ETV Bharat / state

गया में छात्रा की गला रेतकर हत्या, पुलिस को ऑनर किलिंग का शक, परिजन बोले- 'पुरानी रंजिश में हुई वारदात' - Murder in Gaya - MURDER IN GAYA

Murder in Gaya : गया में एक छात्रा की गला रेतकर हत्या की गई. छात्रा का शव खपरैल के घर में कमरे के अंदर बरामद हुआ. मां ने सबसे पहले शव को देखा. जैसे ही लाश को महिला देखा कोहराम मच गया. मौके पर FSL की टीम छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर-

12वीं की छात्रा की गला रेत कर हत्या
12वीं की छात्रा की गला रेत कर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 25, 2024, 10:34 PM IST

गया : बिहार के गया में 12वीं की छात्रा की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन जारी है. घटना की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है. एफएसएल, डॉग स्क्वायड, टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस कार्रवाई में जुटी है. पुलिस को आशंका है, कि यह घटना ऑनर किलिंग का भी हो सकता है. वहीं, पीड़ित परिवार में का कहना है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

12वीं की छात्रा की गला रेत कर हत्या : गया जिले के शेरघाटी थाना अंतर्गत बनियाडीह गांव में सनसनीखेज घटना सामने आई है. गांव में 12वीं की छात्रा की गला रेत कर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार होने में सफल हो गए.

गया में छात्रा की गला रेतकर हत्या
हत्यारों की जांच करती डॉग स्क्वॉड (ETV Bharat)

घर में ही वारदात को दिया गया अंजाम : इस घटना को घर में घुसकर अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया. परिवार के लोगों का कहना है, कि पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, पुलिस को आशंका है कि यह ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है. प्रेम प्रसंग के पहलू से मामले को जोड़कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, घटना की जांच में एफएसएल, डॉग स्क्वायड और टेक्निकल सेल की टीम जुटी है.

मां ने जमीन पर देखी लाश : बताया जा रहा है कि 12वीं की छात्रा अपने 9 साल की उम्र के भाई के साथ कमरे में सोई थी. इसी बीच पूजा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं मां जब कमरे में झाड़ू लगा रही थी, तो अपनी बेटी का शव देखा. जमीन पर गिरा शव देखते ही पारिजनों में कोहराम मच गया. जिस घर में वारदात को अंजाम दिया गया है. वह खपरैल का मकान है.

पुलिस को ऑनर किलिंग की आशंका : इस संबंध में शेरघाटी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि ''बनियाडीह गांव में एक 12वीं कक्षा की छात्रा की हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है. यह मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है. किसी से प्रेम प्रसंग छात्रा का चल रहा था, इस तरह की कुछ जानकारी मिली है.''

''पुलिस पूरे मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई मिलती है. घटनास्थल से ब्लड सैंपल, कुछ कपड़े, नाखून के निशान आदि का सैंपल लिया गया है. घटना की उच्च स्तरीय जांच हो रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.''- अजीत कुमार, थानाध्यक्ष, शेरघाटी

ये भी पढ़ें-

गया : बिहार के गया में 12वीं की छात्रा की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन जारी है. घटना की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है. एफएसएल, डॉग स्क्वायड, टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस कार्रवाई में जुटी है. पुलिस को आशंका है, कि यह घटना ऑनर किलिंग का भी हो सकता है. वहीं, पीड़ित परिवार में का कहना है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

12वीं की छात्रा की गला रेत कर हत्या : गया जिले के शेरघाटी थाना अंतर्गत बनियाडीह गांव में सनसनीखेज घटना सामने आई है. गांव में 12वीं की छात्रा की गला रेत कर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार होने में सफल हो गए.

गया में छात्रा की गला रेतकर हत्या
हत्यारों की जांच करती डॉग स्क्वॉड (ETV Bharat)

घर में ही वारदात को दिया गया अंजाम : इस घटना को घर में घुसकर अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया. परिवार के लोगों का कहना है, कि पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, पुलिस को आशंका है कि यह ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है. प्रेम प्रसंग के पहलू से मामले को जोड़कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, घटना की जांच में एफएसएल, डॉग स्क्वायड और टेक्निकल सेल की टीम जुटी है.

मां ने जमीन पर देखी लाश : बताया जा रहा है कि 12वीं की छात्रा अपने 9 साल की उम्र के भाई के साथ कमरे में सोई थी. इसी बीच पूजा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं मां जब कमरे में झाड़ू लगा रही थी, तो अपनी बेटी का शव देखा. जमीन पर गिरा शव देखते ही पारिजनों में कोहराम मच गया. जिस घर में वारदात को अंजाम दिया गया है. वह खपरैल का मकान है.

पुलिस को ऑनर किलिंग की आशंका : इस संबंध में शेरघाटी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि ''बनियाडीह गांव में एक 12वीं कक्षा की छात्रा की हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है. यह मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है. किसी से प्रेम प्रसंग छात्रा का चल रहा था, इस तरह की कुछ जानकारी मिली है.''

''पुलिस पूरे मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई मिलती है. घटनास्थल से ब्लड सैंपल, कुछ कपड़े, नाखून के निशान आदि का सैंपल लिया गया है. घटना की उच्च स्तरीय जांच हो रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.''- अजीत कुमार, थानाध्यक्ष, शेरघाटी

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.