जयपुर. जिले के रेनवाल थाना इलाके के अभयपुरा गांव में बुधवार को पोल्ट्री फार्म पर बिजली कनेक्शन के लिए हाई टेंशन लाइन डालने के दौरान विवाद हो गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. घटना में चार पुलिसकर्मी सहित 7 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को निजी वाहनों से रेनवाल के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. जोबनेर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि हमले में कुछ पुलिसकर्मी और अन्य लोग मामूली घायल हुए हैं. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
मामले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मंगवाया गया और उपद्रव कर रहे लोगों को मौके से हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा गया. वहीं, 7 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही जोबनेर पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र कुमार, रेनवाल थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं, मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा.
खेत से होकर लाइन डालना रहा विवाद का कारण : ग्रामीण रामचंद्र ने बताया कि एक पोल्ट्री फार्म के लिए खेतों से हाई टेंशन लाइन डाली जा रही थी, जिसका खेत के मालिक विरोध कर रहे थे. विरोध के बाद भी बिजली विभाग की ओर से खेतों से लाइन डाली जा रही थी, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. लाइन डालने के दौरान ग्रामीण और बिजली विभाग के कर्मचारियों में कहासुनी हो गई. इस दौरान बीच बचाव करने आए पुलिस के जवानों पर लोगों ने अचानक पथराव कर दिया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को मौके से हटाया. पुलिस ने मामले में पथराव करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है.