ETV Bharat / state

ED-CBI के खिलाफ झामुमो का जोरदार प्रदर्शन, गिरिडीह में मशाल लेकर सड़क पर उतरे सैकड़ों कार्यकर्त्ता

Torch procession in Giridih. ईडी और सीबीआई के खिलाफ झामुमो द्वारा प्रदर्शन किया गया. गिरिडीह जिला कमेटी ने मशाल जुलूस निकाला. उन्होंने आगे लगातार आंदोलन करने की बात भी कही.

Torch procession in Giridih
Torch procession in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2024, 7:58 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 8:42 PM IST

डी और सीबीआई के खिलाफ झामुमो द्वारा प्रदर्शन

गिरिडीह: मुख्यमंत्री को दसवां समन मिलते ही प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा का तेवर तल्ख हो चुके हैं. गिरिडीह में ईडी - सीबीआई के खिलाफ झामुमो के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. यहां जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया.

सैकड़ों कार्यकर्त्ता हाथ में मशाल लेकर गिरिडीह शहर की सड़कों पर निकले और केंद्र की मोदी सरकार के साथ साथ ईडी-सीबीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहर के जेपी चौक के पास मशाल जुलूस नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई. यहां झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. इस दौरान संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.

यहां संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन कर एक निर्वाचित सरकार को उसके मुखिया को प्रताड़ित और परेशान कर रही है. यह सब एक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है. कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसी के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया. केंद्र की इस हरकत का झामुमो कार्यकर्त्ता विरोध करते हैं. जरूरत पड़ने पर केंद्र के खिलाफ लगातार आंदोलन किया जाएगा.

झामुनो नेता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कठोर निर्णय लेना पड़ उससे भी हम पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सोरेन दोषी हैं तो कार्रवाई हो लेकिन भाजपा की गोद में बैठे भ्रष्ट नेताओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. आदिवासी मुख्यमंत्री के खिलाफ जिस तरह का षड्यंत्र रचा जा रहा है उससे झारखंड की जनता केंद्र और उनकी जांच एजेंसी से काफी नाराज है.

कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव महालाल सोरेन ने किया. जबकि मौके पर अजीत कुमार पप्पू, प्रमिला मेहरा, प्रधान मूर्मू, दिलीप रजक, कोलेश्वर सोरेन, नुनूलाल किसकु, चांदमल, दिलीप मंडल, हरगौरी साहू, तेजलाल मंडल, अभय सिंह, रॉकी सिंह, मो ज़ाकिर, सुमित कुमार, सईद अख़्तर, सुमन सिन्हा, गौरव कुमार, शोभा यादव, मो असद्दुल्ला, जगत पासवान समेत कई मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:

सीएम हेमंत पर ईडी का शिकंजा! 10वें समन के विरोध में सड़क पर उतरा झामुमो, सहयोगी कांग्रेस और राजद का क्यों नहीं मिल रहा सपोर्ट

सीएम हेमंत को ईडी के दसवें समन के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता उतरेंगे सड़क पर, पूरे राज्य में निकाला जाएगा मशाल जुलूस

डी और सीबीआई के खिलाफ झामुमो द्वारा प्रदर्शन

गिरिडीह: मुख्यमंत्री को दसवां समन मिलते ही प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा का तेवर तल्ख हो चुके हैं. गिरिडीह में ईडी - सीबीआई के खिलाफ झामुमो के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. यहां जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया.

सैकड़ों कार्यकर्त्ता हाथ में मशाल लेकर गिरिडीह शहर की सड़कों पर निकले और केंद्र की मोदी सरकार के साथ साथ ईडी-सीबीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहर के जेपी चौक के पास मशाल जुलूस नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई. यहां झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. इस दौरान संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.

यहां संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन कर एक निर्वाचित सरकार को उसके मुखिया को प्रताड़ित और परेशान कर रही है. यह सब एक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है. कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसी के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया. केंद्र की इस हरकत का झामुमो कार्यकर्त्ता विरोध करते हैं. जरूरत पड़ने पर केंद्र के खिलाफ लगातार आंदोलन किया जाएगा.

झामुनो नेता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कठोर निर्णय लेना पड़ उससे भी हम पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सोरेन दोषी हैं तो कार्रवाई हो लेकिन भाजपा की गोद में बैठे भ्रष्ट नेताओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. आदिवासी मुख्यमंत्री के खिलाफ जिस तरह का षड्यंत्र रचा जा रहा है उससे झारखंड की जनता केंद्र और उनकी जांच एजेंसी से काफी नाराज है.

कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव महालाल सोरेन ने किया. जबकि मौके पर अजीत कुमार पप्पू, प्रमिला मेहरा, प्रधान मूर्मू, दिलीप रजक, कोलेश्वर सोरेन, नुनूलाल किसकु, चांदमल, दिलीप मंडल, हरगौरी साहू, तेजलाल मंडल, अभय सिंह, रॉकी सिंह, मो ज़ाकिर, सुमित कुमार, सईद अख़्तर, सुमन सिन्हा, गौरव कुमार, शोभा यादव, मो असद्दुल्ला, जगत पासवान समेत कई मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:

सीएम हेमंत पर ईडी का शिकंजा! 10वें समन के विरोध में सड़क पर उतरा झामुमो, सहयोगी कांग्रेस और राजद का क्यों नहीं मिल रहा सपोर्ट

सीएम हेमंत को ईडी के दसवें समन के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता उतरेंगे सड़क पर, पूरे राज्य में निकाला जाएगा मशाल जुलूस

Last Updated : Jan 27, 2024, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.