श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में शुक्रवार शाम में हुई तेज बारिश से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली तो वहीं यह बारिश कुछ लोगों के लिए आफत बनकर आई. श्रीकरणपुर में तेज तूफानी बारिश के कारण एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए और विद्युत सप्लाई बाधित हो गई.
बता दें कि पिछले कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे और मानसून की बारिश को तरस रहे श्रीगंगानगर जिले के लोगों को आज बड़ी राहत मिली. सुबह आसमान में काले बादल छाए, लेकिन थोड़ी ही देर बाद तेज हवा के साथ बादल गायब हो गए. दोपहर बाद एक बार फिर से आसमान में बादल छाने लगे और शाम होते-होते आसमान काले बादलो से घिर गया और तेज बारिश शुरू हो गई. पूरे जिले भर में जोरदार बारिश हुई. श्रीकरणपुर में इस बारिश के साथ तेज तूफान भी आया, जिससे कई जगह पेड़ और विद्युत पोल गिर गए. तूफान इतना भयंकर था कि एक 13 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई.
पढ़ें : मानसून ने अभी से कर दिया अलवर का 'कोटा' पूरा, झूमकर बरसे बदरा - Monsoon rain in Alwar
श्रीकरणपुर के ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. चरणजीत सिंह ने बताया कि गांव 59 F में तेज तूफान में एक टीन शेड उड़कर एक घर पर जा गिरा, जिसकी चपेट में एक 13 वर्षीया बालक ओमप्रकाश आ गया और बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजन तुरंत बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. बारिश के कारण उमस भरे मौसम से राहत मिली और तापमान में काफी कमी आ गई. बता दें कि श्रीगंगानगर नहरी इलाका होने के कारण यहां उमस प्रदेश के अन्य हिस्सों की बजाय अधिक रहती है. ऐसे में लोगो को आज बड़ी राहत मिली. हालांकि, श्रीकरणपुर इलाके में तेज तूफान से गिरे बिजली पोलों के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो गई. बिजली विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है.