ETV Bharat / state

पुलिस पर युवक को टॉर्चर करने का लगा आरोप, हंगामे के बाद SSP ने सब इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर - Youth Assault Case - YOUTH ASSAULT CASE

Haldwani Youth Assault Case नैनीताल खन्स्यु थाना क्षेत्र में पुलिस सब इंस्पेक्टर और एक पुलिसकर्मी पर युवक से मारपीट का आरोप लगा है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सब इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. एसएसपी ने मारपीट करने वाले सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है.

Haldwani Youth Assault Case
SSP ने सब इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2024, 7:29 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के खन्स्यु थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस सब इंस्पेक्टर को एक युवा को बेरहमी से पीटना भारी पड़ा है. युवक के साथ मारपीट का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों ने थाने में हंगामा किया. इसके बाद एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है.

मामला नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक का है, जहां स्थानीय एक युवक ने एक फेरी लगाने वाले युवक से उसका पहचान पत्र मांग लिया. बिना परमिशन के पहुंचे इस फेरीवाले से आधार कार्ड मांगा ही था कि खन्स्यु पुलिस के उपनिरीक्षक अपने एक पुलिसकर्मी के साथ स्थानीय युवक को थाने ले आई और थाने में युवक की जमकर पिटाई कर दी. उपनिरीक्षक ने इतना मारा कि युवक के पूरे शरीर पर चोट के निशान बन गए.

मामले की जानकारी आसपास के लोगों को पड़ी तो पूरे इलाके के लोग थाने पहुंच गए. घटना पर पुलिस का जमकर विरोध किया. ग्रामीण आरोपी उपनिरीक्षक और आरोपी कांस्टेबल को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे. साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई. सब इंस्पेक्टर द्वारा मारपीट का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने उपनिरीक्षक सादिक हुसैन को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम हरबंस सिंह को सौंपी है.

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि पुलिस कर्मियों का आम आदमी से इस तरह की दुर्व्यवहार ठीक नहीं है. पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया है कि अपने व्यवहार और आचरण में बदलाव लाए.

पढ़ें- घर में घुसकर मारपीट का मामला, पुलिस ने 9 लोगों को किया अरेस्ट, मौलवी को जेल भिजवाने से थे गुस्सा

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के खन्स्यु थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस सब इंस्पेक्टर को एक युवा को बेरहमी से पीटना भारी पड़ा है. युवक के साथ मारपीट का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों ने थाने में हंगामा किया. इसके बाद एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है.

मामला नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक का है, जहां स्थानीय एक युवक ने एक फेरी लगाने वाले युवक से उसका पहचान पत्र मांग लिया. बिना परमिशन के पहुंचे इस फेरीवाले से आधार कार्ड मांगा ही था कि खन्स्यु पुलिस के उपनिरीक्षक अपने एक पुलिसकर्मी के साथ स्थानीय युवक को थाने ले आई और थाने में युवक की जमकर पिटाई कर दी. उपनिरीक्षक ने इतना मारा कि युवक के पूरे शरीर पर चोट के निशान बन गए.

मामले की जानकारी आसपास के लोगों को पड़ी तो पूरे इलाके के लोग थाने पहुंच गए. घटना पर पुलिस का जमकर विरोध किया. ग्रामीण आरोपी उपनिरीक्षक और आरोपी कांस्टेबल को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे. साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई. सब इंस्पेक्टर द्वारा मारपीट का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने उपनिरीक्षक सादिक हुसैन को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम हरबंस सिंह को सौंपी है.

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि पुलिस कर्मियों का आम आदमी से इस तरह की दुर्व्यवहार ठीक नहीं है. पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया है कि अपने व्यवहार और आचरण में बदलाव लाए.

पढ़ें- घर में घुसकर मारपीट का मामला, पुलिस ने 9 लोगों को किया अरेस्ट, मौलवी को जेल भिजवाने से थे गुस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.