कुचामनसिटी: डीडवाना जिला मुख्यालय पर गुरुवार को जिला कलक्टर पुखराज सैन की अध्यक्षता में नई पंचायत समिति के सभागार में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक यूनुस खान ने कई मुद्दों को लेकर अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का आरोप लगाया.
युनूस खान ने जिला कलक्टर और उपखंड अधिकारी से कहा कि वे विधायक हैं. इसके बावजूद उन्हें बैठकों की सूचना नहीं दी जा रही है. दूसरी ओर हारे हुए भाजपा प्रत्याशी का हर प्रशासनिक कार्यों में दखल है. लोग अपनी समस्याएं लेकर जाते हैं तो अधिकारी राजनीतिक कारणों से सुनवाई नहीं कर रहे.विधायक यूनुस खान ने कहा कि जनता पेयजल समस्या से जूझ रही है. खुद उन्हें भी अपने आवास क्षेत्र पर टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है. यही हालात बिजली और सड़क व्यवस्था की है. कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही और अधिकारी बेलगाम हैं.
डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भी अपने अपने गांव और ढाणियों की विभिन्न सुविधाओं को लेकर अपनी समस्याएं जिला कलक्टर के सामने रखी. जन सुनवाई के दौरान शेरानी आबाद गांव में नहरी परियोजना में बनाई गई पेयजल टंकी को पेयजल लाइन से जोड़कर सप्लाई चालू करने की मांग की गई. सिंघाना गांव में मेघवालों के मौहल्ले में नहरी परियोजना का पानी आपूर्ति नहीं होने की शिकायत भी दर्ज की गई. इसी प्रकार रामसाबास और लाडाबास सहित क्षेत्र के कई गांवों में कस्टोडियन जमीनों को तहसीलदार द्वारा सरकारी जमीन घोषित करने का विरोध जताया गया. इस पर जिला कलक्टर ने इस मामले की अलग से सुनवाई करने की बात कही. जनसुनवाई में क्षेत्र 50 से ज्यादा परिवाद दर्ज कर उनके निराकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भींचर, प्रधान सुमिता भींचर भी मौजूद रहे.