ETV Bharat / state

जनसुनवाई में विधायक यूनुस खान नाराज, बोले- प्रशासन निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की कर रहा उपेक्षा - PUBLIC HEARING IN DIDWANA

डीडवाना में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई हुई. इसमें विधायक युनूस खान ने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई.उन्होंने जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाया.

Public Hearing in Didwana
जनसुनवाई में विधायक यूनुस खान की नाराजगी (Photo ETV Bharat Kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 10, 2024, 6:48 PM IST

कुचामनसिटी: डीडवाना जिला मुख्यालय पर गुरुवार को जिला कलक्टर पुखराज सैन की अध्यक्षता में नई पंचायत समिति के सभागार में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक यूनुस खान ने कई मुद्दों को लेकर अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का आरोप लगाया.

युनूस खान ने जिला कलक्टर और उपखंड अधिकारी से कहा कि वे विधायक हैं. इसके बावजूद उन्हें बैठकों की सूचना नहीं दी जा रही है. दूसरी ओर हारे हुए भाजपा प्रत्याशी का हर प्रशासनिक कार्यों में दखल है. लोग अपनी समस्याएं लेकर जाते हैं तो अधिकारी राजनीतिक कारणों से सुनवाई नहीं कर रहे.विधायक यूनुस खान ने कहा कि जनता पेयजल समस्या से जूझ रही है. खुद उन्हें भी अपने आवास क्षेत्र पर टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है. यही हालात बिजली और सड़क व्यवस्था की है. कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही और अधिकारी बेलगाम हैं.

जनसुनवाई में विधायक यूनुस खान नाराज (Video ETV Bharat Kuchamancity)

पढ़ें: जन सुनवाई: मुख्य सचिव ने जयपुर कलेक्टर को दिए निर्देश, नगर निगम, जेडीए और हाउसिंग बोर्ड की सीमाएं करें तय

डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भी अपने अपने गांव और ढाणियों की विभिन्न सुविधाओं को लेकर अपनी समस्याएं जिला कलक्टर के सामने रखी. जन सुनवाई के दौरान शेरानी आबाद गांव में नहरी परियोजना में बनाई गई पेयजल टंकी को पेयजल लाइन से जोड़कर सप्लाई चालू करने की मांग की गई. सिंघाना गांव में मेघवालों के मौहल्ले में नहरी परियोजना का पानी आपूर्ति नहीं होने की शिकायत भी दर्ज की गई. इसी प्रकार रामसाबास और लाडाबास सहित क्षेत्र के कई गांवों में कस्टोडियन जमीनों को तहसीलदार द्वारा सरकारी जमीन घोषित करने का विरोध जताया गया. इस पर जिला कलक्टर ने इस मामले की अलग से सुनवाई करने की बात कही. जनसुनवाई में क्षेत्र 50 से ज्यादा परिवाद दर्ज कर उनके निराकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, प्रधान सुमिता भींचर भी मौजूद रहे.

कुचामनसिटी: डीडवाना जिला मुख्यालय पर गुरुवार को जिला कलक्टर पुखराज सैन की अध्यक्षता में नई पंचायत समिति के सभागार में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक यूनुस खान ने कई मुद्दों को लेकर अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का आरोप लगाया.

युनूस खान ने जिला कलक्टर और उपखंड अधिकारी से कहा कि वे विधायक हैं. इसके बावजूद उन्हें बैठकों की सूचना नहीं दी जा रही है. दूसरी ओर हारे हुए भाजपा प्रत्याशी का हर प्रशासनिक कार्यों में दखल है. लोग अपनी समस्याएं लेकर जाते हैं तो अधिकारी राजनीतिक कारणों से सुनवाई नहीं कर रहे.विधायक यूनुस खान ने कहा कि जनता पेयजल समस्या से जूझ रही है. खुद उन्हें भी अपने आवास क्षेत्र पर टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है. यही हालात बिजली और सड़क व्यवस्था की है. कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही और अधिकारी बेलगाम हैं.

जनसुनवाई में विधायक यूनुस खान नाराज (Video ETV Bharat Kuchamancity)

पढ़ें: जन सुनवाई: मुख्य सचिव ने जयपुर कलेक्टर को दिए निर्देश, नगर निगम, जेडीए और हाउसिंग बोर्ड की सीमाएं करें तय

डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भी अपने अपने गांव और ढाणियों की विभिन्न सुविधाओं को लेकर अपनी समस्याएं जिला कलक्टर के सामने रखी. जन सुनवाई के दौरान शेरानी आबाद गांव में नहरी परियोजना में बनाई गई पेयजल टंकी को पेयजल लाइन से जोड़कर सप्लाई चालू करने की मांग की गई. सिंघाना गांव में मेघवालों के मौहल्ले में नहरी परियोजना का पानी आपूर्ति नहीं होने की शिकायत भी दर्ज की गई. इसी प्रकार रामसाबास और लाडाबास सहित क्षेत्र के कई गांवों में कस्टोडियन जमीनों को तहसीलदार द्वारा सरकारी जमीन घोषित करने का विरोध जताया गया. इस पर जिला कलक्टर ने इस मामले की अलग से सुनवाई करने की बात कही. जनसुनवाई में क्षेत्र 50 से ज्यादा परिवाद दर्ज कर उनके निराकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, प्रधान सुमिता भींचर भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.