झुंझुनू: भारतीय सेना की 633 ईएमई बटालियन में तैनात सूबेदार संदीप श्योराण का बुधवार को हिसार में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. 40 वर्षीय संदीप श्योराण ने 2001 में सिपाही के पद पर सेना जॉइन की थी और 23 वर्षों तक देश सेवा की. गुरुवार को उनके पैतृक गांव सुखराम का बास में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई: सूबेदार संदीप श्योराण की पार्थिव देह गुरुवार शाम 3:30 बजे हिसार से पिलानी के राजपुरा स्थित उनके घर लाई गई. शुक्रवार सुबह उनके घर से पैतृक गांव सुखराम का बास तक 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. गांव में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बुधवार सुबह संदीप श्योराण ने रूटीन पीटी और परेड पूरी करने के बाद ड्यूटी के लिए तैयार हो गए थे. 10:30 बजे उन्हें सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें यूनिट के मेडिकल सेंटर और फिर हिसार आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने सीपीआर दिया, लेकिन उनका शरीर रिस्पॉन्ड नहीं कर सका. सुबह 11 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. संदीप के बड़े भाई विकास श्योराण ने बताया कि सेना में सूबेदार तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया. उनके निधन से परिवार और गांव में शोक की लहर है.