श्रीनगर: अगर आप गोवंश पालते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. पौड़ी पुलिस गोवंश को सड़कों पर आवारा छोड़ने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. पौड़ी पुलिस गोवंश को सड़क पर छोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रही है.
बता दें कि पौड़ी जिले के मुख्य नगर पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली से जैसे बड़े बाजारों में आवारा जानवरों की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. कई बार आवारा सांड, गाय आपस में लड़ने लगते हैं. जिसके कारण इनकी चपेट में आकर वाहन चालक, बुर्जुग, बच्चे घायल हो जाते हैं. ऐसे में पौड़ी पुलिस ने गोवंश को आवारा छोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई का मन बनाया है.
पौड़ी जिले में पुलिस गौवंश अधिनियम के तहत उन लोगों पर शिकंजा कसेगी, जो उन्हें सड़कों पर छोड़ रहे हैं. पुलिस प्रशासन पहले अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को आगाह करेगी. इसके बाद भी अगर न मानने पर पुलिस गौवंश अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करेगी.
क्या बोले एसएसपी? पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया आवारा पशुओं के कारण चारधाम यात्रा से लेकर तमाम मुख्य नेशनल हाईवे बाधित हो रहे हैं. इनके कारण जाम की स्थिति बन रही है. आवारा पशु लोगों को भी चोटिल कर रहे हैं. जिसके कारण पुलिस ने ये फैसला लिया है.
दरअसल, सड़कों पर आवारा घूम रहे गोवंश जिले में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ा रहे हैं. साथ ही राहगीरों पर भी ये हमलावर हैं. इसके साथ ही ये सड़क हादसों को भी दावत देते हैं. इन सभी मामलों को देखते हुए पौड़ी पुलिस ने गोवंश को आवारा छोड़ने के मामले में कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया है.
पढे़ं- गौवंश और शराब तस्करों के खिलाफ बनेगा कड़ा कानून, संगठित अपराधों में अपराधियों की बढ़ेगी मुश्किलें