ETV Bharat / state

कृषि विश्वविद्यालय की छात्राओं ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, आरोपी शिक्षक निलंबित - GB Pant University Molestation Case - GB PANT UNIVERSITY MOLESTATION CASE

GB Pant Agricultural University Molestation Case कृषि विश्वविद्यालय में गुरु-शिष्य का रिश्ता तार-तार हुआ है. विश्वविद्यालय की छात्राओं ने एक प्राध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी प्राध्यापक को निलंबित कर जांच बैठा दी है.

Students accused professor of molestation
छात्राओं ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 30, 2024, 11:46 AM IST

रुद्रपुर: पंतनगर जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय की छात्राओं ने एक प्राध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मामले में सुनवाई करते हुए कुलपति द्वारा आरोपी प्राध्यापक को निलंबित कर दिया है. जांच पूरी होने तक आरोपी प्राध्यापक को कृषि विज्ञान केंद्र में अटैच किया है. साथ ही पूरे प्रकरण की जांच विश्वविद्यालय की सेक्सुअल हैरेसमेंट एंड जेंडर जस्टिस कमेटी को सौंपी गई. टीम सात दिनों में जांच कर जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी. वहीं आरोपी को अटैच के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

आरोप के बाद प्राध्यापक को निलंबित: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में एक बार फिर एक प्राध्यापक ने गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित किया है. विश्वविद्यालय ने छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में प्राध्यापक को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच विवि की सेक्सुअल हैरेसमेंट एंड जेंडर जस्टिस कमेटी को सौंपी गई है, जो मामले की जांच कर एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट निदेशक प्रशासन के माध्यम से कुलपति को सौंपेगी. दरअसल, जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की एक छात्राओं ने प्राध्यापक पर

छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप: छेडछाड़ का आरोप लगाया था. छात्राओं की शिकायत पर बीते दिन कुलपति डॉक्टर मनमोहन सिंह चौहान ने आरोपी प्राध्यापक को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच को विश्वविद्यालय स्तर पर गठित कमेटी को सौंप दी है. उन्होंने सात दिनों में जांच कर जांच रिपोर्ट कुलपति के सम्मुख प्रस्तुत करने को कहा गया है. निलंबन के दौरान उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र जाखधार अटैच किया गया है. इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा.

पढ़ें-बाजार गई नाबालिग से की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर: पंतनगर जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय की छात्राओं ने एक प्राध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मामले में सुनवाई करते हुए कुलपति द्वारा आरोपी प्राध्यापक को निलंबित कर दिया है. जांच पूरी होने तक आरोपी प्राध्यापक को कृषि विज्ञान केंद्र में अटैच किया है. साथ ही पूरे प्रकरण की जांच विश्वविद्यालय की सेक्सुअल हैरेसमेंट एंड जेंडर जस्टिस कमेटी को सौंपी गई. टीम सात दिनों में जांच कर जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी. वहीं आरोपी को अटैच के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

आरोप के बाद प्राध्यापक को निलंबित: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में एक बार फिर एक प्राध्यापक ने गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित किया है. विश्वविद्यालय ने छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में प्राध्यापक को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच विवि की सेक्सुअल हैरेसमेंट एंड जेंडर जस्टिस कमेटी को सौंपी गई है, जो मामले की जांच कर एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट निदेशक प्रशासन के माध्यम से कुलपति को सौंपेगी. दरअसल, जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की एक छात्राओं ने प्राध्यापक पर

छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप: छेडछाड़ का आरोप लगाया था. छात्राओं की शिकायत पर बीते दिन कुलपति डॉक्टर मनमोहन सिंह चौहान ने आरोपी प्राध्यापक को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच को विश्वविद्यालय स्तर पर गठित कमेटी को सौंप दी है. उन्होंने सात दिनों में जांच कर जांच रिपोर्ट कुलपति के सम्मुख प्रस्तुत करने को कहा गया है. निलंबन के दौरान उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र जाखधार अटैच किया गया है. इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा.

पढ़ें-बाजार गई नाबालिग से की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.