ETV Bharat / state

YouTube पर सीखा बाइक चोरी करने का तरीका, फिर छात्रों ने बना लिया अपना गैंग! - Bike theft gang exposed in Ranchi

Bike theft gang exposed in Ranchi. इंटरनेट और सोशल मीडिया पर तमाम तरह के उपाय मौजूद हैं, अच्छे काम के लिए और बुरे काम के लिए भी. एक ऐसा ही गिरोह रांची पुलिस की जद में आया है जिसने सोशल मीडिया के सहारे चोरी करना सीखा और अपने गैंग बना लिया. इस खबर से जानिए पूरी कहानी.

Students formed gang by learning bike theft methods from social media in Ranchi
रांची में बाइक चोर गिरोह का खुलासा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 12, 2024, 10:00 PM IST

रांचीः राजधानी में बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा रांची पुलिस ने किया है. इस गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चोरी की कई बाइक के भी बरामद की है. सबसे अहम बात यह है कि गिरफ्तार सभी बाइक चोर पढ़े लिखे हैं और पैसे कमाने के लिए चोरी के धंधे में शामिल हुए.

YouTube पर सीखा चोरी का तरीकाः

रांची पुलिस ने राजधानी में बाइक चोरी करने वाले दो गिरोह का भंडाफोड़ किया है. रांची के डेली मार्केट और चुटिया थाना की पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना सूरज कुमार यूट्यूब पर बाइक चोरी का तरीका सीखा और फिर गिरोह बनाकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. आरोपी सूरज रांची के मारवाड़ी कॉलेज का छात्र है. इस गिरोह में बिहार के कुछ युवक भी शामिल हैं, उनमें नालंदा का कौशलेंद्र कुमार, रामगढ़ के तौफिक आलम के अलावा चुटिया का बिट्टू कुमार और आदित्य शर्मा शामिल है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की बाइक बरामद की है.

एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पकड़ाए आरोपी, आधा दर्जन बाइक जब्तः

इस मामले का खुलासा करते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि डेली मार्केट थाना की पुलिस की ओर से मेन रोड में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में तीन लोगों रोका गया. उनसे पूछताछ करने के क्रम में पता चला कि तीनों के पास वाहन के कोई कागजात नहीं है. कड़ाई से पूछताछ में तीनों ने खुलासा किया कि वे लोग मूलरूप से बिहार में रहते हैं. रांची में किराये का मकान लेकर वाहन चोरी किया करते हैं, झारखंड और बिहार के ग्रामीण इलाके में चोरी की बाइक की बिक्री करते हैं. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लालपुर, कांके और अनगड़ा इलाकों से चोरी की बाइक के अलावा फर्जी नंबर प्लेट, चोरी करने के औजार समेत अन्य चीजें बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को अपने गिरोह के अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी है. जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है.

इसे भी पढे़ं- गोड्डा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पांच बाइक चोर को किया गिरफ्तार

इसे भी पढे़ं- पलामू में अंतरराज्यीय बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, पांच चोर गिरफ्तार

इसे भी पढे़ं- रांची में बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, चोर गिरोह में पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिल, चोरी की छह बाइक बरामद

रांचीः राजधानी में बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा रांची पुलिस ने किया है. इस गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चोरी की कई बाइक के भी बरामद की है. सबसे अहम बात यह है कि गिरफ्तार सभी बाइक चोर पढ़े लिखे हैं और पैसे कमाने के लिए चोरी के धंधे में शामिल हुए.

YouTube पर सीखा चोरी का तरीकाः

रांची पुलिस ने राजधानी में बाइक चोरी करने वाले दो गिरोह का भंडाफोड़ किया है. रांची के डेली मार्केट और चुटिया थाना की पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना सूरज कुमार यूट्यूब पर बाइक चोरी का तरीका सीखा और फिर गिरोह बनाकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. आरोपी सूरज रांची के मारवाड़ी कॉलेज का छात्र है. इस गिरोह में बिहार के कुछ युवक भी शामिल हैं, उनमें नालंदा का कौशलेंद्र कुमार, रामगढ़ के तौफिक आलम के अलावा चुटिया का बिट्टू कुमार और आदित्य शर्मा शामिल है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की बाइक बरामद की है.

एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पकड़ाए आरोपी, आधा दर्जन बाइक जब्तः

इस मामले का खुलासा करते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि डेली मार्केट थाना की पुलिस की ओर से मेन रोड में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में तीन लोगों रोका गया. उनसे पूछताछ करने के क्रम में पता चला कि तीनों के पास वाहन के कोई कागजात नहीं है. कड़ाई से पूछताछ में तीनों ने खुलासा किया कि वे लोग मूलरूप से बिहार में रहते हैं. रांची में किराये का मकान लेकर वाहन चोरी किया करते हैं, झारखंड और बिहार के ग्रामीण इलाके में चोरी की बाइक की बिक्री करते हैं. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लालपुर, कांके और अनगड़ा इलाकों से चोरी की बाइक के अलावा फर्जी नंबर प्लेट, चोरी करने के औजार समेत अन्य चीजें बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को अपने गिरोह के अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी है. जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है.

इसे भी पढे़ं- गोड्डा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पांच बाइक चोर को किया गिरफ्तार

इसे भी पढे़ं- पलामू में अंतरराज्यीय बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, पांच चोर गिरफ्तार

इसे भी पढे़ं- रांची में बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, चोर गिरोह में पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिल, चोरी की छह बाइक बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.