पलामू: झारखंड में क्षत्रिय को एक भी टिकट नहीं मिलने से क्षत्रिय समाज नाराज हो सकता है. यह कहना है भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात कुमार सिंह का. उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा झारखंड के किसी लोकसभा सीट से क्षत्रिय को टिकट नहीं देने से क्षत्रिय समाज में नाराजगी देखी जा रही है. उन्होंने इससे राष्ट्रीय नेताओं को अवगत कराने का काम किया है.
भाजपा नेता प्रभात सिंह ने कहा है कि पहले से धनबाद और चतरा लोकसभा सीट क्षत्रिय नेताओं के पास थी. इन दोनों सीटों पर गैर क्षत्रिय प्रत्याशी देने से क्षत्रिय समाज नाखुश दिख रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी अगर अन्य लोगों को ध्यान में रख कर टिकट का बटवारा कर रही है, तो क्षत्रिय समाज को भी साथ लेकर चलना बेहतर होता. झारखंड में क्षत्रिय समाज की संख्या सात प्रतिशत है.
उन्होंने कहा कि इसपर राष्ट्रीय नेताओं को एक बार जरूर सोचना चाहिए. प्रभात सिंह ने कहा कि यह पार्टी हित में ही होगा. प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं. पार्टी की बेहतरी के लिए सोचना उनका फर्ज है. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को इसे ध्यान में रखते हुए टिकट बटवारे पर एक बार पुनर्विचार करना चाहिए. इससे पार्टी को झारखंड में मजबूती मिलेगी.
उन्होंने कहा कि पार्टी झारखंड में काफी मजबूत है. चुनाव में वह और उनके साथी जान लड़ा देंगे. एनडीए का प्रदर्शन काफी बेहतर होगा. पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता एकजुट हैं. इसका असर चुनाव में साफ दिखेगा. मगर अफसोस की बात तो यह है कि पार्टी के किसी क्षत्रिय नेता ने पार्टी की इस भूल से शीर्ष नेताओं को अवगत कराने का काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि पार्टी का सच्चा सिपाही वही है जो पार्टी की भूल से शीर्ष नेताओं को अवगत कराने का काम करे.
ये भी पढ़ेंः
चतरा में पहली बार स्थानीय को मिला टिकट, भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर