ETV Bharat / state

हवाई यात्रा कर रायपुर पहुंचे बीजापुर के मेधावी छात्र, मुख्यमंत्री से की मुलाकात - Independence Day - INDEPENDENCE DAY

छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर बीजापुर के मेधावी छात्र-छात्राएं पहली बार हवाई यात्रा कर अध्ययन भ्रमण पर रायपुर पहुंचे. बीजापुर में पढ़ाई कर रहे इन स्टूडेंट्स ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास पर मुलाकात किया और अपना अनुभव साझा किया. मुख्यमंत्री साय ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

CM Vishnudev Sai met students
मुख्यमंत्री ने बीजापुर के छात्रों से की मुलाकात (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 16, 2024, 2:18 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 2:32 PM IST

पहली बार हवाई यात्रा कर पहुंचे रायपुर (ETV Bharat)

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल बीजापुर के मेधावी विद्यार्थी अध्ययन भ्रमण पर रायपुर पहुंचे हुए हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छू लो आसमां एजुकेशन सिटी बीजापुर के करीब 100 छात्र-छात्राएं पहली बार फ्लाईट से यात्रा कर रायपुर आए हैं. इन छात्रों ने जगदलपुर से रायपुर तक हवाई जहाज में यात्रा की. स्वतंत्रता दिवस पर इन छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की.

स्टूडेंट्स ने पहली बार की हवाई यात्रा : रायपुर आने वाले बीजापुर के 100 बच्चों में नवमी, दसवीं और ग्यारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स शामिल हैं. बच्चों में अपने सपनों को पूरा करने के लिए आसमान छूने का हौसला है. ये बच्चे आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक बनना चाहते हैं. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान इन स्टूडेंस्य ने अपने पहली हवाई यात्रा के अनुभव को सीएम साय के साथ साझा किया.

"पहली बार हवाई जहाज में चढ़ने का अनुभव बहुत रोमांचक रहा. पहले रायपुर आने का सोचा था, लेकिन पढ़ाई-लिखाई में मेहनत कर हवाई जहाज में इस तरह आउंगी नहीं सोचा था. हम अपने सपनों को आसमान की ऊंचाईयों पर ले जाएंगे और मेहनत कर उनको पूरा करेंगे." - डिम्पल ठाकुर, छात्रा, कक्षा 11वीं

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छात्रों से की मुलाकात : रायपुर भ्रमण के दौरान छू लो आसमां एजुकेशन सिटी बीजापुर के विद्यार्थी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल हुए. जिसके बाद इन बच्चों ने मुक्तांगन, जंगल सफारी, वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर का भ्रमण किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात करने सभी बच्चे सीएम आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बच्चों से मुलाकात कर उन्हें 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.

"आप सभी सपने देखें, खूब मेहनत करें और सफलता की ओर आगे बढ़ते हुए माता-पिता के अरमानों को पूरा कीजिए. आप जीवन में खूब ऊंचाइयों को पाएं और लक्ष्य पाने में सफल हों. आप सभी को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करना है. हमारी बेटियां अब सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. शैक्षणिक क्षेत्र में टॉप 10 में ज्यादातर लड़कियां ही दिखाई पड़ती हैं." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

सीएम ने व्यवसाय और खेती-बाड़ी से जुड़ने किया प्रेरित : इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों को नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा, "इस नीति में शिक्षा के साथ रोजगार को भी जोड़ा है. आप लोगों को व्यवसाय के साथ खेती-बाड़ी, पशुपालन जैसे क्षेत्रों में भी आगे बढ़ना चाहिए. मेरी जानकारी में ऐसे कुछ पढ़े लिखे आईएएस हैं, जो आज खेती-बाड़ी भी कर रहे हैं. हॉर्टिकल्चर, फ्लोरीकल्चर में अच्छी आमदनी के साथ सम्मान भी है."

सीएम ने "नियद नेल्लानार" योजना को महत्व बताया : मुख्यमंत्री के पूछने पर बच्चों ने बताया कि वे सभी आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर और बिजनेसमैन बनना चाहते हैं. कुछ बच्चों ने कहा कि वे शिक्षक बनना चाहते हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, "शिक्षक सबसे बड़े राष्ट्र निर्माता होते हैं, बच्चों को शिक्षित कर उन्हें आईएएस-आईपीएस बनाते हैं." मुख्यमंत्री साय ने बच्चों से गोंड़ी भाषा के शब्द ‘‘नियद नेल्लानार‘‘ का अर्थ पूछा. जिस पर एक छात्रा ने बताया ‘‘तुम्हारा प्यारा गांव‘‘.

"बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों को विकास के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हमने नियद नेल्लानार योजना शुरू की है. जिसके अंतर्गत 17 विभागों के अंतर्गत 58 व्यक्तिमूलक और 28 सार्वजनिक योजनाओं को शामिल किया गया है. इसमें सुरक्षा कैम्पों की परिधि के पांच किलोमीटर के गांवों में लोगों को सड़क, बिजली, पानी, राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

"प्रभावित क्षेत्रों में हम सुरक्षा कैंप स्थापित कर रहे": मुख्यमंत्री साय ने कहा, "माओवाद आतंक से प्रभावित क्षेत्रों में हम सुरक्षा कैंप स्थापित कर रहे हैं. अब तक 32 कैंप की स्थापना की गई है, जिसके अंतर्गत 91 गांव आते हैं. इन इलाकों में 29 नये कैम्पों की स्थापना की जा रही है. बस्तर अंचल पर्यटकों के लिए स्वर्ग के समान है. यहां सुन्दर वन हैं, चित्रकोट, तीरथगढ़, कुटुम्बसर गुफा और बारसूर गणेश जैसे मनोरम पर्यटन स्थल हैं. यहां पर्यटन के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं. आप सभी की जिम्मेदारी है कि आप अच्छे से पढ़ाई करें और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें."

बच्चों के मेंटल डेवलपमेंट के लिए खास पहल: इस बारे में भैरमगढ़ बीईओ अथर्व शर्मा ने कहा, "ये राज्य सरकार की ओर से खास पहल की गई है. इससे बच्चों का मेंटल डेवलपमेंट भी होगा और बच्चे नया सीखेंगे. ये उनके लिए खास अनुभव है. वहीं, बस्तर के छात्र प्रकाश पुजारी ने बताया, "रायपुर आकर काफी अच्छा लग रहा है. काफी कुछ सीखने को मिला."

स्टूडेंट्स ने सीएम साय को अपने स्कूल आने का दिया अंमंत्रण : मुख्यमंत्री ने छात्रावास में रहने वाले बच्चों से छात्रावास भवन, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई की जानकारी ली. बच्चों ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं अच्छी हैं. मुख्यमंत्री ने बच्चों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी दी और अपने आसपास स्वच्छ वातावरण रखने की समझाईश दी. इस दौरान कक्षा 11वीं के छात्र अखिलेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री को अपने स्कूल आने का आमंत्रण दिया. कक्षा 10वीं की छात्रा निशा यादव ने बच्चों के लिए हवाई यात्रा का वायदा पूरा करने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया.

स्वतंत्रता दिवस के दिन दंतेवाड़ा में पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार - Dantewada Attack
महतारी वंदन योजना किसी भी हालत में नहीं होगी बंद, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान - Balrampur News
रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार बांधें राखी, भाई-बहन दोनों की चमकेगी किस्मत ! - Raksha Bandhan 2024

पहली बार हवाई यात्रा कर पहुंचे रायपुर (ETV Bharat)

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल बीजापुर के मेधावी विद्यार्थी अध्ययन भ्रमण पर रायपुर पहुंचे हुए हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छू लो आसमां एजुकेशन सिटी बीजापुर के करीब 100 छात्र-छात्राएं पहली बार फ्लाईट से यात्रा कर रायपुर आए हैं. इन छात्रों ने जगदलपुर से रायपुर तक हवाई जहाज में यात्रा की. स्वतंत्रता दिवस पर इन छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की.

स्टूडेंट्स ने पहली बार की हवाई यात्रा : रायपुर आने वाले बीजापुर के 100 बच्चों में नवमी, दसवीं और ग्यारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स शामिल हैं. बच्चों में अपने सपनों को पूरा करने के लिए आसमान छूने का हौसला है. ये बच्चे आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक बनना चाहते हैं. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान इन स्टूडेंस्य ने अपने पहली हवाई यात्रा के अनुभव को सीएम साय के साथ साझा किया.

"पहली बार हवाई जहाज में चढ़ने का अनुभव बहुत रोमांचक रहा. पहले रायपुर आने का सोचा था, लेकिन पढ़ाई-लिखाई में मेहनत कर हवाई जहाज में इस तरह आउंगी नहीं सोचा था. हम अपने सपनों को आसमान की ऊंचाईयों पर ले जाएंगे और मेहनत कर उनको पूरा करेंगे." - डिम्पल ठाकुर, छात्रा, कक्षा 11वीं

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छात्रों से की मुलाकात : रायपुर भ्रमण के दौरान छू लो आसमां एजुकेशन सिटी बीजापुर के विद्यार्थी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल हुए. जिसके बाद इन बच्चों ने मुक्तांगन, जंगल सफारी, वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर का भ्रमण किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात करने सभी बच्चे सीएम आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बच्चों से मुलाकात कर उन्हें 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.

"आप सभी सपने देखें, खूब मेहनत करें और सफलता की ओर आगे बढ़ते हुए माता-पिता के अरमानों को पूरा कीजिए. आप जीवन में खूब ऊंचाइयों को पाएं और लक्ष्य पाने में सफल हों. आप सभी को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करना है. हमारी बेटियां अब सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं. शैक्षणिक क्षेत्र में टॉप 10 में ज्यादातर लड़कियां ही दिखाई पड़ती हैं." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

सीएम ने व्यवसाय और खेती-बाड़ी से जुड़ने किया प्रेरित : इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों को नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा, "इस नीति में शिक्षा के साथ रोजगार को भी जोड़ा है. आप लोगों को व्यवसाय के साथ खेती-बाड़ी, पशुपालन जैसे क्षेत्रों में भी आगे बढ़ना चाहिए. मेरी जानकारी में ऐसे कुछ पढ़े लिखे आईएएस हैं, जो आज खेती-बाड़ी भी कर रहे हैं. हॉर्टिकल्चर, फ्लोरीकल्चर में अच्छी आमदनी के साथ सम्मान भी है."

सीएम ने "नियद नेल्लानार" योजना को महत्व बताया : मुख्यमंत्री के पूछने पर बच्चों ने बताया कि वे सभी आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर और बिजनेसमैन बनना चाहते हैं. कुछ बच्चों ने कहा कि वे शिक्षक बनना चाहते हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, "शिक्षक सबसे बड़े राष्ट्र निर्माता होते हैं, बच्चों को शिक्षित कर उन्हें आईएएस-आईपीएस बनाते हैं." मुख्यमंत्री साय ने बच्चों से गोंड़ी भाषा के शब्द ‘‘नियद नेल्लानार‘‘ का अर्थ पूछा. जिस पर एक छात्रा ने बताया ‘‘तुम्हारा प्यारा गांव‘‘.

"बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कांकेर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों को विकास के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हमने नियद नेल्लानार योजना शुरू की है. जिसके अंतर्गत 17 विभागों के अंतर्गत 58 व्यक्तिमूलक और 28 सार्वजनिक योजनाओं को शामिल किया गया है. इसमें सुरक्षा कैम्पों की परिधि के पांच किलोमीटर के गांवों में लोगों को सड़क, बिजली, पानी, राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं." - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

"प्रभावित क्षेत्रों में हम सुरक्षा कैंप स्थापित कर रहे": मुख्यमंत्री साय ने कहा, "माओवाद आतंक से प्रभावित क्षेत्रों में हम सुरक्षा कैंप स्थापित कर रहे हैं. अब तक 32 कैंप की स्थापना की गई है, जिसके अंतर्गत 91 गांव आते हैं. इन इलाकों में 29 नये कैम्पों की स्थापना की जा रही है. बस्तर अंचल पर्यटकों के लिए स्वर्ग के समान है. यहां सुन्दर वन हैं, चित्रकोट, तीरथगढ़, कुटुम्बसर गुफा और बारसूर गणेश जैसे मनोरम पर्यटन स्थल हैं. यहां पर्यटन के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं. आप सभी की जिम्मेदारी है कि आप अच्छे से पढ़ाई करें और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें."

बच्चों के मेंटल डेवलपमेंट के लिए खास पहल: इस बारे में भैरमगढ़ बीईओ अथर्व शर्मा ने कहा, "ये राज्य सरकार की ओर से खास पहल की गई है. इससे बच्चों का मेंटल डेवलपमेंट भी होगा और बच्चे नया सीखेंगे. ये उनके लिए खास अनुभव है. वहीं, बस्तर के छात्र प्रकाश पुजारी ने बताया, "रायपुर आकर काफी अच्छा लग रहा है. काफी कुछ सीखने को मिला."

स्टूडेंट्स ने सीएम साय को अपने स्कूल आने का दिया अंमंत्रण : मुख्यमंत्री ने छात्रावास में रहने वाले बच्चों से छात्रावास भवन, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई की जानकारी ली. बच्चों ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं अच्छी हैं. मुख्यमंत्री ने बच्चों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी दी और अपने आसपास स्वच्छ वातावरण रखने की समझाईश दी. इस दौरान कक्षा 11वीं के छात्र अखिलेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री को अपने स्कूल आने का आमंत्रण दिया. कक्षा 10वीं की छात्रा निशा यादव ने बच्चों के लिए हवाई यात्रा का वायदा पूरा करने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया.

स्वतंत्रता दिवस के दिन दंतेवाड़ा में पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार - Dantewada Attack
महतारी वंदन योजना किसी भी हालत में नहीं होगी बंद, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान - Balrampur News
रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार बांधें राखी, भाई-बहन दोनों की चमकेगी किस्मत ! - Raksha Bandhan 2024
Last Updated : Aug 16, 2024, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.