ETV Bharat / state

MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव - RUCKUS IN MBPG COLLEGE

छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर हंगामा, तीनों छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया

RUCKUS IN MBPG COLLEGE
MBPG कॉलेज में हंगामा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 18, 2024, 5:06 PM IST

Updated : Oct 18, 2024, 5:40 PM IST

हल्द्वानी: छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं किये जाने से शुक्रवार को एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों ने हंगामा किया. नाराज तीन छात्र नेता प्राचार्य कक्ष के छत पर हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गए. इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में हंगामा कर दिया. छात्रों द्वारा पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज के छत पर चढ़ जाने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम में पुलिस ने इसी तरह से छात्रों को समझाया बूझकर मुश्किल से उतारा.

छात्रों का आरोप है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन में पिछले दिनों हुए आंदोलन में वादा किया था कि 25 अक्टूबर तक छात्र संघ चुनाव हो जाएंगे, लेकिन अभी तक किसी तरह से चुनाव अधिसूचना जारी नहीं हुई है. छात्रों का कहना है कि गढ़वाल में छात्रसंघ चुनाव हो गए हैं, लेकिन कुमाऊं के कॉलेज में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं. जिसके चलते पठन-पाठन बाधित हो रहा है. ऐसे में कुमाऊं विश्वविद्यालय को तुरंत चुनाव कराने चाहिए. जिससे छात्रों की पढ़ाई समय से शुरू हो सके.

MBPG कॉलेज में हंगामा (ETV BHARAT)

एमबीपीजी कॉलेज कुमाऊं का सबसे बड़ा छात्र संख्या वाला कॉलेज है. कॉलेज छात्र संघ चुनावों से पहले हर साल एमबीपीजी कॉलेज हुड़दंगियों का गढ़ बन जाता है, लिहाजा चुनावों से पहले छात्र नेता छात्रों के बीच अपनी पैठ बनाने और छात्रों की मांगों को मनवाने के साथ ही कॉलेज प्रशासन पर दवाब बनाते हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया किसी भी तरह की हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फिलहाल तीनों छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पढे़ं- शोले के वीरू बने एमबीपीजी कॉलेज में छात्र नेता, छत पर चढ़कर जमकर किया हंगामा, जानिये पूरा मामला

हल्द्वानी: छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं किये जाने से शुक्रवार को एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों ने हंगामा किया. नाराज तीन छात्र नेता प्राचार्य कक्ष के छत पर हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गए. इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में हंगामा कर दिया. छात्रों द्वारा पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज के छत पर चढ़ जाने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम में पुलिस ने इसी तरह से छात्रों को समझाया बूझकर मुश्किल से उतारा.

छात्रों का आरोप है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन में पिछले दिनों हुए आंदोलन में वादा किया था कि 25 अक्टूबर तक छात्र संघ चुनाव हो जाएंगे, लेकिन अभी तक किसी तरह से चुनाव अधिसूचना जारी नहीं हुई है. छात्रों का कहना है कि गढ़वाल में छात्रसंघ चुनाव हो गए हैं, लेकिन कुमाऊं के कॉलेज में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं. जिसके चलते पठन-पाठन बाधित हो रहा है. ऐसे में कुमाऊं विश्वविद्यालय को तुरंत चुनाव कराने चाहिए. जिससे छात्रों की पढ़ाई समय से शुरू हो सके.

MBPG कॉलेज में हंगामा (ETV BHARAT)

एमबीपीजी कॉलेज कुमाऊं का सबसे बड़ा छात्र संख्या वाला कॉलेज है. कॉलेज छात्र संघ चुनावों से पहले हर साल एमबीपीजी कॉलेज हुड़दंगियों का गढ़ बन जाता है, लिहाजा चुनावों से पहले छात्र नेता छात्रों के बीच अपनी पैठ बनाने और छात्रों की मांगों को मनवाने के साथ ही कॉलेज प्रशासन पर दवाब बनाते हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया किसी भी तरह की हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फिलहाल तीनों छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पढे़ं- शोले के वीरू बने एमबीपीजी कॉलेज में छात्र नेता, छत पर चढ़कर जमकर किया हंगामा, जानिये पूरा मामला

Last Updated : Oct 18, 2024, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.