गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा के देवरीखुर्द में सरकारी माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले सातवीं के स्टूडेंट की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बच्चे का नाम सूरज गोस्वामी है जो सातवीं में पढ़ता है. हर रोज की तरह सोमवार को भी अपने छोटे भाई के साथ स्कूल गया था. इसी दौरान ये हादसा हुआ.
स्कूल से निकलकर तालाब में नहाने गए थे बच्चे: पूरा मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र का है. घटना दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास की है. स्कूल के दौरान ही कुछ बच्चे दोपहर को तालाब में नहाने चले गए थे. उन बच्चों में सूरज गोस्वामी भी था. बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में बच्चा तालाब में डूबने लगा, जिसके बाद वहां मौजूद दूसरे बच्चों ने इसकी जानकारी लगभग ढाई बजे उसके घरवालों को दी. घर वाले तुरंत मौके पर पहुंचे, बच्चे को तालाब में निकाला और जिला अस्पताल लेकर आए. वहां चैक करने के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
"बच्चा घर से स्कूल पढ़ाई करने गया था. स्कूल में ही बैग रखकर बच्चे अगर तालाब में नहाने गए है तो स्कूल में मौजूद टीचर्स को इसका ध्यान रखना चाहिए था. स्कूल के समय के दौरान बच्चों की पूरी जिम्मेदारी टीचर्स और प्राचार्य की होती है."- मृत बच्चे के परिजन
बलरामपुर में डूबने से चार साल के बच्चे की मौत: रविवार को बलरामपुर में भी चार साल के बच्चे की झरने में डूबने से मौत हो गई. बच्चा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का रहने वाला था और अपनी मां के साथ नानी के घर घूमने आया था. इसी दौरान खेलते खेलते बच्चा झरने के पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.