ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत - फिरोजाबाद न्यूज

फिरोजाबाद में सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ेाि
ोे्ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 11:43 AM IST

Updated : Mar 3, 2024, 11:51 AM IST

फिरोजाबादः जिले में शनिवार की रात एक सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. जिस अज्ञात वाहन ने दारोगा की बाइक को टक्कर मारी थी उसकी तलाश की जा रही है. शव का पंचायतनामा भरने के बाद मोर्चरी भेज दिया गया है.

मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम प्रमोद कुमार यादव था जो कि जनपद के नगला खंगर थाना क्षेत्र में तैनात थे और वह मूल रूप से कानपुर देहात जिले के डेरापुर क्षेत्र के मुर्रा गांव के रहने वाले थे. प्रमोद कुमार यादव अभी हाल ही में साल 2023 में दीवान से प्रमोट होकर सब इंस्पेक्टर बने थे. सिरसागंज शहर में अग्नि शमन केंद्र के पास उनका आवास था.

शनिवार की रात लगभग 8:00 बजे वह किसी कार्य से अपनी बाइक द्वारा सिरसागंज के सीओ ऑफिस जा रहे थे तभी रास्ते में भदान पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. सब इंस्पेक्टर की बाइक काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई और उन्हें गंभीर चोटें आयीं. घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई.पुलिस मौके पर पहुंचकर उप निरीक्षक को जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

थाना प्रभारी सिरसागंज बैजनाथ सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों और मृतक के परिवार वालों को भी सूचित कर दिया गया है.शव को पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जो भी विधिक करवाई है वह की जा रही है. दुर्घटना किस वाहन से हुई है, रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरा के जरिए उस वाहन की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः 51 में से 47 सीटों पर भाजपा ने रिपीट किए उम्मीदवार, अगली 23 सीटों में होगा बड़ा बदलाव

फिरोजाबादः जिले में शनिवार की रात एक सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. जिस अज्ञात वाहन ने दारोगा की बाइक को टक्कर मारी थी उसकी तलाश की जा रही है. शव का पंचायतनामा भरने के बाद मोर्चरी भेज दिया गया है.

मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम प्रमोद कुमार यादव था जो कि जनपद के नगला खंगर थाना क्षेत्र में तैनात थे और वह मूल रूप से कानपुर देहात जिले के डेरापुर क्षेत्र के मुर्रा गांव के रहने वाले थे. प्रमोद कुमार यादव अभी हाल ही में साल 2023 में दीवान से प्रमोट होकर सब इंस्पेक्टर बने थे. सिरसागंज शहर में अग्नि शमन केंद्र के पास उनका आवास था.

शनिवार की रात लगभग 8:00 बजे वह किसी कार्य से अपनी बाइक द्वारा सिरसागंज के सीओ ऑफिस जा रहे थे तभी रास्ते में भदान पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. सब इंस्पेक्टर की बाइक काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई और उन्हें गंभीर चोटें आयीं. घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई.पुलिस मौके पर पहुंचकर उप निरीक्षक को जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

थाना प्रभारी सिरसागंज बैजनाथ सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों और मृतक के परिवार वालों को भी सूचित कर दिया गया है.शव को पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जो भी विधिक करवाई है वह की जा रही है. दुर्घटना किस वाहन से हुई है, रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरा के जरिए उस वाहन की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः 51 में से 47 सीटों पर भाजपा ने रिपीट किए उम्मीदवार, अगली 23 सीटों में होगा बड़ा बदलाव

ये भी पढ़ेंः आरएलडी मुखिया जयंत ने एनडीए में शामिल होने का लिया फैसला, कहा-400 पार के नारे को पूरा करने के लिए तैयार

Last Updated : Mar 3, 2024, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.