ETV Bharat / state

वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से AK-47 बरामद, STF की कार्रवाई में 3 अपराधी गिरफ्तार, छोटू राणा गैंग से जुड़ा तार - Criminals Arrested In Muzaffarpur - CRIMINALS ARRESTED IN MUZAFFARPUR

Bihar STF Action In Muzaffarpur: वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर पर बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने एके-47 बरामद किया. जिसके बाद छापेमारी के दौरान तीन से ज्यादा अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में तीन अपराधी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में तीन अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 10:25 AM IST

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव के बीच बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से एके-47 बरामद किया है. इस छापेमारी में तीन से ज्यादा अपराधी को अलग-अलग ठिकानों से दबोचा गया है. इस गैंग का तार तीन लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर प्रताप राणा उर्फ छोटू से जुड़ा हुआ है. कुढ़नी के मुखिया भोला राय के मनकवली आवास पर छापेमारी कर उसके बेटे अनीश राय और छपरा से भी सत्यम की गिरफ्तारी हुई है.

छोटू राणा गैंग से भी जुड़ा तार: बताया जा रहा है कि देर रात तक टीम छापेमारी में जुटी रही. जैतपुर थाना के पोखरैरा के विकास कुमार से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिला. विकास पहले से हथियार की खरीद-बिक्री करता है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि असम और नगालैंड से पार्ट-पार्ट में हथियार लाकर उसे असेंबल किया जाता है. पुलिस के लिए सिरदर्द बना छोटू राणा ने भी इसी गैंग से एके-47 ली है. एसएसपी राकेश कुमार का कहना है कि "अभी कार्रवाई जारी है, जल्द ही मामला स्पष्ट हो पाएगा."

छोटू राणा पर मुजफ्फरपुर और वैशाली में 11 केस दर्ज: मुजफ्फरपुर के साथ ही वैशाली पुलिस के लिए साहेबगंज का कुख्यात अपराधी प्रताप राणा उर्फ छोटू राणा उर्फ छोटू सिंह सिरदर्द साबित हो रहा है. हत्या, लूट समेत 11 मामले छोटू के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सदर, कुढ़नी, कांटी, साहेबगंज व वैशाली के सराय में मामला दर्ज हैं. मुजफ्फरपुर के सदर थाना में पिछले साल रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी, उसी समय से उसके पीछे एसटीएफ पड़ी हुई है. छोटू राणा साहेबगंज थाना के वल्थी नर्सिंह गांव का रहने वाला है.

असम के दीमापुर से हथियारों की होती है डिलिंग: लंबे अर्से के बाद इस इलाके से बिहार एसटीएफ ने एके-47 बरामद की है. छोटू राणा गैंग से जुड़े अपराधियों के पास से एके-47 की बरामदगी के बाद पूछताछ में यह इनपुट आ रहा है कि असम के दीमापुर से एके-47 जैसे घातक हथियार की डिलिंग होती है. पुलिस से बचने के लिए यह गैंग हथियार को अलग-अलग पार्ट में कर देता है. ट्रेन व अन्य सवारी से हथियार लाकर उसको बेचता है.

पढ़ें-मुंगेर में कूड़े के ढेर से मिला हैंड ग्रेनेड, मचा हड़कंप, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ वासुदेवपुर - Munger Hand Grenade

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव के बीच बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से एके-47 बरामद किया है. इस छापेमारी में तीन से ज्यादा अपराधी को अलग-अलग ठिकानों से दबोचा गया है. इस गैंग का तार तीन लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर प्रताप राणा उर्फ छोटू से जुड़ा हुआ है. कुढ़नी के मुखिया भोला राय के मनकवली आवास पर छापेमारी कर उसके बेटे अनीश राय और छपरा से भी सत्यम की गिरफ्तारी हुई है.

छोटू राणा गैंग से भी जुड़ा तार: बताया जा रहा है कि देर रात तक टीम छापेमारी में जुटी रही. जैतपुर थाना के पोखरैरा के विकास कुमार से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिला. विकास पहले से हथियार की खरीद-बिक्री करता है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि असम और नगालैंड से पार्ट-पार्ट में हथियार लाकर उसे असेंबल किया जाता है. पुलिस के लिए सिरदर्द बना छोटू राणा ने भी इसी गैंग से एके-47 ली है. एसएसपी राकेश कुमार का कहना है कि "अभी कार्रवाई जारी है, जल्द ही मामला स्पष्ट हो पाएगा."

छोटू राणा पर मुजफ्फरपुर और वैशाली में 11 केस दर्ज: मुजफ्फरपुर के साथ ही वैशाली पुलिस के लिए साहेबगंज का कुख्यात अपराधी प्रताप राणा उर्फ छोटू राणा उर्फ छोटू सिंह सिरदर्द साबित हो रहा है. हत्या, लूट समेत 11 मामले छोटू के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सदर, कुढ़नी, कांटी, साहेबगंज व वैशाली के सराय में मामला दर्ज हैं. मुजफ्फरपुर के सदर थाना में पिछले साल रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी, उसी समय से उसके पीछे एसटीएफ पड़ी हुई है. छोटू राणा साहेबगंज थाना के वल्थी नर्सिंह गांव का रहने वाला है.

असम के दीमापुर से हथियारों की होती है डिलिंग: लंबे अर्से के बाद इस इलाके से बिहार एसटीएफ ने एके-47 बरामद की है. छोटू राणा गैंग से जुड़े अपराधियों के पास से एके-47 की बरामदगी के बाद पूछताछ में यह इनपुट आ रहा है कि असम के दीमापुर से एके-47 जैसे घातक हथियार की डिलिंग होती है. पुलिस से बचने के लिए यह गैंग हथियार को अलग-अलग पार्ट में कर देता है. ट्रेन व अन्य सवारी से हथियार लाकर उसको बेचता है.

पढ़ें-मुंगेर में कूड़े के ढेर से मिला हैंड ग्रेनेड, मचा हड़कंप, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ वासुदेवपुर - Munger Hand Grenade

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.