धौलपुर. मनियां थाना क्षेत्र के बड़ागांव और सिंगरौली गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर को जब्त करने गई पुलिस और डिस्कॉम की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस की ओर से भी ग्रामीणों पर आंसू गैस के गले दागे गए. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. विद्युत निगम ने पुलिस के सहयोग से एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर को जब्त किया है. विद्युत निगम की 2 करोड़ से अधिक की राशि ग्रामीणों पर बकाया चली आ रही थी.
एक दर्जन से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर जब्त: विद्युत निगम के एईएन अनुराग मित्तल ने बताया कि मनियां क्षेत्र के बड़ागांव और सिंगरौली में ग्रामीणों पर विद्युत निगम की दो करोड़ से अधिक की राशि बकाया चली आ रही थी. विगत 4 साल से विद्युत निगम के अधिकारी राशि को वसूलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन ग्रामीणों की ओर से निगम की राशि को जमा नहीं कराया जा रहा था. विद्युत निगम ने ग्रामीणों को नोटिस जारी कर हिदायत भी दी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने राशि को जमा नहीं कराया. डिफाल्टर उपभोक्ताओं में घरेलू और खेती के भी शामिल हैं. बुधवार को सैंपऊ सीओ आनंद कुमार राव और मनियां सीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में डिस्कॉम के आला अधिकारियों को साथ लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान डिस्कॉम और पुलिस ने एक दर्जन से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर को जब्त किया है.
पुलिस और डिस्कॉम के अधिकारियों पर पथराव : बड़गांव में ट्रांसफार्मर को जब्त कर पुलिस और डिस्कॉम की टीम दूसरे गांव सिंगरौली पहुंच गई. सिंगरौली गांव के भी ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर उतारने का विरोध किया. यहां पर भी ग्रामीणों ने लामबंद होकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. करीब आधा घंटा तक ग्रामीण और पुलिस आमने-सामने रहे. पुलिस ने बचाव में ग्रामीणों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. भारी पुलिस बल होने की वजह से ग्रामीण भाग गए. मौके से कुछ ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. बता दें कि बड़ागांव और सिंगरौली के ग्रामीणों पर करीब 4 साल से विद्युत निगम की दो करोड़ से अधिक की भारी भरकम राशि बकाया चली जा रही है.