वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के विद्यार्थियों ने अनियमितता समेत अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर के विश्वविद्यालय परिसर में विरोध किया. इस दौरान छात्रों ने वार्डन के ऊपर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप भी लगाया. साथ ही तत्काल प्रभाव से दिक्कतों को दूर करने की मांग की.
20 सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र: LBS के दर्जनों छात्रों ने हॉस्टल गेट के बाहर मुख्य मार्ग को बंद कर धरने की शुरुआत की. इस दौरान छात्र लगातार नारेबाजी भी कर रहे थे. मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंची. प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने उन्हें समझा बूझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया. छात्रों का कहना रहा कि, हॉस्टल में तमाम रूप की अनियमितताए हैं, जिसमें हमारी रोजमर्रा की जरूरत है. लेकिन, वार्डन को कई बार कहने पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता. बल्कि, हमें अकेले बुलाकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है.
बंद पड़े हैं वाटर कूलर: दूसरे छात्र पंचम ने कहा कि, गर्मी का सीजन है. लेकिन यहां पीने के पानी की दिक्कत है. कहने को तो 11 वाटर कूलर लगे हैं. लेकिन यदि एक दो को देख लिया जाए,तो बाकी सब खराब है. इसके अलावा हॉस्टल में हम छात्रों के लिए एक कॉमन रूम की सुविधा है, लाइब्रेरी की सुविधा है, जो कि हमेशा बंद रहती है. हमें यहां खेलने कूदने के सामानों को नहीं दिया जाता. कैंटीन नहीं चल रही है और यदि हम लोग इस दुश्वारियां की शिकायत करते हैं, तो हमें वार्डन के जरिए धमकी दी जाती है. छात्रों ने कहा, कि हमने अपनी मांगों को लेकर डीन ऑफ स्टूडेंट को ज्ञापन दिया हैं. यदि हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो, हम इससे भी बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
यह भी पढ़े-BHU में छात्रों का धरना : बोले- साल में दो बार हो शोध प्रवेश प्रक्रिया, खाली सीटों पर एडमिशन की भी मांग