ETV Bharat / state

दिल्ली जू में इंटर्नशिप कर सकेंगे स्टूडेंट, शुरू होने जा रही है ये व्यवस्था - Students will do internship in Delhi Zoo - STUDENTS WILL DO INTERNSHIP IN DELHI ZOO

internship in Delhi Zoo : दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में स्टूडेंट अब इंटर्नशिप कर सकेंगे. यहां ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट बॉटनी जूलॉजी और अन्य विषय के लिए इंटर्नशिप कर सकेंगे और 3 महीने की इंटर्नशिप के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. अगस्त तक इंटर्नशिप चालू करने की योजना पर काम चल रहा है.

दिल्ली जू में इंटर्नशिप कर सकेंगे स्टूडेंट
दिल्ली जू में इंटर्नशिप कर सकेंगे स्टूडेंट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 9, 2024, 3:47 PM IST

तीन महीने की इंटर्नशिप प्रोग्राम की व्यवस्था में जुटा जू प्रशासन (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में स्टूडेंट अब इंटर्नशिप करने का भी मौका मिलेगा. पहली बार यह व्यवस्था शुरू करने की तैयारी की गई है. यहां ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट बॉटनी जूलॉजी और अन्य विषय के लिए इंटर्नशिप कर सकेंगे. 3 महीने की इंटर्नशिप के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

दिल्ली नेशनल जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग जू घूमने के लिए जान सकें. लोग इंटरटेनमेंट के साथ एजुकेशन भी हासिल कर सकें, इस दिशा में काम किया जा रहा है. तीन महीने की इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया जाएगा. जिसमें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के विद्यार्थी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इंटरर्नशिप कर सकेंगे. जू में विभिन्न सेक्शन के अंदर इंटर्नशिप करने की व्यवस्था रहेगी.

इसके साथ ही जू वॉलेंटियर सुविधा भी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए अभ्यर्थियों को ज़ू में आकर सम्पर्क करना पड़ेगा. अगस्त तक इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा. इस योजना से लोगों में प्रकृति और जानवरों के प्रति लगाव बढ़ेगा. इस बार गर्मी में 22 मई से पांच जून तक समर वेकेशन प्रोग्राम चलाया गया था.

जू में 80 प्रजाति के पशु पक्षी है

दिल्ली के मथुरा रोड स्थित पुराने किले के पास 176 एकड़ में नेशनल जूलॉजिकल पार्क बना हुआ है. जू में वर्तमान में 80 प्रजाति के पशु पक्षी हैं. मास्टर प्लान के मुताबिक जू में पशु पक्षियों की प्रजाति को 212 तक ले जाना है. दिल्ली जू में कई विदेशी और दुर्लभ प्रजाति के पशु पक्षी हैं. जू में इन पशु पक्षियों के संरक्षण और उनकी संख्या बढ़ाने की दिशा में काम होता है. नेशनल जूलॉजिकल पार्क में जू सेक्शन के साथ बॉटनी, एनिमल हेल्थ, एजुकेशन, मैनेजमेंट और अन्य सेक्शन हैं. जिनके लिए अलग-अलग कर्मचारी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के जू में जानवरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए किए गए विशेष इंतजाम, बाड़ों में लगाए गए फव्वारे
लाइब्रेरी में संग्रहित की गई हैं दशकों पुरानी किताबें

दिल्ली जू में एक दिन में 18 हजार लोग घूमने के लिए आ सकते हैं. कैपेसिटी के अनुसार इतने ही लोग ही ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. रोजाना हजारों की संख्या में लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चे और शोध करने वाले विद्यार्थी भी आते हैं. यहां पर एक लाइब्रेरी है जहां पर जानवरों और वनस्पति विज्ञान से संबंधित बहुत पुरानी किताबें भी हैं.

ये भी पढ़ें: पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए Delhi Zoo में प्रोग्राम, स्कूली बच्चों को किया जा रहा जागरूक

तीन महीने की इंटर्नशिप प्रोग्राम की व्यवस्था में जुटा जू प्रशासन (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में स्टूडेंट अब इंटर्नशिप करने का भी मौका मिलेगा. पहली बार यह व्यवस्था शुरू करने की तैयारी की गई है. यहां ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट बॉटनी जूलॉजी और अन्य विषय के लिए इंटर्नशिप कर सकेंगे. 3 महीने की इंटर्नशिप के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

दिल्ली नेशनल जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग जू घूमने के लिए जान सकें. लोग इंटरटेनमेंट के साथ एजुकेशन भी हासिल कर सकें, इस दिशा में काम किया जा रहा है. तीन महीने की इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया जाएगा. जिसमें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के विद्यार्थी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इंटरर्नशिप कर सकेंगे. जू में विभिन्न सेक्शन के अंदर इंटर्नशिप करने की व्यवस्था रहेगी.

इसके साथ ही जू वॉलेंटियर सुविधा भी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए अभ्यर्थियों को ज़ू में आकर सम्पर्क करना पड़ेगा. अगस्त तक इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा. इस योजना से लोगों में प्रकृति और जानवरों के प्रति लगाव बढ़ेगा. इस बार गर्मी में 22 मई से पांच जून तक समर वेकेशन प्रोग्राम चलाया गया था.

जू में 80 प्रजाति के पशु पक्षी है

दिल्ली के मथुरा रोड स्थित पुराने किले के पास 176 एकड़ में नेशनल जूलॉजिकल पार्क बना हुआ है. जू में वर्तमान में 80 प्रजाति के पशु पक्षी हैं. मास्टर प्लान के मुताबिक जू में पशु पक्षियों की प्रजाति को 212 तक ले जाना है. दिल्ली जू में कई विदेशी और दुर्लभ प्रजाति के पशु पक्षी हैं. जू में इन पशु पक्षियों के संरक्षण और उनकी संख्या बढ़ाने की दिशा में काम होता है. नेशनल जूलॉजिकल पार्क में जू सेक्शन के साथ बॉटनी, एनिमल हेल्थ, एजुकेशन, मैनेजमेंट और अन्य सेक्शन हैं. जिनके लिए अलग-अलग कर्मचारी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के जू में जानवरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए किए गए विशेष इंतजाम, बाड़ों में लगाए गए फव्वारे
लाइब्रेरी में संग्रहित की गई हैं दशकों पुरानी किताबें

दिल्ली जू में एक दिन में 18 हजार लोग घूमने के लिए आ सकते हैं. कैपेसिटी के अनुसार इतने ही लोग ही ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. रोजाना हजारों की संख्या में लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चे और शोध करने वाले विद्यार्थी भी आते हैं. यहां पर एक लाइब्रेरी है जहां पर जानवरों और वनस्पति विज्ञान से संबंधित बहुत पुरानी किताबें भी हैं.

ये भी पढ़ें: पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए Delhi Zoo में प्रोग्राम, स्कूली बच्चों को किया जा रहा जागरूक

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.