बुरहानपुर/सीहोर। बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के संजय नगर में 12वीं बोर्ड के छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र का एक दिन पहले 12वीं का रिजल्ट आया था, जिसमें उसे गणित विषय में सप्लीमेंट्री आई थी. इससे वह इतना दुखी हो गया कि उसने बुधवार रात को अपने घर में जान दे दी. शिकारपुरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर कर दी है. इस घटना से सबक लेकर शिक्षकों ने ऐसे छात्र और उनके पालकों से अपील की है जो बोर्ड परीक्षा में असफल हो गए हैं, उनसे हिम्मत रखना और निराश न होने की अपील की गई है.
पिता के साथ बाजार गया, घर लौटकर जान दे दी
परिजनों के मुताबिक छात्र इम्पीरियल स्कूल में पढ़ता था. वह बुधवार को अपने पिता के साथ हाट बाजार में कपड़ों की दुकान लगाने गया था. जब वहां से लौटा तो उसे दोस्तों से पता चला कि उसकी एक विषय में सप्लीमेंट्री आई है. इससे वह बहुत दुखी हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उसके इस कदम से दोस्तों में गमगीन माहौल है, दोस्तों का कहना है कि उसे काफी समझाया था कि वह अगली परीक्षा में पास हो जाएगा. वह समझ भी गया था लेकिन रात में उसने ऐसा कदम उठाया जिसके बारे में कभी सोचा तक नहीं था.
ALSO READ: पत्नी ने हाथ पर मराठी भाषा में सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, क्या रही होगी वजह इंदौर में BBA की स्टूडेंट का 16 फ्लोर की बिल्डिंग में खौफनाक कदम, मोबाइल फोन देख पुलिस है दंग |
सीहोर में 10वीं की छात्रा ने किया सुसाइड
दूसरी तरफ, सीहोर में छात्रा ने 10वीं कक्षा में फेल होने से दुखी होकर जान दे दी. सीहोर जिले के इच्छावर में ये घटना हुई. छात्रा का कल ही रिजल्ट आया था. इसमें वह फेल हो गई. एसडीओपी दीपक कपूर का कहना है कि जानकारी सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और छात्रा का पोस्टमार्टम कराया गया. परिवार के लोगों से अभी पूछताछ की जाएगी. इसके बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी. प्रारंभिक जानकारी सामने आ रही है कि छात्रा कक्षा दसवीं में फेल हो गई थी.