बुरहानपुर। जिले की साइबर सेल को आज शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले से गुम हुए फोन को मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों से ढूंढ निकाला है. मिले 51 मोबाइल फोन में पुलिसकर्मी, पंचायतकर्मी, पोस्ट विभाग कर्मचारी सहित अन्य लोगों के मोबाइल शामिल हैं, जो उनसे गुम हो गए थे. पुलिस ने करीब छह महीने में सभी मोबाइल बरामद किया है. शनिवार को पुलिस ने सभी लोगों को बुलाकर उनके मोबाइल को लौटा दिया. गुम हुए मोबाइल पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और लोगों ने पुलिस के इस काम की खूब सराहना भी की.
पुलिस ने बरामद किया 51 फोन
साइबर सेल की टीम ने पिछले 6 महीने के भीतर गुम हुए 8 लाख रूपये की कीमत के 51 मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद कर लिया है. इसमें करीब 10 हजार से लेकर 30 हजार की कीमत तक के महंगे एंड्रॉइड फोन शामिल हैं. बरामद फोन स्कूल, कॉलेज के छात्रों, सरकारी कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों के हैं. पुलिस ने कंट्रोल रूम में सभी को बुलाकर उनके मोबाइल सौंप दिए.
ये भी पढ़े: फोन खो गया! टेंशन नहीं...स्मार्टफोन को तुरंत खुद से ऐसे करें ब्लॉक, देखें ये स्टेप्स मोबाइल और लैपटॉप से हो रही ये खतरनाक बीमारी, ज्यादातर युवा हो रहे शिकार |
मोबाइल चोरी होने से होती हैं कई परेशानियां
एसपी देवेंद्र पाटीदार के मुताबिक "मोबाइल गुम होने पर आर्थिक नुकसान होने के साथ साथ कई परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. इसके अलावा ट्रेस किए गए कई मोबाइल पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के बताए जा रहे हैं. वर्तमान समय में मोबाइल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, इससे वॉइस कॉल, वीडियो कॉल, ऑनलाइन खरीददारी से लेकर पेमेंट और बैंकिंग संबंधी सभी कार्य किए जा रहे हैं. मोबाइल गुम की शिकायत मिलने पर साइबर सेल टीम तुरंत अलर्ट हो गई. मोबाइल को ट्रैकिंग पर लगाए. लगातार फॉलोअप करने के परिणाम स्वरूप साइबर सेल को यह सफलता मिली है."