पटना: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों के गुट ने हंगामा किया. चुनाव की मांग पर अड़े छात्र संघ ने विश्वविद्यालय गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. वीसी के कार्यालय में ताला जड़ दिया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस प्रशासन के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच नोक झोंक भी हुई. अंत में पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया.
छात्र संगठन की मांग: बताते चलें कि पिछले 2 साल से पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ है. छात्रों का कहना है कि समय-समय पर चुनाव होते रहना चाहिए. यूनिवर्सिटी में पिछले 2 साल से छात्र संघ का चुनाव नहीं हो रहा है. अगर हम लोगों की मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन ने पटना विश्वविद्यालय में बैठक भी की और संगठनों ने पटना विश्वविद्यालय कुलपति को पत्र भी लिखा है.
पुलिस ने किया बल प्रयोगः पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव अंतिम चुनाव 2022 के नवंबर में हुआ था. इसके बाद अभी तक चुनाव नहीं हुआ है, जिसकी मांग को लेकर छात्र संगठन विश्वविद्यालय पहुंचा था. छात्रों के द्वारा पटना यूनिवर्सिटी के गेट पर जमकर हंगामा किया गया. कुलपति के ऑफिस के बाहर छात्रों ने ताला मार दिया. छात्रों के हंगामे की सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. कुछ छात्रों के घायल होने की सूचना है.
"विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के द्वारा हंगामा करने की सूचना मिली थी. वाइस चांसलर के कार्यालय में ताला जड़ दिया गया था. विश्वविद्यालय के काम को बाधित कर दिया था. छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग करते हुए सभी छात्रों को वहां से खदेड़ दिया."- अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी
इसे भी पढ़ेंः 'अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं' पटना यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस पर डीजीपी ने दिया छात्रों को संदेश - PATNA UNIVERSITY