रामगढ़: जिले के भदानीनगर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा 4 की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप स्कूल के शिक्षक मुख्तार आलम पर लगा है. इस बात की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने स्कूल पहुंचकर आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
शिक्षक की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया
घटना के संबंध में परिजनों की ओर से पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार जब बच्ची स्कूल के शौचालय से लौट रही थी, तभी स्कूल का शिक्षक मुख्तार आलम ने बच्ची को पकड़कर उसके साथ गंदी हरकत की. इसके बाद नाबालिग छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन के साथ-साथ भारी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और शिक्षक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. उसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी शिक्षक को भेजा गया जेल
इतना ही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज करने और उसे जेल भेजने की मांग को लेकर भदानीनगर ओपी पहुंच गए. पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के बाद भदानीनगर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ओपी प्रभारी ने की घटना की पुष्टि
वहीं, इस संबंध में भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि स्कूल के शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप नाबालिग बच्ची ने लगाया था. लिखित आवेदन प्राप्त होने के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था इनाम - CRIMINAL ARRESTED