मिर्जापुर: सड़क हादसों से हर साल लाखों लोगों की जान चली जाती है. सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में होती है. इसका कारण सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और ओवर स्पीड माना जाता है. एक्सीडेंट के शिकार ज्यादा टू व्हीलर से चलने वाले लोग होते हैं. अब टू व्हीलर के एक्सीडेंट कम करने के लिए मिर्जापुर पुलिस ने एक अहम पहल शुरू करने जा रही है. इसके तहत जिले में अब साइकिल से चलने वाले भी हेलमेट लगाएंगे. इसकी शुरुआत सबसे पहले स्कूल जाने वाले छात्रों से होने जा रही है. एक-एक करके मिर्जापुर पुलिस जनपद के सभी स्कूलों में एक वर्ष अभियान चलाकर व्यवस्था लागू कराया. यह अभियान 15 अगस्त आजादी के दिन से शुरू होगा.
दो स्कूलों के छात्रों से लिया वचनः शहर के साथ ही कई स्कूले ग्रामीण क्षेत्र के हाईवे पर स्थित है. हाईवे पर बड़े वाहनों के चलने से कई बार छात्र हादसे के शिकार हो जाते हैं. इसी को देखते हुए मिर्जापुर पुलिस ने साइकिल से चलने वाले छात्र हेलमेट लगाएंगे जिसकी शुरुआत करने जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह ने बताया कि 7 दिन पहले पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में स्कूल जाने वाले बच्चियों को देखते हुए यह वार्ता की गई थी. जिसकी शुरुआत होने जा रही है. 15 अगस्त के बाद जनपद के सभी स्कूलों से संपर्क कर इसे आगे बढ़ाया जाएगा और जागरूक किया जाएगा, अभी फिलहाल दो स्कूल प्रबंधकों से बात की गई है और छात्रों से हेलमेट पहनने का वचन लिया गया है. हेलमेट पहनने से बच्चे यदि साइकिल से गिरते हैं तो वह सुरक्षित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-कर्ज में डूबे एजेंट ने रची थी लूट की झूठी कहानी; भूसे के ढेर से 16.73 लाख रुपये बरामद, आरोपी गिरफ्तार