सिवान : बिहार के सिवान में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां पर दिनदहाड़े गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर निवासी सुधीर कुमार सिंह के पुत्र भानु कुमार सिंह (उम्र 15 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सिवान में छात्र की गोली मारकर हत्या : हत्या का यह मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंटर का छात्र भानु कुमार सिंह रुकुंदीपुर से महाराजगंज कोचिंग करने गया था. कोचिंग से पढ़कर वह महाराजगंज मुख्य बाजार पर एक चाय की दुकान पर पहुंचा. जहां 5-6 लड़के भी पहुंचे और इन लोगों में कहा-सुनी हुई. देखते ही देखते उन लड़कों ने भानु पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
![Student shot dead in Siwan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-06-2024/bh-siwan-01-golibari_13062024141032_1306f_1718268032_35.jpg)
गोली लगते ही जमीन पर गिरा भानु : भानु कुमार सिंह को सीने में एक गोली लगी, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया और वहां भगदड़ मच गई. आसपास के लोगों की मदद से भानु कुमार सिंह को पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पेशेवर अपराधी ने वारदात को दिया अंजाम : परिजनों का कहना है कि आये दिन महाराजगंज थाना क्षेत्र में गोलीबारी कि घटना हमेशा घटित होती है. मुख्य बाजार पर इस तरह कि घटना से छात्रों में दहशत कायम है. परिजनों के अनुसार जिन लड़कों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है वह पेशेवर अपराधी बताई जा रहे हैं, हालांकि यह पुलिस या जांच का मामला है.
''आपस में झगड़े के बाद गोलीबारी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान मोर्चरी भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.''- महाराजगंज थाना अध्यक्ष
ये भी पढ़ें :-