगों से बातचीत हुई है. इसी के चलते उन्हें पूरा विश्वास है कि झारखंड में बीजेपी और महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने वाली है. वहीं, एग्जिट पोल की बात करें तो महाराष्ट्र में बीजेपी को बहुमत मिल रही है. जबकि झारखंड में कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है.

कांग्रेस पर बराला का निशाना: वहीं, कांग्रेस द्वारा ईवीएम हैक के आरोपों पर भी बराला ने तंज कसा है. बराला ने कहा कि जनता ने बीजेपी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों पर मोहर लगाई है. बिना पर्ची-खर्ची के प्रदेश में नौकरी दी गई है. वहीं, कांग्रेस की आपसी गुटबाजी भी हो रही है. जो कि कांग्रेस के हार का कारण बन रही है. सुभाष बराला ने कहा कि विधानसभा का पूरा सत्र बीत गया. लेकिन कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष का ऐलान नहीं कर पाई है. बीजेपी द्वारा इस विधानसभा सत्र में कई जनहित निर्णय लिए गए हैं. लेकिन अगर विपक्ष का नेता होता तो और भी कई निर्णयों पर बातचीत हो सकती थी. फतेहाबाद बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के लिए सुभाष बराला पहुंचे थे.

subhash barala on congress (Etv Bharat)

'बीजेपी ने जनहित में किए कार्य': वहीं, कांग्रेस के द्वारा ईवीएम हैक के आरोपों पर सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा किए गए जनहित के निर्णयों के कारण बीजेपी की सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है. बिना पर्ची खर्ची के हरियाणा में लोगों को नौकरियां मिली है और लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ रही है. लेकिन कांग्रेस की आपसी गुटबाजी भी कांग्रेस की हार का मुख्य कारण रहा है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र और झारखंड चुनावी नतीजों को लेकर अनिल विज का कांग्रेस पर तंज, दोनों राज्यों में बीजेपी की जीत का किया दावा

ये भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी ने सिरसा मेडिकल कॉलेज का किया भूमि पूजन, बोले- हरियाणा में जल्द खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज

Last Updated : Nov 21, 2024, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.