अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में नकल करते एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया. मामला हनुमानगढ़ के खुईया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है, जहां परीक्षार्थी हाथ से लिखी पर्ची को लेकर नकल करते पकड़ा गया. केंद्र अधीक्षक ने परीक्षार्थी के खिलाफ स्थानीय थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है. साथ ही प्रकरण बनाकर बोर्ड को भी भेजा है. बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. सोमवार को हनुमानगढ़ के खुईया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (कृषि) में एक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया है.
शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी हाथ से लिखी पर्ची से नकल कर रहा था. परीक्षार्थी को केंद्र वीक्षक ने पड़ा है. वीक्षक ने नकल की जानकारी प्रकरण बनाकर बोर्ड को दी है. छात्र के खिलाफ प्रकरण बनाकर स्थानीय थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. उन्होंने बताया कि समस्त जिलों के परीक्षा केंद्र में नकल या अन्य अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी के खिलाफ प्रकरण सही पाया गया तो बोर्ड की ओर से परीक्षार्थी को विवर्जित (डीबार) कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - 12वीं बोर्ड परीक्षा: एक डमी कैंडिटेट और 16 पन्नों की नकल सामग्री के साथ परीक्षार्थी पकड़ा
बोर्ड सचिव ने किया निरीक्षण : बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने सोमवार को अजमेर जिले के बांदनवाड़ा और सथाना केंद्र के साथ ही भीलवाड़ा जिले के रायला और कंवलियास परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही मौके पर परीक्षार्थियों से नकल मुक्त परीक्षा देने की अपील की.