ETV Bharat / state

इंटर के एग्जाम से वंचित छात्रों ने की नारेबाजी, डमी एडमिटकार्ड आया, फिर भी नहीं हो पाएंगे परीक्षा में शामिल - इंटरमीडिएट परीक्षा

इंटरमीडिएट के एग्जाम से वंचित छात्रों ने किया नारेबाजी. डमी एडमिटकार्ड आया है इसके बावजूद दर्जनों छात्र इंटर का एग्जाम नहीं दे पाएंगे. छात्रों का आरोप है कि गलत तरीके से उनका नाम काटा गया. प्राचार्य बता रहे हैं बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार रोका गया है. अप्रैल में एग्जाम होगा. केके पाठक ने खुद शिक्षकों का वेतन अटेंडेंस के आधार पर रोका है. पढ़ें पूरी खबर..

छात्रों ने किया प्रदर्शन
छात्रों ने किया प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 6:01 PM IST

देखें वीडियो

हाजीपुर : 1 फरवरी से बिहार शिक्षा बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट का एग्जाम लिया जा रहा है. कई छात्र ऐसे हैं जिनका डमी एडमिट कार्ड तो आ गया है, लेकिन अटेंडेंस पूरा नहीं होने की वजह से उन्हें एग्जाम में बैठने की इजाजत नहीं दी गई है. इसी को लेकर छात्रों ने वैशाली के हाजीपुर स्थित जीए इंटर कॉलेज के गेट पर स्कूल के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं छात्रों के साथ राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रमुख आर्यन सिंह इंटर स्कूल के प्राचार्य बिनोद कुमार के पास पहुंचे और छात्रों के एग्जाम से संबंधित सवाल जवाब किया.

अप्रैल में होगी विशेष परीक्षा : छात्रों का आरोप है कि स्कूल के ही एक शिक्षक निजी कोचिंग चलाते हैं. उनके कोचिंग में नहीं पढ़ने के कारण गलत तरीके से उनका नाम काट दिया गया है. इससे उनका अब 1 साल बर्बाद हो जाएगा. वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि शिक्षा बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई की गई है. हालांकि इन बच्चों का एग्जाम अप्रैल माह में लिया जाएगा. पहले जहां जीए इंटर स्कूल में 1470 छात्र थे. वहीं नाम काटकर 800 के करीब छात्र हैं.

स्कूल बोर्ड के निर्देश का कर रहा पालन : प्राचार्य विनोद कुमार ने बताया कि इन लोगों का अटेंडेंस पूरा नहीं था. नाम कटा हुआ था. बोर्ड की चिट्ठी आई उसी के तहत इन लोगों को रोका गया है. विभाग के अनुसार अप्रैल में इन लोगों की विशेष परीक्षा होगी. साल बर्बाद नहीं होगा. सारे लड़के एपियर होंगे. बोर्ड का इंस्ट्रक्शन है. बोर्ड की विज्ञप्ति है. उसको हम लोगों को मानना है. हम लोगों का 4 महीने तक वेतन बंद रहा है. इस उपस्थिति के चलते. 50% से जब भी उपस्थित कम रही तो हम लोगों का वेतन बंद कर दिया गया.

"के के पाठक के द्वारा कहिए या अपर मुख्य सचिव का आदेश था. अभी भी आदेश है जितना परसेंट छात्र रहेंगे उतना पर्सेंट वेतन मिलेगा. छात्र की उपस्थिति कम हुई तो हम लोग दंडित हुए जब छात्र की उपस्थिति होगी तो पुरस्कृत भी होंगे. यहां 23 शिक्षक हैं छात्रों की संख्या 1470 थी जो नाम काटकर 800 के करीब है"- विनोद कुमार, प्राचार्य जी ए इंटर कॉलेज, हाजीपुर

कम अटेंडेंस, शिक्षकों का रोका गया था वेतन : प्राचार्य बिनोद कुमार खुद बताते हैं कि यहां 23 शिक्षक है और शिक्षकों का वेतन 4 महीने रोका गया क्योंकि अटेंडेंस कम था. वहीं राष्ट्रीय बजरंग दल के आर्यन सिंह का कहना है कि अगर छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्रों के साथ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा. छात्रों के मुताबिक गए इंटर स्कूल में 11 कॉमर्स के छात्र हैं जिनका एडमिट कार्ड नहीं आया है वहीं दर्जनों मैट्रिक के और इंटर में अन्य विषय के छात्र भी हैं.

बच्चों का जीवन हो रहा बर्बाद : इधर, बजरंग दल के आर्यन सिंह ने कहा कि अभी हमने प्रिंसिपल साहब से बात किया. छात्रों द्वारा जो बात बताया गया हम लोगों की उनके साथ बहुत गलत तरीके का व्यवहार किया जा रहा है. एक हिमांशु सर शिक्षक हैं. सरकारी शिक्षक है. उनका प्राइवेट कोचिंग चलता है और वह क्या करते हैं. यहां पर जितने भी बच्चे हैं. उन बच्चों के ऊपर दबाव बनाते हैं कि आप हमारे कोचिंग में अगर नहीं पढ़ेंगे तो आपका जीवन बर्बाद कर दिया जाएगा.

"इस तरह का प्राइवेट निजी करके अवैध उगाही किया जा रहा है धमकी दिया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन का फीस 2300 के जगत 3000 लिया जा रहा है लेकिन पर्ची नहीं दिया गया है. जब यह सब विषय लेकर पहुंचे, तो वह कहने लगे 144 लागू है, कोई पेपर चोरी हो जाएगा तो एफआईआर होगा, यह धमकी देने लगे. अगर छात्रों को न्याय नहीं मिला तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे " - आर्यन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल

'सर के कोचिंग में नहीं पढ़ने के कारण हुआ ऐसा' : इंटरमीडिएट छात्र सैफ खान ने कहा कि गेट पर हम इसलिए खड़े हैं कि मेरा एडमिट कार्ड नहीं आया है. जब सर से हम पूछने गए तो सर बोले की जब मेरे कोचिंग में नहीं पढेगा तो यही होगा. तुम्हारा नाम काट दिए हैं. 3 महीना में 9 दिन क्लास है. जब अटेंडेंस चेक किये हैं तो 22 दिन है. हम बोले की नाम क्यों काट दिये. बोले अब काट दिए तो कुछ नहीं कर सकते हैं, हमसे गलती हो गया. जबकि मेरा डमी एडमिट कार्ड आया हुआ है मैं कॉमर्स से हूं. मेरा 1 फरवरी से एग्जाम है बोल रहे हैं कि अगले साल एग्जाम देना या अप्रैल में एग्जाम देना.

22 दिन अटेंडेंस होने पर भी काटा नाम : अनिकेत कुमार सिंह ने कहा कि मैं इंटर का छात्र हूं. यहां पर मेरा नाम काट दिया गया, तो हम रीजन पूछने गए, तो बोला गया कि अटेंडेंस के कारण नाम कटा है. प्रिंसिपल साहब बोल रहे हैं कि टीचर से समझो. टीचर ने बोला की 3 महीना में 9 दिन अटेंडेंस है. उसका नाम काटा गया है. वहां पर हम लोग का 22 से 23 दिन पूरा हुआ है. टीचर बोले कि हम तुम्हारा 2 साल खा जाएंगे. प्रिंसिपल से बोले तो प्रिंसिपल बोले कि अप्रैल में एग्जाम होगा तैयारी करो.

"हम लोग बोर्ड ऑफिस तक गए हैं वहां बोले तो हम लोग को बोला गया कि आप वहां से लेटर पैड पर स्कूल से लिखवा लिए तो हम यहां से इशू कर देंगे. लेकिन यहां से प्रिंसिपल हम लोगों को नहीं दिए जबकि डमी एडमिट कार्ड आ गया है रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट भी है कल से एग्जाम है." - अनिकेत कुमार सिंह, इंटरमीडिएट छात्र

ये भी पढ़ें : कल से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा, भागलपुर में छात्र-छात्राओं के लिए बनाए गए 50 अलग-अलग केंद्र

देखें वीडियो

हाजीपुर : 1 फरवरी से बिहार शिक्षा बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट का एग्जाम लिया जा रहा है. कई छात्र ऐसे हैं जिनका डमी एडमिट कार्ड तो आ गया है, लेकिन अटेंडेंस पूरा नहीं होने की वजह से उन्हें एग्जाम में बैठने की इजाजत नहीं दी गई है. इसी को लेकर छात्रों ने वैशाली के हाजीपुर स्थित जीए इंटर कॉलेज के गेट पर स्कूल के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं छात्रों के साथ राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रमुख आर्यन सिंह इंटर स्कूल के प्राचार्य बिनोद कुमार के पास पहुंचे और छात्रों के एग्जाम से संबंधित सवाल जवाब किया.

अप्रैल में होगी विशेष परीक्षा : छात्रों का आरोप है कि स्कूल के ही एक शिक्षक निजी कोचिंग चलाते हैं. उनके कोचिंग में नहीं पढ़ने के कारण गलत तरीके से उनका नाम काट दिया गया है. इससे उनका अब 1 साल बर्बाद हो जाएगा. वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि शिक्षा बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई की गई है. हालांकि इन बच्चों का एग्जाम अप्रैल माह में लिया जाएगा. पहले जहां जीए इंटर स्कूल में 1470 छात्र थे. वहीं नाम काटकर 800 के करीब छात्र हैं.

स्कूल बोर्ड के निर्देश का कर रहा पालन : प्राचार्य विनोद कुमार ने बताया कि इन लोगों का अटेंडेंस पूरा नहीं था. नाम कटा हुआ था. बोर्ड की चिट्ठी आई उसी के तहत इन लोगों को रोका गया है. विभाग के अनुसार अप्रैल में इन लोगों की विशेष परीक्षा होगी. साल बर्बाद नहीं होगा. सारे लड़के एपियर होंगे. बोर्ड का इंस्ट्रक्शन है. बोर्ड की विज्ञप्ति है. उसको हम लोगों को मानना है. हम लोगों का 4 महीने तक वेतन बंद रहा है. इस उपस्थिति के चलते. 50% से जब भी उपस्थित कम रही तो हम लोगों का वेतन बंद कर दिया गया.

"के के पाठक के द्वारा कहिए या अपर मुख्य सचिव का आदेश था. अभी भी आदेश है जितना परसेंट छात्र रहेंगे उतना पर्सेंट वेतन मिलेगा. छात्र की उपस्थिति कम हुई तो हम लोग दंडित हुए जब छात्र की उपस्थिति होगी तो पुरस्कृत भी होंगे. यहां 23 शिक्षक हैं छात्रों की संख्या 1470 थी जो नाम काटकर 800 के करीब है"- विनोद कुमार, प्राचार्य जी ए इंटर कॉलेज, हाजीपुर

कम अटेंडेंस, शिक्षकों का रोका गया था वेतन : प्राचार्य बिनोद कुमार खुद बताते हैं कि यहां 23 शिक्षक है और शिक्षकों का वेतन 4 महीने रोका गया क्योंकि अटेंडेंस कम था. वहीं राष्ट्रीय बजरंग दल के आर्यन सिंह का कहना है कि अगर छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्रों के साथ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा. छात्रों के मुताबिक गए इंटर स्कूल में 11 कॉमर्स के छात्र हैं जिनका एडमिट कार्ड नहीं आया है वहीं दर्जनों मैट्रिक के और इंटर में अन्य विषय के छात्र भी हैं.

बच्चों का जीवन हो रहा बर्बाद : इधर, बजरंग दल के आर्यन सिंह ने कहा कि अभी हमने प्रिंसिपल साहब से बात किया. छात्रों द्वारा जो बात बताया गया हम लोगों की उनके साथ बहुत गलत तरीके का व्यवहार किया जा रहा है. एक हिमांशु सर शिक्षक हैं. सरकारी शिक्षक है. उनका प्राइवेट कोचिंग चलता है और वह क्या करते हैं. यहां पर जितने भी बच्चे हैं. उन बच्चों के ऊपर दबाव बनाते हैं कि आप हमारे कोचिंग में अगर नहीं पढ़ेंगे तो आपका जीवन बर्बाद कर दिया जाएगा.

"इस तरह का प्राइवेट निजी करके अवैध उगाही किया जा रहा है धमकी दिया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन का फीस 2300 के जगत 3000 लिया जा रहा है लेकिन पर्ची नहीं दिया गया है. जब यह सब विषय लेकर पहुंचे, तो वह कहने लगे 144 लागू है, कोई पेपर चोरी हो जाएगा तो एफआईआर होगा, यह धमकी देने लगे. अगर छात्रों को न्याय नहीं मिला तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे " - आर्यन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल

'सर के कोचिंग में नहीं पढ़ने के कारण हुआ ऐसा' : इंटरमीडिएट छात्र सैफ खान ने कहा कि गेट पर हम इसलिए खड़े हैं कि मेरा एडमिट कार्ड नहीं आया है. जब सर से हम पूछने गए तो सर बोले की जब मेरे कोचिंग में नहीं पढेगा तो यही होगा. तुम्हारा नाम काट दिए हैं. 3 महीना में 9 दिन क्लास है. जब अटेंडेंस चेक किये हैं तो 22 दिन है. हम बोले की नाम क्यों काट दिये. बोले अब काट दिए तो कुछ नहीं कर सकते हैं, हमसे गलती हो गया. जबकि मेरा डमी एडमिट कार्ड आया हुआ है मैं कॉमर्स से हूं. मेरा 1 फरवरी से एग्जाम है बोल रहे हैं कि अगले साल एग्जाम देना या अप्रैल में एग्जाम देना.

22 दिन अटेंडेंस होने पर भी काटा नाम : अनिकेत कुमार सिंह ने कहा कि मैं इंटर का छात्र हूं. यहां पर मेरा नाम काट दिया गया, तो हम रीजन पूछने गए, तो बोला गया कि अटेंडेंस के कारण नाम कटा है. प्रिंसिपल साहब बोल रहे हैं कि टीचर से समझो. टीचर ने बोला की 3 महीना में 9 दिन अटेंडेंस है. उसका नाम काटा गया है. वहां पर हम लोग का 22 से 23 दिन पूरा हुआ है. टीचर बोले कि हम तुम्हारा 2 साल खा जाएंगे. प्रिंसिपल से बोले तो प्रिंसिपल बोले कि अप्रैल में एग्जाम होगा तैयारी करो.

"हम लोग बोर्ड ऑफिस तक गए हैं वहां बोले तो हम लोग को बोला गया कि आप वहां से लेटर पैड पर स्कूल से लिखवा लिए तो हम यहां से इशू कर देंगे. लेकिन यहां से प्रिंसिपल हम लोगों को नहीं दिए जबकि डमी एडमिट कार्ड आ गया है रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट भी है कल से एग्जाम है." - अनिकेत कुमार सिंह, इंटरमीडिएट छात्र

ये भी पढ़ें : कल से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा, भागलपुर में छात्र-छात्राओं के लिए बनाए गए 50 अलग-अलग केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.