ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेजों पर सिम एक्टिवेट कर भेजते थे विदेश, नोएडा एसटीएफ ने नेपाली मूल के शख्स को किया गिरफ्तार - International fraud arrested - INTERNATIONAL FRAUD ARRESTED

STF Noida Arrested international fraud: नोएडा एसटीएफ ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर सिम एक्टिवेट कर विदेश भेजने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स नेपाल मूल का बताया जा रहा है जो थाइलैंड में रहता था.

फर्जी दस्तावेजों पर सिम एक्टिवेट
फर्जी दस्तावेजों पर सिम एक्टिवेट
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 12:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: एसटीएफ नोएडा यूनिट को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब फर्जी दस्तावेज के आधार पर मोबाइल सिम को एक्टिवेट करा कर उन्हें विदेश भेजने वाले एक नेपाली मूल के युवक की गिरफ्तारी की गई. विदेश में बैठे हुए ठगों को सिम सप्लाई करने वाले इस एक नेपाली युवक का नाम सुनील खड़का बताया जा रहा है. आरोपी को एसटीएफ ने फर्जी सिम, नेपाली पासपोर्ट, मोबाइल, मैकबुक सहित अन्य सामान के साथ पकड़ा है. इसके अन्य अपराध के इतिहास के बारे में पुलिस और एसटीएफ जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि अब तक इसके द्वारा काफी संख्या में फर्जी सिम एक्टिवेट करा कर कंबोडिया, नेपाल, थाईलैंड भेजे जा चुके हैं.

विदेशों में सिम भेजकर करते थे ठगी

एसटीएफ द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर फर्जी आईडी पर सिम लेकर विदेश में बैठे ठगों को सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार करने का काम किया. फर्जी सिम के माध्यम से विदेश में बैठे ठगों द्वारा इंडिया के साथ ही दुनिया के अन्य देशों के नागरिकों के साथ ठगी करने का काम किया जाता है. पकड़े गए आरोपों के पास से एसटीएफ ने 33 सिम, दो नेपाली पासपोर्ट, दो मोबाइल, मैकबुक सहित अन्य सामान बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान नेपाल देश के सोलूखुब निवासी सुनील खड़का के रूप में हुई है. आरोपी की ओर से उपलब्ध कराए गए सिम के माध्यम से गैंग के अन्य सदस्यों द्वारा कंबोडिया में स्थापित कॉल सेंटर के माध्यम से भारतीय नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने का काम किया जाता था. ये जानकारी एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा की ओर से दी गई है.

सुनील खड़का इससे पूर्व एक घटना के बाद कोलकाता के रास्ते थाईलैंड भाग गया था. अब जब आरोपी दोबारा भारत आया तो नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल में रुका हुआ था. जहां से एसटीएफ ने इसकी गिरफ्तारी कीय

एसपी एसटीएफ का कहना
एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पीएचडी की पढ़ाई कर चुका है और साल 2007 में बिजनेस करने के लिए बैंकाक थाईलैंड गया था, और वहीं पर ये रहने लगा था. इसके द्वारा क्रिप्टो करेंसी खरीदने बेचने का भी काम किया गया था. इसके द्वारा पूर्व में नेपाली दोस्त के माध्यम से नेपाल के श्याम उर्फ घनश्याम अधिकारी के संपर्क में गया था. इसके बाद से ये साइबर अपराध में शामिल हो गया. उन्होंने बताया कि मार्च महीने में नेपाल के अनिल थापा और चीनी नागरिक शू योंमिंग और ग्रेटर नोएडा के कटहैरा निवासी विनोद उर्फ अगस्तया भाटी को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें- 17 घंटे से धधक रही गाजीपुर लैंडफिल साइट की आग, धुएं से आसपास के लोग परेशान - Ghazipur Landfill Fire

नई दिल्ली/नोएडा: एसटीएफ नोएडा यूनिट को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब फर्जी दस्तावेज के आधार पर मोबाइल सिम को एक्टिवेट करा कर उन्हें विदेश भेजने वाले एक नेपाली मूल के युवक की गिरफ्तारी की गई. विदेश में बैठे हुए ठगों को सिम सप्लाई करने वाले इस एक नेपाली युवक का नाम सुनील खड़का बताया जा रहा है. आरोपी को एसटीएफ ने फर्जी सिम, नेपाली पासपोर्ट, मोबाइल, मैकबुक सहित अन्य सामान के साथ पकड़ा है. इसके अन्य अपराध के इतिहास के बारे में पुलिस और एसटीएफ जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि अब तक इसके द्वारा काफी संख्या में फर्जी सिम एक्टिवेट करा कर कंबोडिया, नेपाल, थाईलैंड भेजे जा चुके हैं.

विदेशों में सिम भेजकर करते थे ठगी

एसटीएफ द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर फर्जी आईडी पर सिम लेकर विदेश में बैठे ठगों को सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार करने का काम किया. फर्जी सिम के माध्यम से विदेश में बैठे ठगों द्वारा इंडिया के साथ ही दुनिया के अन्य देशों के नागरिकों के साथ ठगी करने का काम किया जाता है. पकड़े गए आरोपों के पास से एसटीएफ ने 33 सिम, दो नेपाली पासपोर्ट, दो मोबाइल, मैकबुक सहित अन्य सामान बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान नेपाल देश के सोलूखुब निवासी सुनील खड़का के रूप में हुई है. आरोपी की ओर से उपलब्ध कराए गए सिम के माध्यम से गैंग के अन्य सदस्यों द्वारा कंबोडिया में स्थापित कॉल सेंटर के माध्यम से भारतीय नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने का काम किया जाता था. ये जानकारी एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा की ओर से दी गई है.

सुनील खड़का इससे पूर्व एक घटना के बाद कोलकाता के रास्ते थाईलैंड भाग गया था. अब जब आरोपी दोबारा भारत आया तो नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल में रुका हुआ था. जहां से एसटीएफ ने इसकी गिरफ्तारी कीय

एसपी एसटीएफ का कहना
एसटीएफ नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पीएचडी की पढ़ाई कर चुका है और साल 2007 में बिजनेस करने के लिए बैंकाक थाईलैंड गया था, और वहीं पर ये रहने लगा था. इसके द्वारा क्रिप्टो करेंसी खरीदने बेचने का भी काम किया गया था. इसके द्वारा पूर्व में नेपाली दोस्त के माध्यम से नेपाल के श्याम उर्फ घनश्याम अधिकारी के संपर्क में गया था. इसके बाद से ये साइबर अपराध में शामिल हो गया. उन्होंने बताया कि मार्च महीने में नेपाल के अनिल थापा और चीनी नागरिक शू योंमिंग और ग्रेटर नोएडा के कटहैरा निवासी विनोद उर्फ अगस्तया भाटी को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें- 17 घंटे से धधक रही गाजीपुर लैंडफिल साइट की आग, धुएं से आसपास के लोग परेशान - Ghazipur Landfill Fire

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.