ETV Bharat / state

आंधी और बारिश से बिजली व पानी का संकट, पानी के पंपिंग स्टेशन भी बंद - electricity and water crisis in jaisalmer

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 2:01 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 4:15 PM IST

स्वर्णनगरी में हाल ही आई आंधी और बारिश से बिजली और पानी का संकट पैदा हो गया है. जैसलमेर में पिछले तीन दिन तक मौसम खराब रहा. आंधी चलने से बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर धराशाही हो गए. इसके चलते पानी सप्लाई पर ब्रेक लग गया है. इसके चलते जिले भर में जलापूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई. बिजली नहीं आने से पानी खींचने वाले पंप भी बंद होने लगे हैं.

electricity and water crisis in jaisalmer
आंधी और बारिश से बिजली व पानी का संकट (photo etv bharat jaisalmer)

जैसलमेर. जिले में पिछले तीन दिन तक मौसम में बदलाव रहा. तेज धूलभरी आंधियां चली और बारिश हुई. इसके चलते जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई. बिजली सप्लाई बंद रहने से पानी सप्लाई पर ब्रेक लग गया है. जैसलमेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में 6 दिन से जलापूर्ति ठप है. जलदाय विभाग का कहना है कि व्यवस्था सुचारु होने में चार से पांच दिन और लग सकते है. इसके चलते पानी की व्यवस्था बेपटरी हो गई. बिजली नहीं होने से पानी के पंपिंग स्टेशन भी बंद है.

विद्युत निगम की टीम लगातार फील्ड में जुटी हुई है. पानी की समस्या होने से जलदाय विभाग के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. जैसलमेर बाड़मेर में कई बड़ी जलप्रदाय योजनाओं तय समय पर पूरी नहीं होने से भी गर्मी के मौसम में डिमांड के अनुसार पेयजल आपूर्ति करना जलदाय विभाग के लिए चुनौती का कारण बना हुआ है.

पढ़ें: बिजली कटौती पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जीएसएस कार्यालय पर किया हंगामा

जलदाय विभाग के एईएन राकेश कुमार ने बताया कि गत दिनों बारिश और आंधियों के कारण बिजली के विभिन्न पोल के क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई है. इस कारण बिजली आपूर्ति में भी व्यवधान हो रहा है. उन्होंने बताया कि वे विद्युत निगम से लगातार सम्पर्क में है. जैसे विद्युत व्यवस्था सुधर रही है, वैसे वैसे जलदाय विभाग भी पेयजल सप्लाई को सुचारू करने के प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि आमजन को समय पर पेयजल आपूर्ति हो सके, इसके लिए मांग अनुसार पानी के टैंकरों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि विभाग की टीम लगातार मुस्तैदी से कार्य कर पेयजल सप्लाई को सुचारू करने में जुटी है. ऐसे में आमजन धैर्य बनाये रखें. आगामी एक दो दिन में पेयजल सप्लाई व्यवस्था सुचारू होने की उम्मीद है और विभाग इस और लगातार प्रयास कर रहा है.

जैसलमेर. जिले में पिछले तीन दिन तक मौसम में बदलाव रहा. तेज धूलभरी आंधियां चली और बारिश हुई. इसके चलते जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई. बिजली सप्लाई बंद रहने से पानी सप्लाई पर ब्रेक लग गया है. जैसलमेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में 6 दिन से जलापूर्ति ठप है. जलदाय विभाग का कहना है कि व्यवस्था सुचारु होने में चार से पांच दिन और लग सकते है. इसके चलते पानी की व्यवस्था बेपटरी हो गई. बिजली नहीं होने से पानी के पंपिंग स्टेशन भी बंद है.

विद्युत निगम की टीम लगातार फील्ड में जुटी हुई है. पानी की समस्या होने से जलदाय विभाग के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. जैसलमेर बाड़मेर में कई बड़ी जलप्रदाय योजनाओं तय समय पर पूरी नहीं होने से भी गर्मी के मौसम में डिमांड के अनुसार पेयजल आपूर्ति करना जलदाय विभाग के लिए चुनौती का कारण बना हुआ है.

पढ़ें: बिजली कटौती पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जीएसएस कार्यालय पर किया हंगामा

जलदाय विभाग के एईएन राकेश कुमार ने बताया कि गत दिनों बारिश और आंधियों के कारण बिजली के विभिन्न पोल के क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई है. इस कारण बिजली आपूर्ति में भी व्यवधान हो रहा है. उन्होंने बताया कि वे विद्युत निगम से लगातार सम्पर्क में है. जैसे विद्युत व्यवस्था सुधर रही है, वैसे वैसे जलदाय विभाग भी पेयजल सप्लाई को सुचारू करने के प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि आमजन को समय पर पेयजल आपूर्ति हो सके, इसके लिए मांग अनुसार पानी के टैंकरों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि विभाग की टीम लगातार मुस्तैदी से कार्य कर पेयजल सप्लाई को सुचारू करने में जुटी है. ऐसे में आमजन धैर्य बनाये रखें. आगामी एक दो दिन में पेयजल सप्लाई व्यवस्था सुचारू होने की उम्मीद है और विभाग इस और लगातार प्रयास कर रहा है.

Last Updated : Jun 10, 2024, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.