बागेश्वर: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को फर्जी केस में जेल में डालने और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में नाराज कार्यकर्ताओं ने गांधी मूर्ति से लेकर एसपी कार्यालय तक 'ना डरे ना डरेंगे' नाम से पदयात्रा निकाली. इसके बाद एसपी कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया.
भाजपा पर बरसे एनएसयूआई कार्यकर्ता: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने बताया कि जिले में पुलिस पूरी तरह से सरकार के इशारे पर कार्रवाई कर रही है. इसी बीच बिना सोचे समझे और बिना जांच-पड़ताल के छात्र संघ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई. भाजपा का चरित्र हमेशा से दलित और युवाओं के विरोधी रहा है, जिससे दलितों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि आरएसएस के बिना अनुमति के कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर के छात्रों द्वारा विरोध करना कहीं भी गलत नहीं था. छात्रों को उनके ही परिसर में भाजपा और आरएसएस के गुंडों ने मारा और उनके द्वारा जब जवाबी कार्रवाई की गई तो उनको ही जेल डाल दिया गया.
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: संगठन महामंत्री कवि जोशी ने कहा कि हमारा अनिश्चितकालीन आंदोलन लगातार जारी है. आज से हमने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है, जो राज्य स्तरीय आंदोलन का गवाह बनेगा. उन्होंने कहा कि जब तक एवीबीपी के गुंडों को जेल में नहीं डाला जाएगा, तब तक हम चुप बैठने वाले नहीं हैं. 5 तारीख तक अनिश्चिकालीन धरना होगा और उसके बाद प्रदेश के सभी कांग्रेस नेता बागेश्वर आएंगे. उसके बाद हम आमरण अनशन करेंगे.
ये भी पढ़ें-