बालोतरा. लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद से ही बालोतरा जिले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत पुलिस ने करीबन 60 टन चोरी का कोयला जब्त करने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी एक होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए कोयले की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है.
सिणधरी थाना पुलिस ने करीबन 60 टन चोरी का कोयला व मिक्स सामग्री (कीमत 60 लाख रुपए) बरामद कर एक होटल संचालक को गिरफ्तार किया है. सिणधरी थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि आचार संहिता की पालना को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा की जा रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा सरहद भाटाला में 60 टन चोरी का कोयला व मिक्स सामग्री बरामद कर होटल संचालक सोनाराम पुत्र रामाराम जाति जाट को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए कोयले की अनुमानित कीमत करीबन 60 लाख रुपए आंकी जा रही है. गिरफ्तार होटल संचालक से चोरी के कोयला की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. बता दें कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से ही पुलिस एक्शन मोड पर नजर आ रही है. लगातार जिले में पुलिस ताबड़तोड़ तरीके से करवाई को अंजाम दे रही है. इसी के तहत पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.