ETV Bharat / state

पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस के चालक पर पथराव, नदौल स्टेशन पर काफी देर तक रुकी रही ट्रेन - Patna Singrauli Express - PATNA SINGRAULI EXPRESS

Stone Pelting On Train In Patna: बिहार में पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस के चालक पर पथराव हुआ है. इस घटना से नाराज लोको पायलट ने ट्रेन को पटना के नदौल स्टेशन पर लाकर खड़ी कर दी, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

Patna Singrauli Express
पटना सिंगरौली एक्सप्रेस पर पथराव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 3, 2024, 8:51 AM IST

Updated : Jul 3, 2024, 11:15 AM IST

पटना सिंगरौली एक्सप्रेस पर पथराव (ETV Bharat)

पटना: बिहार के पटना-गया रेल खंड में टाईनरी हॉट और नाडोल हॉल के बीच पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 13350 ट्रेन के चालक पर अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. इस घटना से नाराज चालक ने नदौल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ले जाकर खड़ी कर दी और आगे ले जाने से इनकार कर दिया. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही तारेगना और जहानाबाद की रेल पुलिस आनन-फानन पहुंची और चालक को समझाने की कोशिश की. नदौल स्टेशन पर पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक रुकी रही.

पटना सिंगरौली एक्सप्रेस के चालक पर पथराव: बताया जाता है कि पटना से गया जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन 03211 निर्धारित समय 6:30 की बजाय 7:30 बजे तक नहीं खुली. सिंगरौली एक्सप्रेस निर्धारित समय 10:30 बजे खुली तो पैसेंजर ट्रेन के अधिकतर यात्री उसमें सवार हो गए. यह ट्रेन लगभग सभी स्टेशनों पर रुकती हुई 8:51 पर तारेगना पहुंची. ट्रेन जब टाईनरी हॉल के पास पहुंची तो लोगों ने वैक्यूम काटकर ट्रेन को रोक दिया और उतरकर जाने लगे.

चालक ने गुस्से में ट्रेन रोक दी: बताया जाता कि इस दौरान वैक्यूम दुरुस्त करने के लिए जब चालक उतरा तो उसने गुस्से में यात्रियों को कुछ कह दिया. जिसको लेकर एक यात्री ने चालक पर पत्थर चला दिया. जिससे वह जख्मी हो गया. पूरा मामला वैक्यूम काटकर उतरने और चालक पर पथराव करने को लेकर घटी है. फिलहाल पटना-गया रेल खंड में ट्रेन परिचालन सामान्य हो गया है.

"कुछ यात्री वैक्यूम काटकर ट्रेन से उतर रहे थे. ऐसे में ट्रेन चालक के द्वारा अपशब्द बोले जाने की बात थी. उसी से गुस्सा होकर कुछ लोगों ने पत्थर चला दिया. जिसके बाद ट्रेन चालक भी गुस्से में आकर ट्रेन को रोक दिया."- मुकेश कुमार सिंह, रेल थाना प्रभारी, तरेगना स्टेशन

ये भी पढ़ें:

स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले गिरफ्तार, 24 घंटे में रेलवे पुलिस का एक्शन - Stone pelting on Train

बक्सर के चौसा रेलवे स्टेशन पर सिकन्दराबाद-दानापुर सुपरफास्ट पर पथराव, यात्रियों में मची अफरातफरी - Stone pelting on train in Buxar

मुजफ्फरपुर में पवन एक्सप्रेस पर पथराव, एसी कोच की खिड़कियों के टूटे शीशे, हिरासत में एक नाबालिग

पटना सिंगरौली एक्सप्रेस पर पथराव (ETV Bharat)

पटना: बिहार के पटना-गया रेल खंड में टाईनरी हॉट और नाडोल हॉल के बीच पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 13350 ट्रेन के चालक पर अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. इस घटना से नाराज चालक ने नदौल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ले जाकर खड़ी कर दी और आगे ले जाने से इनकार कर दिया. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही तारेगना और जहानाबाद की रेल पुलिस आनन-फानन पहुंची और चालक को समझाने की कोशिश की. नदौल स्टेशन पर पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक रुकी रही.

पटना सिंगरौली एक्सप्रेस के चालक पर पथराव: बताया जाता है कि पटना से गया जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन 03211 निर्धारित समय 6:30 की बजाय 7:30 बजे तक नहीं खुली. सिंगरौली एक्सप्रेस निर्धारित समय 10:30 बजे खुली तो पैसेंजर ट्रेन के अधिकतर यात्री उसमें सवार हो गए. यह ट्रेन लगभग सभी स्टेशनों पर रुकती हुई 8:51 पर तारेगना पहुंची. ट्रेन जब टाईनरी हॉल के पास पहुंची तो लोगों ने वैक्यूम काटकर ट्रेन को रोक दिया और उतरकर जाने लगे.

चालक ने गुस्से में ट्रेन रोक दी: बताया जाता कि इस दौरान वैक्यूम दुरुस्त करने के लिए जब चालक उतरा तो उसने गुस्से में यात्रियों को कुछ कह दिया. जिसको लेकर एक यात्री ने चालक पर पत्थर चला दिया. जिससे वह जख्मी हो गया. पूरा मामला वैक्यूम काटकर उतरने और चालक पर पथराव करने को लेकर घटी है. फिलहाल पटना-गया रेल खंड में ट्रेन परिचालन सामान्य हो गया है.

"कुछ यात्री वैक्यूम काटकर ट्रेन से उतर रहे थे. ऐसे में ट्रेन चालक के द्वारा अपशब्द बोले जाने की बात थी. उसी से गुस्सा होकर कुछ लोगों ने पत्थर चला दिया. जिसके बाद ट्रेन चालक भी गुस्से में आकर ट्रेन को रोक दिया."- मुकेश कुमार सिंह, रेल थाना प्रभारी, तरेगना स्टेशन

ये भी पढ़ें:

स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले गिरफ्तार, 24 घंटे में रेलवे पुलिस का एक्शन - Stone pelting on Train

बक्सर के चौसा रेलवे स्टेशन पर सिकन्दराबाद-दानापुर सुपरफास्ट पर पथराव, यात्रियों में मची अफरातफरी - Stone pelting on train in Buxar

मुजफ्फरपुर में पवन एक्सप्रेस पर पथराव, एसी कोच की खिड़कियों के टूटे शीशे, हिरासत में एक नाबालिग

Last Updated : Jul 3, 2024, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.