जयपुर. राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टनल में गुरुवार को चलती लो-फ्लोर बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस बेकाबू हो गई और एक बाइक को टक्कर मार दी. बस ने बाइक सवार के पैर कुचल दिए. बाइक सवार चेतराम का गंभीर घायल अवस्था में इलाज जारी है. बस आगे जाकर रेलिंग से टकराकर रुक गई. हादसे में बस परिचालक समेत 6 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
दुर्घटना थाना ईस्ट के हेड कांस्टेबल विजय सिंह के मुताबिक गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टनल में दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही दुर्घटना थाना ईस्ट पुलिस मौके पर पहुंची. बस का स्टेयरिंग फेल होने की वजह से एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक सवार दौसा निवासी चेतराम के दोनों पैरों को बस ने कुचल दिया. बस कंडक्टर समेत 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल बाइक सवार और अन्य घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया. 6 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. घायल बाइक सवार का इलाज जारी है.
पढ़ें: स्टेयरिंग फेल होने से यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला - bus accident in jhalawar
बस यात्रियों के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टनल में स्टेयरिंग फेल होने से चलती हुई लो फ्लोर बस अचानक बेकाबू हो गई. बस के आगे एक मोटरसाइकिल चल रही थी. बस ने आगे चल रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार नीचे गिर गया. बस के टायर बाइक सवार के पैरों के ऊपर से निकल गए. जिससे बाइक सवार गंभीर घायल हो गया. आगे जाकर बस डिवाइडर से टकराकर रुक गई. बस में सवार एक परिचालक और 5 यात्री घायल हो गए.