ETV Bharat / state

सिवान में छात्र की गोली मारकर हत्या, भानु कुमार सिंह को सीने में मारी गोली - Student shot dead in Siwan

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 3:35 PM IST

Murder In Siwan : सिवान में एक छात्र की हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है कि जब वह कोचिंग से लौट रहा थी तभी वारदात को अंजाम दिया गया. सरेआम बाजार में गोलीबारी से दहशत का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर.

Student shot dead in Siwan
सिवान में छात्र की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

सिवान : बिहार के सिवान में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां पर दिनदहाड़े गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर निवासी सुधीर कुमार सिंह के पुत्र भानु कुमार सिंह (उम्र 15 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

सिवान में छात्र की गोली मारकर हत्या : हत्या का यह मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंटर का छात्र भानु कुमार सिंह रुकुंदीपुर से महाराजगंज कोचिंग करने गया था. कोचिंग से पढ़कर वह महाराजगंज मुख्य बाजार पर एक चाय की दुकान पर पहुंचा. जहां 5-6 लड़के भी पहुंचे और इन लोगों में कहा-सुनी हुई. देखते ही देखते उन लड़कों ने भानु पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

Student shot dead in Siwan
जांच करने पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

गोली लगते ही जमीन पर गिरा भानु : भानु कुमार सिंह को सीने में एक गोली लगी, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया और वहां भगदड़ मच गई. आसपास के लोगों की मदद से भानु कुमार सिंह को पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पेशेवर अपराधी ने वारदात को दिया अंजाम : परिजनों का कहना है कि आये दिन महाराजगंज थाना क्षेत्र में गोलीबारी कि घटना हमेशा घटित होती है. मुख्य बाजार पर इस तरह कि घटना से छात्रों में दहशत कायम है. परिजनों के अनुसार जिन लड़कों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है वह पेशेवर अपराधी बताई जा रहे हैं, हालांकि यह पुलिस या जांच का मामला है.

''आपस में झगड़े के बाद गोलीबारी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान मोर्चरी भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.''- महाराजगंज थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

घर के बाहर खेल रहा था बेटा, पड़ोसी के गेहूं में चली गई बॉल, विवाद सुलझाने गए पिता को पीट-पीटकर मार डाला - Murder In Siwan

सिवान में गला रेत कर बुजर्ग की निर्मम हत्या, खाना खाने के बाद घर के बाहर बथान पर बैठा था शख्स - murder in siwan

सिवान : बिहार के सिवान में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां पर दिनदहाड़े गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर निवासी सुधीर कुमार सिंह के पुत्र भानु कुमार सिंह (उम्र 15 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

सिवान में छात्र की गोली मारकर हत्या : हत्या का यह मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंटर का छात्र भानु कुमार सिंह रुकुंदीपुर से महाराजगंज कोचिंग करने गया था. कोचिंग से पढ़कर वह महाराजगंज मुख्य बाजार पर एक चाय की दुकान पर पहुंचा. जहां 5-6 लड़के भी पहुंचे और इन लोगों में कहा-सुनी हुई. देखते ही देखते उन लड़कों ने भानु पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

Student shot dead in Siwan
जांच करने पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

गोली लगते ही जमीन पर गिरा भानु : भानु कुमार सिंह को सीने में एक गोली लगी, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया और वहां भगदड़ मच गई. आसपास के लोगों की मदद से भानु कुमार सिंह को पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पेशेवर अपराधी ने वारदात को दिया अंजाम : परिजनों का कहना है कि आये दिन महाराजगंज थाना क्षेत्र में गोलीबारी कि घटना हमेशा घटित होती है. मुख्य बाजार पर इस तरह कि घटना से छात्रों में दहशत कायम है. परिजनों के अनुसार जिन लड़कों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है वह पेशेवर अपराधी बताई जा रहे हैं, हालांकि यह पुलिस या जांच का मामला है.

''आपस में झगड़े के बाद गोलीबारी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान मोर्चरी भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.''- महाराजगंज थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

घर के बाहर खेल रहा था बेटा, पड़ोसी के गेहूं में चली गई बॉल, विवाद सुलझाने गए पिता को पीट-पीटकर मार डाला - Murder In Siwan

सिवान में गला रेत कर बुजर्ग की निर्मम हत्या, खाना खाने के बाद घर के बाहर बथान पर बैठा था शख्स - murder in siwan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.